Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचे योगी, संगम के आकाश में दिखा समुद्र मंथन का अद्भुत दृश्य UP Prayagraj Mahakumbh 2025 LIVE Updates CM Yogi Adityanath Mauni Amavasya Shahi Snan Drone Show - uttar-pradesh news
Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचे योगी, संगम के आकाश में दिखा समुद्र मंथन का अद्भुत दृश्य

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचे योगी, संगम के आकाश में दिखा समुद्र मंथन का अद्भुत दृश्य

Mahakumbh 2025: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ पहुंचे, जहां मेले में व्यवस्थाओं को देखा। वहीं दूसरे दिन भी महाकुंभ के आसमान में ड्रोन ने चित्रों का वर्णन किया। ड्रोन से आसमान में समुद्र मंथन का अद्भुत नजारा दिखाया गया। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में पहुंचे योगी, संगम के आकाश में दिखा समुद्र मंथन का अद्भुत दृश्य

समुद्र मंथन का द़श्य

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Sat, 25 Jan 2025 11:14 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ मेले को एकता का संदेश देने वाला तथा देश और दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताते हुए कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष की तरह है। सीएम योगी आदित्यनाथ शनिवार को प्रयागराज दौरे पर थे। सीएम योगी संत सम्मेलन में भी हिस्सा लेने पहुंचे थे। इसके अलावा शनिवार की शाम को दूसरे दिन भी आसमान में ड्रोन से समुद्र मंथन जैसे अद्भुत दृश्य दिखाए गए। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

25 Jan 2025, 11:13:47 PM IST

महाकुंभ के आकाश में दिखा समुद्र मंथन का अद्भुत दृश्य

महाकुम्भ मेला क्षेत्र में लगातार दूसरे दिन भी भव्य ड्रोन शो की धूम रही। देश में ही बने 2,500 ड्रोन के माध्यम से शनिवार शाम ‘राष्ट्रीय पर्यटन दिवस’ की शुभकामनाएं दी गई। इस विशेष प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। यह जानकारी प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री ने दी। उन्होंने बताया कि प्रयागराज संगम तट के आसमान में एक बार फिर ड्रोन ने रोशनी बिखेरते हुए दिव्य और भव्य प्रदर्शन किया। आकाश में समुद्र मंथन की गाथा का अनूठा चित्रण किया। ड्रोन के माध्यम से संस्कृति, अध्यात्म और तकनीक का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला।

25 Jan 2025, 07:39:40 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: स्पाइसजेट एक फरवरी से चेन्नई-प्रयागराज के बीच उड़ान संपर्क बढ़ाएगी

घरेलू एयरलाइन स्पाइसजेट ने शनिवार को कहा कि वह प्रयागराज-चेन्नई और प्रयागराज-हैदराबाद के बीच सीधी उड़ान संपर्क शुरू करेगी। कंपनी ने कहा कि महाकुंभ उत्सव में भाग लेने के इच्छुक यात्रियों की सेवा करने के लिए यह फैसला लिया गया। चेन्नई और हैदराबाद से प्रयागराज के लिए विशेष उड़ानें एक से 27 फरवरी तक संचालित की जाएंगी। प्रयागराज के लिए गुवाहाटी से ऐसी ही सेवाएं 11 से 28 फरवरी तक चलाई जाएंगी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि एयरलाइन दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद, जयपुर और बेंगलुरु से और अधिक उड़ानें जोड़कर प्रयागराज के लिए अपनी दैनिक सेवाओं को भी बढ़ाएगी।

25 Jan 2025, 06:59:54 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में राम टैटू बनवाकर पहुंचे रामनामी श्रद्धालु

महाकुंभ के दौरान पवित्र संगम में डुबकी लगाने के लिए देशभर से आए करोड़ों साधु-संतों और विभिन्न संप्रदायों और परंपराओं के अनुयायियों में छत्तीसगढ़ के रामनामी संप्रदाय के श्रद्धालु भी शामिल हैं। पूरे शरीर पर ‘राम’ टैटू बनवाए, सफेद वस्त्र पहने और मोर पंख से बने मुकुट पहने ये श्रद्धालु संगम तट पर भक्तिमय भजन गाते हैं और आस्था के इस महापर्व में खुद को डुबोने के लिए आतुर रहते हैं।

25 Jan 2025, 06:15:00 PM IST

सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष, इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं : सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को महाकुंभ मेले को एकता का संदेश देने वाला तथा देश और दुनिया का सबसे बड़ा आयोजन बताया। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म एक विराट वट वृक्ष है और इसकी तुलना किसी झाड़ और झंखाड़ से नहीं होनी चाहिए। प्रयागराज दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने शनिवार को अखिल भारतीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा द्वारा आयोजित संत-सम्मेलन में हिस्सा लिया। योगी ने कहा, 'दुनिया के अंदर अन्य संप्रदाय हो सकते हैं, उपासना विधि हो सकती है, लेकिन धर्म तो एक ही है और वह है सनातन धर्म। यही मानव धर्म है। भारत में जितनी भी उपासना विधियां हैं वह अलग पंथ और संप्रदाय से भले ही जुड़ी हों, लेकिन निष्ठा और आस्था सब की सनातन धर्म से जुड़ी हुई है। सबका उद्देश्य तो एक ही है।

एक क्लिक में पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 05:52:45 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 5 फरवरी को महाकुंभ जाएंगे कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय 5 फरवरी को प्रयागराज जाएंगे। यहां वह महाकुंभ में संगम पर डुबकी लगाएंगे। उनके साथ अन्य कई कांग्रेस नेता इस अवसर पर उपस्थित होंगे। यह यात्रा आस्था और श्रद्धा के प्रतीक के रूप में आयोजित की जाएगी।

25 Jan 2025, 05:44:59 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: शंकराचार्य ने सीएम योगी का दक्षिण रीति से किया स्वागत

शंकराचार्य की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दक्षिण रीति से स्वागत किया गया और उन्हें कुंभ के स्वरूप के रूप में नारियल भेंट किया गया। वहीं, मुख्यमंत्री ने भी शंकराचार्य को शॉल ओढ़ाकर और फल भेंटकर उनका अभिनंदन किया। श्रृंगेरी पीठ के शंकराचार्य श्री श्री विधुशेखर भारती जी महाराज से भेंट के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, “लंबे अंतराल के बाद दक्षिण की श्रृंगेरी पीठ का महाकुंभ के महाआयोजन में आगमन हो रहा है। इससे महाकुंभ की शोभा और अधिक बढ़ गई है।”

25 Jan 2025, 04:45:29 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: योगी ने श्रृंगेरी शंकराचार्य भारती तीर्थ जी महाराज से की मुलाकात

25 Jan 2025, 04:01:53 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: कुशीनगर के साधु-सन्यासी भी लगाएंगे प्रयागराज कुंभ में डुबकी

कुशीनगर के पडरौना शहरी क्षेत्र के मंदिरों के पुजारी व साधु-सन्यासी भी प्रयागराज में कुंभ में डुबकी लगाएंगे। उन्हें यहां से प्रयागराज ले जाने का निर्णय नगरपालिका अध्यक्ष ने लिया है। 27 जनवरी की सुबह पडरौना से करीब 100 पुजारी, साधु-सन्यासी को लेकर बसें रवाना होंगी। उनके साथ ही नगरपालिका अध्यक्ष भी जाएंगे।

25 Jan 2025, 03:06:22 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: रूस और यूक्रेन समेत कई देशों के राजनयिक संगम में लगाएंगे डुबकी

विश्व के सबसे बड़े अध्यात्मिक समागम प्रयागराज महाकुंभ में 73 देशों के राजनयिक पहली बार यहां संगम में स्नान करने आ रहे हैं जिसमें युद्ध में उलझे रूस और यूक्रेन के राजदूत भी शामिल हैं। मेलाधिकारी विजय किरण आनंद ने यह पुष्टि की है कि एक फरवरी को 73 देशों से राजनयिक महाकुंभ का महात्म्य देखने आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने प्रदेश के मुख्य सचिव को इसके लिए पत्र भी लिखा है।

25 Jan 2025, 02:27:53 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से लौट रहे नायब रिसालदार की कार डंपर से टकराई

महाकुंभ से वापस लौट रहे नायब रिसालदार की कार शनिवार सुबह वाराणसी में सड़क किनारे खड़े डंपर से टकरा गई। इस हादसे में नायब रिसालदार और उनकी बेटी समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।

यहां पढ़े पूरी खबर: डंपर से टकराई नायब रिसालदार की कार, तीन की मौत

25 Jan 2025, 02:00:16 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: वीआर मूवी में करें महाकुम्भ के दर्शन

महाकुम्भ 2025 की थीम, 'भव्य, दिव्य और डिजिटल कुम्भ' की झलक मेला क्षेत्र के सेक्टर- 9 में स्थित दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान के शिविर में भी देखने को मिल रही हैं। संस्थान ने अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में पौराणिक कथाओं और महाकुम्भ के महत्व को दर्शाती 15 मिनट की एक 3डी वर्चुअल रियलिटी (वीआर) मूवी डिजाइन की है।

संस्थान की प्रवक्ता साध्वी तपेश्वरी भारती ने बताया कि सैलानी वर्चुअल रियलिटी (वीआर) बूथ में हेड-सेट पहनकर विज्ञान की बिग बैंग की घटना से लेकर आधुनिक समाज तक के सफर को कुम्भ के परिप्रेक्ष्य में समझ सकते है। 150 रुपये का टिकट तय किया गया है।

25 Jan 2025, 01:43:11 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: मौनी अमावस्या पर महाकुंभ से 10 बस अड्डे और आठ रेलवे स्टेशन से जाएंगे श्रद्धालु, ऐसे रहेगी व्यवस्था

मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर आने वाली भीड़ को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे और रोडवेज ने व्यापक इंतजाम किए हैं। श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए सूबेदारगंज स्थित आरपीएफ परेड मैदान में दसवां अस्थायी बस अड्डा बनाया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 01:32:28 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: एडीजी जोन-डीआईजी कुम्भ ने संभाली कमान, मेला क्षेत्र में किया डायवर्जन

मेला में शुक्रवार को अत्यधिक भीड़ की वजह से एडीजी जोन भानु भास्कर व डीआईजी कुम्भ वैभव कृष्ण तक को यातायात व्यवस्था संभालनी पड़ी। पुलिस व अर्द्धसैनिक बलों के आलाधिकारी लोगों को यातायात व्यवस्था में सहयोग करने की अपील करते रहे। भीड़ नियंत्रण व सुगम आवागमन के लिए महत्वपूर्ण मार्गों व पांटून पुलों पर रूट डायवर्जन तक करना पड़ा। मेला क्षेत्र में एकल रूट व्यवस्था कर आवागमन करना पड़ा।

25 Jan 2025, 01:16:32 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: सीएम योगी पहुंचे प्रयागराज, महाकुंभ में साधु-संतों से की मुलाकात

सीएम योगी आदित्यनाथ आज प्रयागराज दौरे पर हैं। सीएम योगी अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा के शिविर में पहुंचे। इस दौरान महाकुंभ पहुंचकर सीएम योगी ने पहले साधु-संतों से मुलाकात की। यहां से सीएम कल्याण सेवा आश्रम के शिविर जाएंगे।

25 Jan 2025, 12:56:25 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 73 देशों के राजनयिक महाकुंभ में लगाएंगे डुबकी, करेंगे बड़े हनुमान और अक्षयवट के दर्शन

महाकुम्भ क्षेत्र संपूर्ण विश्व का आध्यात्मिक केंद्र बन गया है। 73 देशों के राजनयिक पहली बार संगम में स्नान करने जा रहे हैं। परस्पर धुर विरोधी माने जाने वाले रूस और यूक्रेन के राजदूत भी इस ऐतिहासिक आयोजन में एकसाथ शामिल होंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 12:46:53 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 29 को अवकाश घोषित करने की मांग

यूपी बैंक इम्प्लाइज यूनियन प्रयागराज इकाई के प्रतिनिधिमंडल जिलामंत्री मदनजी उपाध्याय के नेतृत्व में सहायक जिला प्रबंधक गौरव त्रिपाठी से मिला। 29 जनवरी को होने वाले मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधिमंडल में उपाध्यक्ष एसपी शर्मा, नीरज वर्मा, उप मंत्री सौरभ सिंह, संयुक्त मंत्री मयंक मिश्रा, सहायक मंत्री अंकित कुमार, संजय अग्रवाल, कुलदीप भास्कर रहे।

25 Jan 2025, 12:31:18 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ: कई पीढ़ियों के 'संगम' की साक्षी बन रही त्रिवेणी, बता रहे परम सौभाग्य

इस बार संगम तट पर महाकुम्भ की अलग ही आभा देखने को मिल रही है। 144 वर्ष बाद महाकुम्भ का विशेष संयोग बना है, यही वजह है कि देश-विदेश से लोग खिंचे चले आ रहे हैं। 13 जनवरी को हुए पौष पूर्णिमा के पहले स्थान के पूर्व से श्रद्धालुओं के के संगम आने का जो क्रम शुरू हुआ है, वो लगातार जारी है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 12:07:10 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: साधु-संत भी करेंगे 'मन की बात'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के चर्चित कार्यक्रम मन की बात की तर्ज पर महाकुम्भ में ह्यसाधु कहें मन की बात कार्यक्रम होने जा रहा है। साधु संत धार्मिक और सामाजिक संकल्पों पर अपने मन की बात करेंगे। इसमें गोहत्या पर रोक के साथ दिव्य और भव्य महाकुम्भ के आयोजन के विभिन्न आयाम सम्मिलित हैं।

25 Jan 2025, 11:48:05 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: लखनऊ तक ही चलेगी गोरखपुर-प्रयागराज वंदे भारत, इस तारीख तक नहीं जाएगी संगम नगरी, देखें शेड्यूल

गोरखपुर से प्रयागराज तक चलने वाली गाड़ी संख्या 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस 27 जनवरी से 4 फरवरी तक लखनऊ तक ही चलेगी। मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के स्नान के कारण महाकुंभ में भीड़ रहेगी। इसी कारण ट्रेनों के चलने में बदलाव किया गया है।

पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

25 Jan 2025, 11:31:56 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आज और कल भी होगा ड्रोन शो

उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग की ओर से आयोजित 2,500 ड्रोन का विशाल शो शनिवार और रविवार को भी दिखाया जाएगा। महाकुम्भ क्षेत्र सेक्टर-7 में ड्रोन शो का शुभारंभ शंख ध्वनि के साथ हुआ।

25 Jan 2025, 11:13:54 AM IST

बांग्लादेशी संत ने पीड़ा बयां की

संगम लोअर मार्ग, नागवासुकी चौराहा (पश्चिमी पटरी) सेक्टर 17 स्थित शांति सेवा शिविर में श्रीमद्भागवत कथा के पांचवें दिन शुक्रवार को एक बांग्लादेशी संत ने शामिल होकर देवकीनंदन ठाकुर के समक्ष अपनी पीड़ा व्यक्त की। उन्होंने बताया कि उनके गुरुजी की विधर्मियों ने गोली मारकर हत्या कर दी और उनकी 15 हजार एकड़ जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया गया है।

यह घटना न केवल धर्म के लिए एक गंभीर चुनौती है, बल्कि समाज को जागरूक होने का आह्वान भी है। देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि मानव को केवल अपने पद, प्रतिष्ठा और व्यक्तिगत सुख-सुविधाओं तक सीमित नहीं रहना चाहिए।

25 Jan 2025, 10:56:10 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आज विहिप संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी, महाकुंभ में परखेंगे मौनी अमावस्या की तैयारी

महाकुम्भ के सबसे मुख्य स्नान पर्व मौनी अमावस्या (29 जनवरी) की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को फिर प्रयागराज आएंगे। मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पांच फरवरी के प्रस्तावित दौरे को लेकर की जा रही तैयारियों का भी जायजा लेंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 10:39:22 AM IST

27 जनवरी को आएंगे योग गुरु रामदेव

योग गुरु स्वामी रामदेव 27 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। वे सेक्टर नौ स्थित श्री गुरु काष्र्णि के शिविर में 27 से आयोजित होने वाले चार दिवसीय योग चिकित्सा एवं ध्यान शिविर में शामिल होंगे। शिविर का आयोजन प्रतिदिन सुबह पांच से लेकर 7:30 बजे तक किया जाएगा।

25 Jan 2025, 10:23:25 AM IST

महाकुंभ मेला के रास्ते पर गाड़ियों में लगी भीषण आग, बढ़ती गर्मी के कारण हुआ हादसा

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगने से हादसा हो गया। शनिवार सुबह महाकुंभ मेले की ओर जाने वाली मुख्य सड़क पर दो खड़ी गाड़ियों में आग लग गई। पार्किंग में खड़े वाहनों की गर्मी बढ़ने के कारण आग लगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

25 Jan 2025, 10:22:31 AM IST

आज विहिप के संत सम्मेलन में शामिल होंगे सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को तकरीबन पांच घंटे तक महाकुम्भ में रहेंगे। 11:30 बजे डीपीएस अरैल स्थित हेलीपैड पर उतरेंगे। 12 बजे अखिल भारतवर्षीय अवधूत भेष बारह पंथ-योगी महासभा के 5 शिविर में पहुंचेंगे। 101:25 बजे कल्याण सेवा आश्रम के शिविर जाएंगे। दो बजे अरैल में एक न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे। तीन बजे सेक्टर 18 स्थित विहिप के शिविर में संत सम्मेलन में पहुंचेंगे। 04:25 बजे लखनऊ रवाना होंगे।

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।