Hindi NewsUP NewsUP Prayagraj History Sheeter Tortured Given electric Shocks To reveal truth about theft
चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर को लगाया करंट, सच उगलवाने को यातनाएं, आरोपी फरार

चोरी के शक में हिस्ट्रीशीटर को लगाया करंट, सच उगलवाने को यातनाएं, आरोपी फरार

संक्षेप: यूपी के प्रयागराज में यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को चोरी के शक में जमकर पीटा गया। सच उगलवाने के लिए उसे करंट लगाया गया। घटना का वीडियो ने किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

Thu, 2 Oct 2025 01:38 PMSrishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, प्रयागराज
share Share
Follow Us on

यूपी के प्रयागराज में यमुनापार के औद्योगिक क्षेत्र में एक युवक को चोरी के शक में जमकर पीटा गया। सच उगलवाने के लिए उसे करंट लगाया गया। घटना का वीडियो ने किसी ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इस पर पुलिस ने वीडियो में यातनाएं देने वाले तीन युवकों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने बताया कि जिसे करंट लगाया गया वह स्थानीय थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कई मुकदमे दर्ज हैं। अभी घर से फरार है। उसकी तलाश की जा रही है।

डेज मेडिकल तिराहे के पास 29 सितंबर की मध्य रात पिपरांव गांव के रहने वाले लड्डू कोल को रोहित केसरवानी और विशंभरपुर निवासी राहुल प्रजापति समेत अन्य लोगों ने चोरी के शक में पकड़ लिया। उसे दुर्गा पूजा पंडाल ले गए। जहां लड्डू कोल को लोगों ने पीटा। फिर लोगों ने उसको बिजली का तार दिखाकर धमकाया, जब वह बोलने को तैयार न हुआ तो उसे करंट लगाया गया। वहां मौजूद किसी ने वीडियो बना लिया और वायरल कर दिया। इस पर औद्योगिक थाने की पुलिस जागी।

ये भी पढ़ें:संभल में मस्जिद, मदरसा और बारात घर पर चले रहे बुलडोजर, छावनी बना इलाका

एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बताया कि यातनाएं देने के आरोप में तीन लोगों को हिरासत में ले लिया है। चोरी के शक में पकड़े गए युवक को पुलिस को सौंपना चाहिए था। मारना-पीटना और करंट लगाना अपराध है।

ड्रोन के सहारे चोरी का मचा हल्ला

जनरेटर के डायनमो चोरी के शक में पकड़े गए युवक से मारपीट और करंट लगाने की खबर तेजी से वायरल हुई। इसमें बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में ड्रोन के सहारे चोरी करते हुए युवक को पकड़ा गया। एसीपी करछना अरुण कुमार त्रिपाठी ने बयान जारी कर ड्रोन के सहारे चोरी को अफवाह बताया।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |