Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ में सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान पर्व नहीं होने के बावजूद 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यही कारण है कि पूरे दिन मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह गाड़ियां रोके जाने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी। शनिवार को जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिल उसे देखते हुए रविवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स
18 Jan 2025, 11:26:41 PM IST
निरंजनी अखाड़े में पांच राज्यों के पांच महामंडलेश्वर बने
निरंजनी अखाड़े में शनिवार को पांच राज्यों के पांच महामंडलेश्वर बनाए गए। इस दौरान निरंजनी पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि, आनंद पीठाधीश्वर स्वामी बालकानंद गिरि मौजूद रहे। वेद पाठियों ने मंत्रोच्चार किया और इसके बाद संतों ने चादर ओढ़ाकर कर सभी को समर्थन दिया। महामंडलेश्वर बनने वालों में चंडीगढ़ के स्वामी कृष्णनंद पुरी, ऋषिकेश उत्तराखंड स्वामी आदि योगी पुरी, मुम्बई महाराष्ट्र की स्वामी भगवती पुरी, किशनगंज राजस्थान की साध्वी मीरा गिरी, व वृंदावन के स्वामी आदित्यनंद गिरी शामिल हैं। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के व मनसादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने बताया कि नवनियुक्त महामंडलेश्वर आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा धर्म रक्षा के लिए स्थापित अखाड़ा परंपरा को आगे बढ़ाने में अपना योगदान देंगे। नवनियुक्त महामंडलेश्वरों ने सभी संत महापुरुषों के चरण छूकर आशीर्वाद लिया।
18 Jan 2025, 09:23:29 PM IST
17 जनवरी को 39 लाख श्रद्धालुओं ने किया स्नान
महाकुम्भ में सप्ताह के अंतिम दिन शनिवार को स्नानार्थियों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्नान पर्व नहीं होने के बावजूद 39 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने स्नान किया। यही कारण है कि पूरे दिन मेला क्षेत्र में जाम की स्थिति बनी रही। जगह-जगह गाड़ियां रोके जाने के कारण श्रद्धालुओं को पैदल ही लंबी दूरी तय करनी पड़ी। शनिवार को जिस प्रकार का उत्साह देखने को मिल उसे देखते हुए रविवार को और भीड़ बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन का दावा है कि शाम छह बजे तक 39.42 लाख से अधिक लोगों ने स्नान किया है। इनमें दस लाख से अधिक कल्पवासी भी शामिल हैं। पुण्य की डुबकी लगाने वाले सामान्य श्रद्धालुओं की संख्या 29.42 लाख थी। वहीं 17 जनवरी तक 7.30 करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा पौने आठ करोड़ के करीब पहुंच गया है। शनिवार को सुबह दस बजे तक 9.84, 12 बजे तक 15.01, दो बजे तक 20.83 और चार बजे तक 24.94 श्रद्धालुओं ने स्नान किया। छह बजे संख्या बढ़कर 39.42 लाख हो गई।
18 Jan 2025, 08:24:57 PM IST
अदाणी समूह के साथ मिलकर इस्कॉन लाखों श्रद्धालुओं को परोस रहा भोजन
महाकुम्भ मेले में पहली बार देश के दिग्गज कॉरपोरेट घराने अदाणी समूह का साथ पाकर इस्कॉन उत्साहित है और अब वह पहले की तुलना में कहीं अधिक क्षमता से श्रद्धालुओं को भोजन प्रसाद उपलब्ध करा रहा है। यहां सेक्टर 19 में हर्षवर्धन मार्ग पर स्थित इस्कॉन के शिविर में धार्मिक संगठन के निदेशक (सीएसआर) मधुकांत दास नेबताया कि एक रसोई में एक सत्र में 30 से 35 हजार लोगों का खाना तैयार होता है। एक दिन में तीन सत्रों में कुल मिलाकर एक लाख से अधिक लोगों के लिए खाना तैयार किया जाता है। उन्होंने बताया कि इस्कॉन का भोजन प्रसाद पूरी तरह से संतुलित है जिसमें दाल, छोले या राजमा, सब्जी और रोटी-चावल के साथ ही मीठे में हलवा या बूंदी के लड्डू शामिल हैं। ये भोजन मिट्टी के चूल्हे में लकड़ी और गोबर के कंडों की आग पर तैयार किए जाते हैं जिससे इनका स्वाद लाजवाब है।
18 Jan 2025, 07:54:57 PM IST
महाकुम्भ में सात करोड़ से अधिक रुद्राक्ष से निर्मित 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन के लिए उमड़े भक्त
महाकुम्भ मेले के शिव नगरी में सात करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष से निर्मित 12 ज्योतिर्लिंग विशेष रूप से श्रद्धालुओं को आकर्षित कर रहे हैं। महाकुम्भ के सेक्टर छह में निर्मित प्रत्येक ज्योतिर्लिंग 11 फुट ऊंचा, नौ फुट चौड़ा और सात फुट मोटा है, जिन्हें सात करोड़ 51 लाख रुद्राक्ष की मणियों की माला पहनाई गई है। इन रुद्राक्ष को 10,000 गांवों से पैदल घूम घूमकर भिक्षा में एकत्रित किया गया है। मौनी बाबा ने खुले आकाश में बने इन ज्योतिर्लिंगों के बारे में 'पीटीआई-भाषा' से जानकारी साझा करते हुए बताया, “आतंकवाद के नाश और बांग्लादेशी हिंदुओं की रक्षा की कामना से पूजा अनुष्ठान कर लौह से शिवलिंग को आकार दिया और उन पर रुद्राक्ष की मालाओं को लपेटा गया।”
18 Jan 2025, 06:42:54 PM IST
महाकुम्भ में 22 जनवरी को हो सकती है योगी मंत्रिमंडल की बैठक
प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में 22 जनवरी को मंत्रिमंडल की बैठक हो सकती है। अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी। सरकार के वरिष्ठ अधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सभी मंत्री बैठक में भाग लेंगे। उन्होंने बताया कि इस बैठक में उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े अहम मामलों पर फैसला हो सकता है। सूत्रों ने बताया कि बैठक से पहले मुख्यमंत्री और मंत्री संगम में स्नान भी कर सकते हैं।
18 Jan 2025, 05:54:33 PM IST
महाकुंभ से यूपी की GDP में एक फीसदी से ज्यादा वृद्धि का अनुमान
आर्थिक क्षेत्र से जुड़े विशेषज्ञों का मानना है कि 45 दिन तक चलने वाले महाकुंभ के दौरान होने वाले कारोबार से न सिर्फ रोजगार और मुनाफे में बढ़ोत्तरी होगी बल्कि उत्तर प्रदेश की जीडीपी में एक प्रतिशत या उससे भी ज्यादा की वृद्धि हो सकती है। विशेषज्ञों का यह भी कहना है कि दुनिया भर से आ रहे श्रद्धालुओं द्वारा किए जा रहे खर्च से मांग बढ़ेगी, उत्पादन बढ़ेगा, रोजगार में वृद्धि होगी और छोटे से लेकर बड़े व्यापारियों की जेब में पैसा आएगा। यही नहीं, सरकार को भी इस आयोजन से बड़े पैमाने पर आय होगी, जिसका उपयोग प्रदेश के इंफ्रास्ट्रक्चर में होगा और जीएसटी कलेक्शन में भी भारी उछाल देखने को मिलेगा।
18 Jan 2025, 05:15:43 PM IST
महाकुम्भ में संगम स्नान सौभाग्य: राजनाथ सिंह
महाकुम्भ में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को संगम में डुबकी लगाई। राजनाथ ने संगम में स्नान किया और फिर अक्षयवट, पातालपुरी और बड़े हनुमान जी के दर्शन कर, महाकुम्भ की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। राजनाथ ने कहा कि मैं इसे अपना सौभाग्य मानता हूं कि आज मैंने संगम में स्नान किया। यह भारतीयता का आध्यात्मिक व सांस्कृतिक महापर्व है। किसी पंथ, समुदाय या धर्म के साथ इसे जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। किसी को अगर भारत और भारतीयता को समझना है तो आकर महाकुंभ को देखिए।
18 Jan 2025, 05:11:56 PM IST
महाकुंभ में शामिल होने के लिये प्रयागराज जायेंगे शाह
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह महाकुंभ के दौरान संगम में डुबकी लगाने के लिये प्रयागराज जा सकते हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अमित शाह 28 या 29 जनवरी को प्रयागराज जा सकते हैं। शाह का मानना है कि महाकुंभ हम सभी के जीवन में बड़े सौभाग्य से आया है। यह ऐसा महाकुंभ है, जो 144 साल बाद आया है। इसलिये वह इसमें शामिल होना चाहते हैं। शाह के प्रयागराज दौरे के लेकर तैयारियां चल रही हैं।
18 Jan 2025, 04:01:02 PM IST
महाकुंभ की वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया नए तेवर में दिखीं
महाकुंभ के पहले ही दिन वायरल सुंदरी और सबसे खूबसूरत साध्वी के नाम से मशहूर हो गईं हर्षा रिछारिया फूट-फूट कर रोने के बाद अब नए तेवर में दिखाई दी हैं। हर्षा ने अपने खिलाफ षड्यंत्र करने का आरोप कुछ संतों पर ही लगाया था। अब उन्होंने कहा कि मेरे इरादे पहले से ज्याद मजबूत हो गए हैं। उन्होंने कहा कि जब किस्मत में राजतिलक लिखा होता है तो आप कितने भी साल वनवास काट लें, आपका राज्याभिषेक होगा ही।
पूरी खबर यहां पढ़ें
18 Jan 2025, 03:06:34 PM IST
राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई डुबकी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को महाकुंभ में स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने संगम में डुबकी लगाई। वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उन्होंने स्नान किया। इस दौरान योगी सरकार में मंत्री नंद गोपाल नंदी भी साथ रहे। राजनाथ के पहुंचने से पहले आर्मी ने पूरे किला घाट को अपने कब्जे में ले लिया था। स्निफर डॉग्स और बम स्क्वायड ने जांच की।
18 Jan 2025, 02:09:35 PM IST
ज्ञानवापी पर महाकुम्भ में लगाई गई प्रदर्शनी
ज्ञानवापी मामले को धार देने के लिए मूल मंदिर का मॉडल और छायाचित्रों की प्रदर्शनी आदि महादेव काशी धर्मालय मुक्ति न्यास की ओर से सेक्टर 19 में स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती के शिविर में लगाई गई। शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चार के बीच स्वामी नरेंद्रानंद सरस्वती और पीठाधीश्वर परशुराम सुदर्शन शरण ने उद्घाटन किया। प्रदर्शनी में 65 पैनलों पर छाया चित्र दर्शाया गया है।
18 Jan 2025, 01:50:18 PM IST
मोरारी बापू का प्रवचन आज से
महाकुम्भ में प्रख्यात कथावाचक वाचक मोरारी बापू की कथा शुरू हो रही है। नैनी में स्वामी चिदानंद मुनि के परमार्थ निकेतन आश्रम में उनकी कथा होगी। कथा 18 से 26 जनवरी तक चलेगी।
18 Jan 2025, 01:35:13 PM IST
अंतिम समय में रद्द हुआ सीएम का कार्यक्रम
महाकुम्भ की तैयारियों की समीक्षा के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का शनिवार को प्रस्तावित प्रयागराज आगमन अंतिम समय में रद्द हो गया है। शुक्रवार देर रात सीएम कार्यालय से कार्यक्रम रद्द होने के सूचना आ गई है। इसके पूर्व सीएम कार्यालय से तीन दिन तक प्रयागराज में सूचना आई थी।
18 Jan 2025, 01:01:01 PM IST
महाकुंभ से अयोध्या के लिए स्पेशल ट्रेन, प्रयागराज के इस स्टेशन से सुविधा शुरू, देखें शेड्यूल
महाकुम्भ के यात्रियों की सुविधा के लिए प्रयागराज के फाफामऊ से आयोध्या के लिए सीधी विशेष ट्रेन 04253- 04254 का संचालन शुरू हो गया है। यह ट्रेन प्रतिदिन सुबह 11:15 बजे फाफामऊ से चलेगी और पौने तीन बजे अयोध्या कैंट पहुंचेगी।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 12:45:00 PM IST
श्रीराम का राज्यामिषक करेंगे भगवान बालाजी
तिरुमला तिरुपति देव स्थानम आंध्र प्रदेश से कुम्भनगरी पहुंचीं भगवान तिरुपति बालाजी वेंकटेश्वर की चल प्रतिमा ने शुक्रवार को मां गंगा की आरती की। दो स्वर्ण प्रतिमाओं में से एक बालाजी की प्रतिमा चल है और पद्मावती की अचल है। पुजारियों ने बताया कि शनिवार को बालाजी की प्रतिमा अयोध्या जाएगी, जहां भगवान राम का राज्याभिषेक किया जाएगा। अयोध्या में श्रीराम मंदिर बनने के बाद यह पहला अवसर होगा जब बालाजी की प्रतिमा को लेकर पुजारी अभिषेक करने जाएंगे।
18 Jan 2025, 12:24:51 PM IST
महाकुंभ से भागा नहीं हूं, IIT बाबा का नया वीडियो; कई सवालों के दिए जवाब
आईआईटी बाबा का एक नया वीडियो सामने आया है। इसमें उन्होंने कहा है कि मैं महाकुंभ से भागा नहीं हूं। आईआईटी बाबा ने अपने इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन करके कई सवालों के जवाब दिए हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 12:09:36 PM IST
बड़ा उदासीन अखाड़े में तंगतोड़ा आरंभ
पंचायती अखाड़ा बड़ा उदासीन की छावनी में तंगतोड़ा की प्रक्रिया शुरू हो गई है। शुक्रवार को तीन संन्यासियों को एक लंगोटी में मढ़ी के पास धर्मध्वजा के नीचे बैठाया गया। पूरी रात नदी किनारे बिना कपड़े के बिताई। तीनों संन्यासियों के दादा गुरु रमनदास ने बताया कि सुबह इष्ट देव के सामने अखाड़े की परंपरा निभाने का संकल्प दिलाया जाएगा। उसके बाद पंच परमेश्वर के सामने उनसे अखाड़े के संबंध में प्रश्न पूछे जाएंगे। उसमें पास होने के बाद संन्यास दीक्षा पूरी होगी।
18 Jan 2025, 11:48:33 AM IST
महाकुंभ मेला शिविर से कहीं चले गए आईआईटियन बाबा अभय सिंह, संतों ने बताई नशे से जुड़ी बात
अभय सिंह उर्फ आईआईटियन बाबा महाकुम्भ में जिस शिविर में रह रहे थे, उसे छोड़कर चले गए। कहां गए यह किसी को पता नहीं है। उन्हें खोजते हुए उनके माता-पिता मेला क्षेत्र में पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि वो शिविर छोड़कर जा चुके हैं।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 11:30:23 AM IST
विश्व कल्याण को सुबह से शाम तक सिर के बल उल्टेश्वर बाबा
महाकुम्भ में आए अजब-गजब बाबा में से एक उल्टेश्वर बाबा भी हैं। गाजीपुर से आए यह बाबा महाकुम्भ के संगम लोअर मार्ग के सेक्टर 16 में हठ करके बैठे हैं। सुबह से शाम तक बाबा शीर्षासन की मुद्रा में में ही रहते रहते हैं। कहते हैं कि बाबा ने जगत कल्याण की कामना लेकर शीर्षासन मुद्रा लगाई है और वसंत पंचमी तक इसी मुद्रा में रहेंगे। उल्टेश्वर बाबा ने यह तप 2007 के कुम्भ (उस वक्त अर्धकुम्भ) से प्रारंभ किया था।
18 Jan 2025, 10:56:36 AM IST
Prayagraj Weather: ठंड और ठिठुरन का कहर, छाया रहेगा कोहरा, सर्द हवाएं बढ़ाएंगी गलन
प्रयागराज में चलते महाकुंभ के बीच मौसम में उतार-चढ़ाव के बीच शहर से संगम तक कड़ाके की ठंड जानलेवा बन गई है। शुक्रवार को निकली धूप से राहत तो मिली, लेकिन बर्फीली हवाओं से शहर कांप उठा।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 10:38:48 AM IST
आज आएंगे राजस्थान के मुख्यमंत्री
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शनिवार शाम को महाकुम्भ क्षेत्र में आएंगे। दोपहर दो बजे जयपुर हवाई अड्डे से उनकी बेंग्लुरु की फ्लाइट है। बैंग्लुरु से चलकर रात तकरीबन दस बजे बमरौली हवाई अड्डे पहुंचेंगे। उसके बाद सीधे मेला क्षेत्र के सेक्टर छह स्थित राजस्थान सरकार के पवेलियन पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे। राजस्थान के मुख्यमंत्री रविवार को मेला क्षेत्र का भ्रमण करेंगे और एक बजकर 40 मिनट पर यहां से बमरौली एयरपोर्ट से रवाना होंगे।
18 Jan 2025, 10:22:57 AM IST
महाकुंभ में बम की फर्जी सूचना से हड़कंप, प्रयागराज में धारा 163 लागू, ये रहेगा बैन
प्रयागराज में बम की सूचना से शुक्रवार को खलबली मच गई। अंजान शख्स ने फोन सेक्टर 18 में बम होने की जानकारी दी, पुलिस सक्रिय हुई और छानबीन की गई तो पता चला कि सूचना फर्जी थी। जिले में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (सीआरपीसी) की धारा 163 को 16 जनवरी से 28 फरवरी 2025 तक लागू किया गया है।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 10:03:09 AM IST
महाकुम्भ में मेरी हत्या हो सकती है: नरसिंहानंद
पंचदशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर और गाजियाबाद स्थित डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद गिरि ने शुक्रवार को कानपुर में कहा कि महाकुम्भ में मेरी हत्या भी हो सकती है।
उन्होंने कहा कि 13 जनवरी की रात दो बजे एक जेहादी महाकुम्भ में नाम बदलकर आ गया था। संदेह होने पर पुलिस के हवाले कर दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिमों के महाकुम्भ में प्रवेश करने का विरोध उचित है।
18 Jan 2025, 10:02:25 AM IST
रक्षामंत्री राजनाथ आज आएंगे महाकुंभ, दोपहर में करेंगे गंगा स्नान-पूजन
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह शनिवार को प्रयागराज आएंगे। रक्षामंत्री गंगा स्नान के साथ ही अक्षयवट, पातालपुरी, सरस्वती कूप व हनुमान मंदिर पूजन करेंगे। इसके बाद एक विवाह कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अंदावा जाएंगे। रात प्रयागराज में ठहरेंगे।
यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर
18 Jan 2025, 10:02:31 AM IST
सवा सात करोड़ के पार संगम स्नान करने का आंकड़ा
महाकुम्भ में शुक्रवार शाम छह बजे तक 29 लाख से अधिक लोगों के स्नान करने का अनुमान है। इनमें 10 लाख कल्पवासी भी शामिल हैं। वहीं, 16 जनवरी तक सात करोड़ से अधिक श्रद्धालु स्नान कर चुके थे। इस प्रकार महाकुम्भ में स्नान करने वालों का आंकड़ा सवा सात करोड़ के पार हो गया।
प्रशासन के आंकड़ों की मानें तो शुक्रवार को 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने स्नान किया। इनके अलावा शाम छह बजे तक 19.10 लाख श्रद्धालुओं ने पुण्य की डुबकी लगाई। चार बजे तक 17.81 लाख आस्थावानों ने संगम स्नान किया था।