Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अखाड़ा टूर पैकेज शुरू

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अखाड़ा टूर पैकेज शुरू

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के अगले शाही स्नान मौनी अमावस्या पर्व से पहले भीड़ प्रयागराज पहुंच रही है। सभी अखाड़े और प्रशासन मौनी अमावस्या की तैयारियों में जुटे हैं। इससे पहले रूट भी डायवर्ट किए गए हैं। जानें महाकुंभ से जुड़ी लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में अब तक 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी, अखाड़ा टूर पैकेज शुरू

कुंभ मेले में 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं के पहुंचने का अनुमान है जिससे उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बंपर फायदा होगा

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Fri, 17 Jan 2025 12:03 AM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 : महाकुंभ में भक्तों का जलसैलाब उमड़ रहा है। शाही स्नान के बाद भी भक्तों की भीड़ में कोई कमी नहीं आई है। अगले शाही स्नान की तैयारियों में जुटे साधु-संतों के अलावा भक्तों की भीड़ भी जमा है। संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु 13, 14 और 15 जनवरी को श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में दर्शन-करने पहुंचे। अब तक तकरीबन सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में स्नान किया। साथ ही अखाड़ों के टूर पैकेज का भी ऐलान हुआ है।

16 Jan 2025, 10:25:01 PM IST

11 जनवरी से 16 जनवरी तक बना स्नानार्थियों का रिकॉर्ड

प्रयागराज में अब तक के कुल स्नानार्थियों की संख्या का विश्लेषण करें तो 11 जनवरी से लेकर 16 जनवरी तक अब तक 7 करोड़ से ज्यादा लोग संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। महाकुम्भ से पहले 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो वहीं 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ। इस तरह महाकुम्भ से दो दिन पहले ही एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया। वहीं महाकुम्भ के पहले दिन पौष पूर्णिमा के स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर रिकॉर्ड बनाया तो अगले दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में श्रद्धा के साथ डुबकी लगाई। इस तरह, महाकुम्भ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई। इसके अलावा, 15 जनवरी को महाकुम्भ के तीसरे दिन 40 लाख और 16 जनवरी को शाम 6 बजे तक 30 लाख लोगों ने संगम स्नान किया। इस तरह, स्नानार्थियों की संख्या ने 7 करोड़ की संख्या को पार कर लिया।

16 Jan 2025, 10:24:36 PM IST

महाकुम्भ में देखने को मिल रही विविध संस्कृतियों की झलक

प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं / स्नानार्थियों के जोश और उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया से पवित्र त्रिवेणी में श्रद्धा और आस्था के साथ डुबकी लगाकर पुण्य प्राप्त करने के लिए श्रद्धालु प्रतिदिन लाखों की संख्या में प्रयागराज पहुंच रहे हैं। गुरुवार को ही शाम 6 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार 30 लाख से ज्यादा लोगों ने त्रिवेणी संगम में स्नान कर लिया। इसमें 10 लाख कल्पवासियों के साथ-साथ देश विदेश से आए श्रद्धालु एवं साधु-संत शामिल रहे। पूरे महाकुम्भ मेला क्षेत्र में भक्तों का तांता लगा रहा। देश के विभिन्न प्रान्तों से आए स्नानार्थियों, श्रद्धालुओं और विश्व के अनेक देशों से आए श्रद्धालुओं ने पवित्र संगम में स्नान किया। पूरे देश की विविध संस्कृतियों की झलक महाकुम्भनगर में देखने को मिल रही है।

16 Jan 2025, 07:17:47 PM IST

प्रयागराज महाकुंभ में संचालित हो रही एक जोड़ी बस

प्रयागराज महाकुंभ के लिए कासगंज डिपो के द्वारा एक जोड़ी बस संचालित गई हैं। इन बसों में अभी लोड फैक्टर 55 प्रतिशत के करीब है। प्रयागराज के लिए 21 व 22 जनवरी को कासगंज से 44 बसों का बेड़ा भी भेजा जाएगा।

16 Jan 2025, 06:09:52 PM IST

मौनी अमावस्या पर विशेष स्नान की तैयारियां तेज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ में पौष पूर्णिमा और मकर संक्रांति पर सकुशल ‘स्नान’ संपन्न होने के बाद अब 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर्व पर होने वाले ‘अमृत स्नान’ की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। प्रदेश के मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक ने बृहस्पतिवार को इस स्नान पर्व की तैयारियों के लिए स्थलीय निरीक्षण किया।

16 Jan 2025, 05:56:01 PM IST

अब तक 6 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ के साथ-साथ देश और विदेश से यहां पहुंचे श्रद्धालु अब राज्य के अन्य धार्मिक स्थलों की ओर रुख कर रहे हैं। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। संगम में स्नान के बाद श्रद्धालु 13, 14 और 15 जनवरी को श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में दर्शन-करने पहुंचे। अब तक तकरीबन सात करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने महाकुम्भ में स्नान किया।

16 Jan 2025, 05:12:00 PM IST

हस्तशिल्पियों के लिए महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा महाकुम्भ

त्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुम्भ मेला राज्य के हस्तशिल्पियों के लिए एक महत्वपूर्ण मंच साबित हो रहा है। मेला क्षेत्र के लगभग छह हजार वर्ग मीटर में लगाई गई ‘एक जिला, एक उत्पाद’ (ओडीओपी) प्रदर्शनी में कालीन, जरी-जरदोजी का काम, फिरोजाबाद के कांच के खिलौने और वाराणसी के लकड़ी के खिलौने समेत कई बेहतरीन हस्तशिल्प प्रदर्शित किए जा रहे हैं।

16 Jan 2025, 05:05:10 PM IST

ताज से महाकुम्भ तक भक्ति में मिठास भरता आगरा का पेठा

त्तर प्रदेश के आगरा का विश्व प्रसिद्ध पेठा अब प्रयागराज के महाकुम्भ में भी मिठास भर रहा है। आगरा से 501 किलोग्राम पेठा महाकुम्भ भेजा गया है, जहां इसे लाखों श्रद्धालुओं को प्रसाद के रूप में वितरित किया जाएगा। एक बयान में यह जानकारी दी गयी। बयान के मुताबिक, आमतौर पर पेठे की केवल एक या दो किस्मों की ही मांग होती है लेकिन महाकुम्भ के लिए 21 जायकों की एक प्रभावशाली श्रृंखला विशेष रूप से तैयार की गई है। इन किस्मों में पान पेठा, केसर पेठा और सफेद पेठा जैसे पसंदीदा पेटा शामिल हैं, साथ ही बर्फी पेठा, बटर बर्फी पेठा, चॉकलेट, संतरा और स्ट्रॉबेरी जैसे अनोखे जायके भी शामिल हैं।

16 Jan 2025, 04:30:02 PM IST

“राम मंदिर आंदोलन” विषय पर संगोष्ठी को संबोधित करेंगे न्यायमूर्ति शेखर यादव

मेला क्षेत्र के सेक्टर छह में स्थित नेत्र कुंभ शिविर में 22 जनवरी को “राम मंदिर आंदोलन और गोरक्षपीठ” विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है जिसके मुख्य वक्ताओं में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव शामिल हैं। कार्यक्रम संयोजक शशि प्रकाश सिंह के मुताबिक, ब्लॉसम इंडिया फाउंडेशन और भारत विकास परिषद की ओर से आयोजित इस संगोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के संरक्षक बड़े दिनेश जी, आरएसएस के वरिष्ठ प्रचारक अशोक बेरी और इलाहाबाद उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति शेखर यादव मुख्य वक्ता हैं।

16 Jan 2025, 04:01:41 PM IST

महाकुंभ में विदेशियों की बड़ी तादाद पर कैलाश खेर बोले, ‘‘उनके लिए मुक्ति का धाम है भारत’’

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में जारी महाकुंभ मेले में विदेशियों के बड़ी तादाद में शामिल होने पर मशहूर गायक कैलाश खेर ने बृहस्पतिवार को कहा कि इन लोगों के लिए भारत सांसारिक बंधनों से मुक्ति का धाम है। खेर ने इंदौर में संवाददाताओं से कहा, ‘‘विदेशियों के लिए भारत (सांसारिक बंधनों से) मुक्ति का धाम है। विदेशियों ने खूब दौलत कमा ली, बड़े-बड़े अविष्कार करके मशीनें भी बना लीं, लेकिन वे जानते हैं कि भारत के अलावा उन्हें कहीं भी मुक्ति और आध्यात्मिक शांति नहीं मिल सकती।’’

16 Jan 2025, 02:10:01 PM IST

महाकुंभ में 10 फरवरी को आएंगी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु, 18 जनवरी को आएंगे रक्षामंत्री राजनाथ सिंह

महाकुम्भ में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 10 फरवरी को आएंगी। रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 18 जनवरी को प्रयागराज आएंगे। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने अपने स्तर पर तैयारियों को तेज कर दिया है। हैलीपैड से लेकर संगम तक सुरक्षा बढ़ाई गई है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 01:44:06 PM IST

महाकुंभ में मकर संक्रांति पर जनसैलाब देख बदला ट्रैफिक प्लान, यहां रहेगा रूट डायवर्जन

महाकुम्भ के दूसरे दिन मकर संक्रांति पर अमृत स्नान में साढ़े तीन करोड़ स्नानार्थियों का जनसैलाब उमड़ने से मेला पुलिस को रणनीति में बदलाव करना पड़ा। श्रद्धालुओं के सुरक्षित प्रवेश व निकासी को लेकर आननफानन में रूट डायवर्जन किया गया।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 01:30:15 PM IST

अग्नि अखाड़े में पंच गुरुओं ने शुरू की ब्रह्मचर्य दीक्षा

महाकुम्भ के अमृत स्नान की शुरुआत के साथ ही अखाड़ों की परंपरा के अनुसार दीक्षा देने का कार्यक्रम शुरू हो गया है। पंच अग्नि अखाड़े के पंच गुरुओं ने ब्रह्मचर्य च दीक्षा देकर दर्जनभर से अधिक संतों को अखाड़े में शामिल किया। इस अखाड़े में प्रत्येक अमृत स्नान के बाद यह दीक्षा दी जाती है।

आदि गुरु शंकराचार्य की परंपरा से चतुर्नाम के ब्रह्मचारी इस अखाड़े में रहते हैं। प्रकाश, स्वरूप, चैतन्य और आनंद, जो एक-एक शंकराचार्य का प्रतिनिधित्व इस अखाड़े में करते हैं। चारों वेदों का अखाड़े में अध्ययन किया जाता है, जिससे वे समाज में जाएं और धर्म का प्रचार प्रसार करें। श्रीशंभू पंच अग्नि अखाड़ा के सचिव संपूर्णानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि इस अखाड़े में लाखों ब्रह्मचारी हैं। जो यहां ब्रह्मचारी की दीक्षा लेने के लिए आएगा, वह पहले अखाड़े की और सनातन धर्म की परंपराओं को समझेगा।

जब अखाड़े के पंचों को लगता है कि वह ब्रह्मचारी बनने के लिए परिपक्व है तो उसे ब्रह्मचारी के रूप में दीक्षित किया जाता है। स्वामी संपूर्णानंद ब्रह्मचारी ने बताया कि सनातन धर्म की व्याख्या और प्रचार करेगा, उसे ब्रह्मचारी बनाएंगे। जो गृहस्थ से दूर हैं, वे यहां आते हैं। यहां बहुत सारे ब्रह्मचारी दीक्षित हुए।

16 Jan 2025, 01:04:31 PM IST

Akhara Walk Tour Package: महाकुंभ में नागा साधुओं का अखाड़ा देखने का मौका, योगी सरकार लेकर आई टूर पैकेज

Naga Sadhu Akhara Walk Tour Package: योगी सरकार महाकुंभ में जुटे नागा साधुओं की रहस्यमयी दुनिया का सैर कराने के लिए कई पैकेज लेकर आई है। इन पैकेज का नाम अखाड़ा वॉक टूर पैकेज दिया गया है। अलग अलग पैकेज के लिए अलग धनराशि निर्धारित की गई है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 12:48:41 PM IST

चिदानंद ने सैनिकों को दी शुभकामना

अरैल स्थित परमार्थ निकेतन शिविर में बुधवार को 77वां आर्मी डे मनाया गया। कई देशों से महाकुम्भ में आए श्रद्धालुओं और परमार्थ निकेतन के ऋषिकुमारों ने स्वामी चिदानंद सरस्वती के सान्नि सान्निध्य में भारतीय सेना के जवानों को शुभकामनाएं दीं। स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि हमारे जवान, वेतन के लिए नहीं वतन के लिए कार्य करते हैं। देश में सुरक्षित वातावरण बनाने में योगदान देते हैं। हमारी सेना असाधारण साहस के साथ अपनी सीमाओं की रक्षा करती है।

16 Jan 2025, 12:33:50 PM IST

संस्कृति प्रदर्शनी 15 फरवरी तक

सनातन संस्था के सेक्टर नौ स्थित शिविर में 15 फरवरी तक सनातन संस्कृति प्रदर्शनी का आयोजन किया जाएगा। संस्था के राष्ट्रीय प्रवक्ता चेतन राजहंस ने बताया कि सनातन धर्म पर सरल भाषा में जानकारी प्रदान करने वाली प्रदर्शनी 12 जनवरी से शुरू हुई है। जनमानस के लिए प्रदर्शनी सुबह नौ से रात नौ बजे तक खुली रहेगी।

16 Jan 2025, 12:21:26 PM IST

महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट बैठक, बड़ा फैसला लेने की तैयारी में यूपी सरकार

महाकुंभ 2025 में देश और विदेश से भक्त जमा हैं। ऐसे में अब जल्द ही यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्रियों के भी महाकुंभ पहुंचने की चर्चा है। सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में महाकुंभ में यूपी सरकार की कैबिनेट बैठक आयोजित की जाएगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 12:05:46 PM IST

संतों की अपील, सभी जगह करें स्नान

मकर संक्रांति अवसर पर संगम पर अत्याधिक श्रद्धालुओं के आने के बाद जहां एक ओर मेला प्रशासन ने अगले अमृत (शाही) स्नान पर जरूरी कदम उठाने का निर्णय लिया है, वहीं अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व प्रमुख संतों ने भी अब इसमें सहयोग देना शुरू कर दिया है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद व मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रविंद्र पुरी ने कहा है कि लोग सुरक्षित स्नान करें। ऐसे में जिसे जिस गंगा घाट पर पर्याप्त जगह मिले वहां स्नान करें। वहीं उन्होंने अखाड़ों से भी यही कहा है कि वो अपने निर्धारित समय में स्नान करें।

उन्होंने कहा कि अब सभी अखाड़ों को सुनिश्चित करना होगा कि वो तय समय में स्नान करें और घाट खाली करें। वहीं जूना अखाड़े के संरक्षक व अखाड़ा परिषद के सचिव महंत हरिगिरि महानिर्वाणी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत यमुनापुरी ने भी श्रद्धालुओं से अपने करीब के घाट पर स्नान के लिए अपील की है।

16 Jan 2025, 11:35:35 AM IST

सुंदरता को लेकर छाईं हर्षा रिछारिया विवादों से घिरीं, ये काम करने पर भड़के संत

मॉडल और एंकर रहीं हर्षा रिछारिया अब साध्वी के रूप में महाकुंभ में छा रही हैं। हालांकि, इसे लेकर अब विवाद भी खड़ा हो गया है। ये विवाद हर्षा के निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान रथ पर बैठने को लेकर हुआ।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 11:00:50 AM IST

भगवान परशुराम की मूर्तियां बांटेंगे

राष्ट्रीय परशुराम परिषद के सेक्टर नौ स्थित शिविर में भगवान परशुराम की 51 फीट की प्रतिमा स्थापित की गई है। जिसका पूजन, वंदन 20 जनवरी को होगा। संस्था के सुनील भराला ने बताया कि इस कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे। स्वामी यतीन्द्रानंद गिरि भी आएंगे। भगवान परशुराम की एक लाख आठ हजार प्रतिमाएं निःशुल्क श्रद्धालुओं को वितरित की जा रही हैं।

16 Jan 2025, 10:41:51 AM IST

महाकुंभ स्पेशल: कुंभ क्षेत्र में अकबर को ईसाई बनाने की हुई थी कोशिश

धर्म परिवर्तन की घटनाएं चर्चा में मुगल बादशाह अकबर के भी ईसाई बनाने की कोशिश का गवाह रहा है। घटना सम्भवतः 1576 की है। कुम्भ गणना के उपलब्ध तथ्यों के मुताबिक वह अर्ध कुम्भ का साल था।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 10:33:03 AM IST

परम धर्म संसद में हिंदू शब्द पर हुई चर्चा

शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की मौजूदगी में शिविर में चल रही परम धर्मसंसद के चौथे दिन हिंदू आचार संहिता के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। धर्म संसद का शुभारंभ जयघोष से हुआ। शंकराचार्य ने कहा कि हिंदू शब्द प्राचीन ही नहीं, वेदों को भी मान्य है।

वेदों के बाद स्मृतियों, पुराणों व तंत्र साहित्य में भी वह परिलक्षित व सभी सनातन वैदिक हिंदू आर्य परमधर्म के मानने वालों के लिए यह धमदिश जारी किया जाता है कि हिंदू शब्द वैदिक है और वेदों से ही व्युत्पन्न हुआ है। इसलिए हिंदू आचार संहिता का पालन करने के प्रस्ताव का समर्थन कर उसे ध्वनिमत से पारित कराया। चर्चा के दौरान हिंदू शब्द को लेकर कमलेश कमल, कमलाकांत त्रिपाठी, गोपाल मणि, दयाशंकर, आशु पांडे, संजय जैन आदि ने अपनी बातें रखी।

16 Jan 2025, 10:15:04 AM IST

महाकुंभ से जुड़ रहे खरबपति, अंबानी-अदाणी से लेकर विदेशी लॉरेन जॉब्स तक ऐसे जुड़ीं

शायद यह महाकुम्भ की आभा का प्रभाव है कि पूरी दुनिया में धन, यश और ऐश्वर्य का पर्याय बने खरबपति भी इससे दूर नहीं रह पा रहे हैं। इन खरबपतियों में कोई यहां आकर पुण्य बंटोर रहा तो कोई संतों- श्रद्धालुओं की सेवा कर अपना जीवन धन्य मान रहा है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

16 Jan 2025, 09:47:27 AM IST

हिंदू जगाओ की अलख जगाएंगे धीरेंद्र शास्त्री

बागेश्वार धाम के पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 जनवरी को महाकुम्भ में पहुंच रहे हैं। उन्होंने एक वीडियो जारी हुआ है जिसमें उन्होंने कहा कि संगम स्नान करने आ रहे हैं। उनका महाकुम्भ तीन दिन कथा करने और संगम में डुबकी लगाने का उद्देश्य हिंदू बचाओ हिन्दुस्तान बचाओ, हिंदू जगाओ, हिन्दुस्तान बचाओ की अलख जगाना है। पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि परमार्थ निकेतन अध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती का न्योता मिला है। संगम के सामने और लेटे हुए हनुमान मंदिर के सामने उनका दरबार लगेगा।

16 Jan 2025, 09:12:47 AM IST

द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती पहुंचे महाकुंभ

द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती बुधवार को प्रयागराज पहुंचे। वे मुंबई से फ्लाइट से एयरपोर्ट पर दोपहर एक बजे उतरे। एयरपोर्ट पर श्रीधरानंद ब्रह्मचारी व ब्रह्मचारी मुकुदानंद की अगुवाई में संत-महात्माओं ने उनका स्वागत किया।

एयरपोर्ट से शंकराचार्य स्वामी मनकामेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां रात विश्राम से पहले उनके शिष्यों ने मंदिर परिसर में आशीर्वाद लिया। 16 जनवरी को मंदिर से सुबह 11 बजे शंकराचार्य की पेशवाई निकलेगी। शंकराचार्य के मीडिया प्रभारी रवि ने बताया कि गुरुवार को सेक्टर-19 स्थित द्वारका शिविर में पहुंचेंगे।

16 Jan 2025, 09:07:59 AM IST

महाकुम्भ में प्रवास को पहुंचे सद्‌गुरु

आध्यात्मिक चितंक सद्गुरु जग्गी वासुदेव बुधवार को महाकुम्भ मेले में पहुंच गए। वह यहां दो दिन प्रवास करेंगे। इससे पहले वर्ष 2000 और 2012 के कुम्भ मेले में भी वह आ चुके हैं। एक चैनल से बातचीत में उन्होंने कहा कि प्रयागराज का महाकुम्भ 'इस ग्रह पर सबसे बड़ा आयोजन' है। उन्होंने कहा कि एक 'भारतीय' होने के नाते, आप महाकुम्भ से कैसे बच सकते हैं?

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।