आज विहिप संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी, महाकुंभ में परखेंगे मौनी अमावस्या की तैयारी
- महाकुम्भ के सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिर प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

महाकुम्भ के सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिर प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे। 27 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह और एक फरवरी को उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का भी आगमन होना है। दोनों विशिष्टजनों के दौरे के संबंध में भी चर्चा होगी।
एक सप्ताह में यह तीसरा अवसर होगा जब मुख्यमंत्री महाकुम्भ क्षेत्र में आएंगे। इससे पहले रविवार को उनका आगमन हुआ था और बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक में शामिल होने के बाद संगम स्नान भी किया था। लखनऊ से मुख्यमंत्री का मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम जारी हो गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तकरीबन पांच घंटे तक महाकुम्भ में रहेंगे। 11:30 बजे डीपीएस अरैल स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। 12 बजे अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा के 5 शिविर में पहुंचेंगे। 101:25 बजे कल्याण सेवा आश्रम के शिविर जाएंगे। दो बजे अरैल में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन बजे सेक्टर 18 स्थित विहिप के शिविर में संत सम्मेलन में पहुंचेंगे। 04:25 बजे लखनऊ रवाना होंगे।
सीएम योगी मौनी अमावस्या के स्नान पर्व की तैयारियों देखने आ रहे हैं। मौनी अमावस्या पर 08-10 करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की संभावना है। इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के स्नान की समुचित व्यवस्था के साथ ही साफ सफाई आदि बिन्दुओं पर फोकस है।
27 जनवरी को आएंगे योग गुरु रामदेव
योग गुरु स्वामी रामदेव 27 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। वे सेक्टर नौ स्थित श्री गुरु काष्र्णि के शिविर में 27 से आयोजित होने वाले चार दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में शामिल होंगे। शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह पांच से लेकर 7:30 बजे तक किया जाएगा।