Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Police recruitment exam Attempt to cheat Raghavendra caught giving exam in place of Virendra success in Jaunpur

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में सेंघ की कोशिश, फर्जीवाड़ा करते 13 को किया गया गिरफ्तार

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा में शुक्रवार को सेंध लगाने की कोशिश की गई। अलग अलग जिलों में 13 युवकों को पकड़ा गया है। ज्यादातर फर्जीवाड़ा कर दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंचे थे।

Yogesh Yadav लाइव हिन्दुस्तानFri, 30 Aug 2024 01:30 PM
share Share

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के चौथे दिन शुक्रवार को अलग अलग जिलों में 13 युवकों को पकड़ा गया है। सबसे ज्यादा मेरठ में तीन युवक पकड़े गए हैं। पकड़े गए युवकों में ज्यादातर दूसरे के स्थान पर पेपर देने पहुंचे थे। कुछ युवकों ने फर्जी दस्तावेज लगाए थे। जौनपुर के तिलकधारी इंटर कॉलेज में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचे युवक पर गेट पर जांच के दौरान ही पुलिस को शक हो गया। हालांकि उसे परीक्षा देने दिया गया। वह पुलिस की कस्टडी में ही परीक्षा देता रहा। परीक्षा समाप्त होते ही पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। 

जौनपुर में अन्य कॉलेजों के साथ ही तिलकधारी इण्टर कॉलेज पर भी पुलिस भर्ती परीक्षा का आयोजन किया गया था। कॉलेज के ब्लाक बी पर परीक्षा देने पहुंचे एक युवक के एडमिट कार्ड और आधार कार्ड में अंतर दिखाई दिया तो पुलिस को कुछ शक हुआ। गहनता से जांच शुरू हो गई। हिरासत में ही उसे परीक्षा देने की इजाजत भी दे दी गई। इस बीच जांच में पता चला कि असली नाम राघवेन्द्र प्रताप वर्मा है। वह विरेन्द्र कुमार के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था। इसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय पाल शर्मा ने बताया कि इस सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 436/24 धारा 318(4) बीएनएस व धारा 6/7 सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों की रोकथाम) अधि0 2024 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

इन लोगों को पकड़ा गया

जौनपुर में राघवेंद्र के साथ ही मऊ के अभय मद्देशिया को पकड़ा गया है। अभय मद्देशिया के एडमिट कार्ड और आधार में अलग अलग जन्मतिथि थी। सहारनपुर में राजस्थान के जितेन्द्र सिंह को पकड़ा गया है। उसने उम्र कम दिखाने के लिए 10वीं और 12वीं की परीक्षा दोबार देकर फर्जी दस्तावेज तैयार किए थे। सहारनपुर में ही बागपत के प्रभात तोमर और मेरठ के प्रशांत कुमार को पकड़ा गया है। दोनों ने उम्र कम कराने के लिए 10वीं एवं 12वी की परीक्षा 2 बार देकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था। सहारनपुर में ही बुलंदशहर के सतीश को पकड़ा गया है। इसने फर्जी नाम व जन्मतिथि से दुबारा हाई स्कूल व इंटर की परीक्षा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार किया था।

इसी तरह फतेहपुर में औरैया के ऋषि कुमार को पकड़ा गया है। इसने अलग-अलग आधार कार्ड मे भिन्न-भिन्न जन्मतिथि दर्शाते हुए परीक्षा मे सम्मिलित हो रहा था। एटा में आगरा के अतुल भदौरिया को पकड़ा गया है। वह अपने भाई नितिन भदौरिया के स्थान पर परीक्षा देने पहुंचा था।

एटा में ही फिरोजाबाद के अजय कुमार को पकड़ा गया है। अजय कुमार ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर अमित कुमार के नाम से परीक्षा में शामिल होने पहुंचा था। कानपुर में मैनपुरी के प्रदीप सिंह को को गिरफ्तार किया गया है। प्रदीप ने हाईस्कूल की परीक्षा दो अलग अलग नामों और जन्मतिथि से दी थी।

मेरठ में तीन युवकों को पकड़ा गया है। इनमें दो युवक बिजनौर और एक मुरादाबाद का रहने वाला है। तीनों ने उम्र कम कराने के लिए 10वीं की परीक्षा दोबारा देकर फर्जी दस्तावेज तैयार कराए थे। गिरफ्तार युवकों में मुरादाबाद के प्रशान्त कुमार, बिजनौर के रणवीर सिंह और प्रवेंद्र सिंह को पकड़ा गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें