Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police Recruitment Exam on 23 August Security Increased Many Criminals Cheating Mafia Detained

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर STF अलर्ट, वेस्ट यूपी में कई को उठाया, कई गैंग की तलाश जारी

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ और खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं। शासन और डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के नकल माफिया और इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों की निगरानी तेज कर दी है। वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठTue, 20 Aug 2024 07:50 AM
share Share

यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा को लेकर एसटीएफ और खुफिया एजेंसी अलर्ट हैं। शासन और डीजीपी के आदेश के बाद यूपी के नकल माफिया और इनके गिरोह से जुड़े सदस्यों की निगरानी तेज कर दी है। वेस्ट यूपी में एसटीएफ ने कई लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। थाना पुलिस भी अपने थानाक्षेत्रों में पूर्व में नकल के मामलों में चिह्नित या गिरफ्तार किए आरोपियों को लेकर सत्यापन और कार्रवाई में लगी है।

प्रयास किए जा रहे हैं कि इस बार परीक्षा में कोई बाधा न आए और पेपर लीक कराने वाले गिरोह पर लगाम लगाई जाए। यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा 17 और 18 फरवरी को आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में नकल माफिया ने सेंधमारी की और गुजरात के एक वेयरहाउस से पेपर लीक करा लिया गया। इसके बाद पेपर को मानेसर के एक रिसोर्ट और मध्यप्रदेश के रीवा में एक फार्म हाउस में करीब 1200 अभ्यर्थियों को पढ़ाया गया।

परीक्षा का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पेपर लीक के बाद अभ्यर्थियों ने पूरे प्रदेश में आंदोलन किए और सरकार ने परीक्षा रद कर दी। सरकार ने यूपी एसटीएफ को जांच दी थी। एसटीएफ मेरठ टीम ने पूरे गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 24 आरोपियों की गिरफ्तारी की थी। एसटीएफ की बाकी यूनिट ने कई आरोपियों को पकड़ा था।

ये भी पढ़े:भाइयों का झगड़ा सुलझाने गए सिपाही को मारा चाकू, गंभीर हालत में बरेली में एडमिट

वेस्ट यूपी में कई को उठाया, कई फरार
पिछली बार पेपर लीक कराने में बिहार, दिल्ली-हरियाणा और प्रयागराज समेत मध्यप्रदेश के नकल माफिया शामिल थे। इस बार पेपर की तारीख आने के बाद एसटीएफ ने तमाम नकल माफिया की निगरानी शुरू कर दी है। कुछ तो पहले से जेल में हैं और जो फरार हैं, उनकी तलाश हो रही है। पूर्व में जो सक्रिय नकल माफिया या गिरोह रहे हैं, उनमें से कुछ को एसटीएफ ने पूछताछ को उठाया है।

फुलप्रूफ तरीके से हो रही निगरानी
23 अगस्त से दोबारा यूपी पुलिस आरक्षी भर्ती परीक्षा कराई जा रही है। सरकार और प्रदेश पुलिस के मुखिया की ओर से अलर्ट जारी किया गया है। यूपी एसटीएफ और तमाम खुफिया एजेंसियों को लगाया है, ताकि इस बार नकल माफिया सेंधमारी में कामयाब न हो सकें। पेपर की छपाई से लेकर इन्हें स्टोर करने और परीक्षा केंद्र तक आने की पूरी प्रक्रिया के दौरान सख्त निगरानी की जा रही है। इसके लिए अलग से टीम बनाई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें