यूपी में 45 हजार युवकों को मिलेगा रोजगार, स्ट्रीट वेंडर्स और टैक्सी ड्राइवरों को भी दी ट्रेनिंग
महाकुंभ 2025 देश-विदेश से आने वाले सनातन धर्मियों की आस्था का केंद्र होगा। साथ ही प्रयागराज के लगभग 45 हजार युवाओं को यहां रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पर्यटन की दृष्टि से जिले में किए जा रहे काम, इस बार युवाओं के लिए बहुत ही खास होंगे।
महाकुंभ 2025 देश-विदेश से आने वाले सनातन धर्मियों की आस्था का केंद्र होगा। साथ ही प्रयागराज के लगभग 45 हजार युवाओं को यहां रोजगार के अवसर भी मिलेंगे। पर्यटन की दृष्टि से जिले में किए जा रहे काम, इस बार युवाओं के लिए बहुत ही खास होंगे। 16 नवंबर 2022 को प्रदेश की नई पर्यटन नीति-2022 को मंजूरी मिलने के बाद पर्यटन क्षेत्र के विकास का नक्शा बदलना शुरू हुआ। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह का कहना है कि प्रयागराज महाकुम्भ में पर्यटकों से प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से संपर्क में आने वाले सभी सेवा प्रदाताओं को प्रशिक्षित करने का अभियान शुरू किया गया है।
नाविकों, टूर गाइड, स्ट्रीट वेंडर्स और स्ट्रीट वेंडर्स जैसे सेवा प्रदाताओं को कौशल विकास और मैनेजमेंट की ट्रेनिंग दी जा रही है। नाविकों की आय बढ़ाने और क्षमताओं का विकास कर योगी सरकार उन्हें नई भूमिका दे रही है। पर्यटन विभाग 2000 नाविकों को इसका प्रशिक्षण दे रहा है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अपराजिता सिंह बताती हैं कि पर्यटन विभाग ने मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंधन संस्थान और एक अन्य संस्था के साथ एक एमओयू साइन किया है, जिसके अंतर्गत यह ट्रेनिंग चल रही है। जिसमें अभी तक 300 नाविकों को कौशल विकास की ट्रेनिंग दी जा चुकी है।
बुनियादी संरचना के विकास के साथ यहां सेवा प्रदान करने सेवा प्रदाताओं को भी स्मार्ट बनाना होगा। पर्यटन विभाग ने इसी को देखते हुए प्रयागराज में एक टूर गाइड को स्किल डेवलेपमेंट और मैनेजमेंट की ट्रेनिंग प्रदान कर रहा है। मान्यवर कांशीराम पर्यटन प्रबंध संस्थान लखनऊ के असिस्टेंट प्रोफेसर प्रखर तिवारी की अगुवाई में यह ट्रेनिंग चल रही है। प्रखर तिवारी बताते हैं कि अब तक यहां दूर गाइड के सात बैच की ट्रेनिंग पूरी हो चुकी है, जिसमें 420 टूर गाइड प्रशिक्षित होकर सेवाएं देने को तैयार हैं।
स्ट्रीट वेंडर्स और टैक्सी ड्राइवर को भी दी जा रही है ट्रेनिंग
पर्यटकों को गुणवत्तापूर्ण सेवाओं की डिलीवरी देने के लिए पर्यटन सेक्टर में प्रशिक्षित जनशक्ति पूल का निर्माण करना बड़ी आवश्यकता है। क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी का कहना है कि महाकुम्भ से पहले पर्यटन क्षेत्र से जुड़े सभी सेवा प्रदाताओं और जनशक्ति को कुशल बनाने के लिए टूर गाइड और नाविकों के साथ साथ अब शहर के स्ट्रीट वेंडर्स और टैक्सी ड्राइवर्स को भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रयागराज में 600 पटरी दुकानदार और 600 टैक्सी ड्राइवरों को इसका प्रशिक्षण दिया जाना है। अब तक तक 250 स्ट्रीट वेंडर्स और 120 टैक्सी ड्राइवर्स को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। साथ ही तमाम लोग जो इस अवसर पर रोजगार करेंगे, उन्हें भी कहीं न कहीं रोजगार मिलेगा। अनुमान है कि 45 हजार से अधिक युवकों को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।