UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Tent City with 2200 for Indian and Foreigner Guests महाकुंभ में आएंगे देश-विदेश से मेहमान, 2200 कॉटेज की बन रही टेंट सिटी, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Prayagraj Mahakumbh 2025 Tent City with 2200 for Indian and Foreigner Guests

महाकुंभ में आएंगे देश-विदेश से मेहमान, 2200 कॉटेज की बन रही टेंट सिटी

महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले विशिष्ट और अतिविशिष्ट मेहमानों के ठहरने का प्रबंध किया गया है। मेला क्षेत्र में इनकी सुविधा के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, वरिष्ठ संवाददाता, प्रयागराजThu, 26 Dec 2024 02:21 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में आएंगे देश-विदेश से मेहमान, 2200 कॉटेज की बन रही टेंट सिटी

महाकुम्भ में देश-विदेश से आने वाले विशिष्ट और अतिविशिष्ट मेहमानों के ठहरने का प्रबंध किया गया है। मेला क्षेत्र में इनकी सुविधा के लिए 24 घंटे का कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। प्रोटोकॉल के लिए अब तक शासन तीन अपर जिलाधिकारी, तीन उप जिलाधिकारी, तीन नायब तहसीलदार व चार लेखपाल तैनात किए गए है। इसके साथ ही, सभी 25 सेक्टरों मे डिप्टी कलेक्टर स्तर के अधिकारी सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में तैनात हैं, जो अपने अपने सेक्टर मे प्रोटोकाल की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।

विभागीय कैंप में रुकेंगे अधिकारी मेला क्षेत्र में केंद्र सरकार के कुल 15 विभागों की ओर से अपने कैम्प निर्मित किए गए हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों के लिए उनके आगमन पर अवस्थान के लिए कॉटेज की व्यवस्था की गई है। । इसी तरह, मेला क्षेत्र में उत्तर प्रदेश सरकार के कुल 21 विभागों की ओर से अपने कैम्प निर्मित किए हैं, जिनमें विभागीय अधिकारियों के लिए उनके आगमन पर अवस्थान के लिए कॉटेज की व्यवस्था की गई है। इसके अतिरिक्त, जिला प्रशासन प्रयागराज के अधीन उपलब्ध 21 अतिथि गृहों में कुल 314 कक्ष वीआईपी वीवीआईपी के अवस्थान के लिए कक्षों की व्यवस्था की गई है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ की अधूरी तैयारियों पर भड़के अखिलेश यादव, बीजेपी सरकार को दी सलाह

2200 कॉटेज की बन रही है टेंट सिटी
मेहमानों के लिए प्रोटोकॉल व्यवस्था के तहत 50 टूरिस्ट गाइड व अन्य सहायक स्टाफ की तैनाती भी की जा रही है। पांच स्थानों पर 250 टेंट की क्षमता के सर्किट हाउस की व्यवस्था की गई है। पर्यटन विभाग के निर्देशन में 110 कॉटेज की टेंट सिटी व सेवा प्रदाताओं के माध्यम से 2200 कॉटेज की टेंट सिटी विकसित की जा रही है, जिसकी बुकिंग प्रयागराज मेला प्राधिकरण की वेबसाइट के माध्यम से हो सकती है। इसके अतिरिक्त, स्नान के लिए घाट तैयार करने के अलावा नदी में जेटी व मोटर वोट की सुविधा उपलब्ध कराई