UP Top News Today 04 November 2024: यूपी में नौ सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तारीखों में बदलाव कर दिया गया है। पहले 13 नवंबर को वोटिंग होनी थी। अब 20 नवंबर को उपचुनाव की वोटिंग होंगी। मतगणना पहले की तरह 23 नवंबर को ही होगी। भाजपा और उसकी सहयोगी रालोद ने कार्तिक पूर्णिमा स्नान को देखते हुए चुनाव आयोग से वोटिंग की तारीख बदलने की मांग की थी। माना जा रहा है कि उसी मांग को देखते हुए तारीख में बदलाव का फैसला हुआ है।
आम आदमी पार्टी (आप) के उत्तर प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने सोमवार को कहा कि राज्य विधानसभा की नौ सीट पर होने वाले उपचुनाव में उनकी पार्टी समाजवादी पार्टी (सपा) प्रत्याशियों का समर्थन करेगी। संजय सिंह ने सोमवार को लखनऊ से ‘आप’ की प्रादेशिक सदस्यता अभियान की शुरुआत की।
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को हुई कैबिनेट बैठक में लैड यूज नीति-2024, नई शीरा नीति, नई उच्चतर सेवा नियमावली सहित 27 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगा दी गई। लोकभवन में हुई इस बैठक में तय किया गया कि पशु डॉक्टरों की कमी को दूर करने के लिए डिप्लोमा पाठ्यक्रम चलाए जाएंगे। निजी स्ंस्थान भी चलाए जाएंगे। नई उच्चतर सेवा नियमावली के तहत तय किया गया है कि अब तीन साल की सेवा पर भी शिक्षकों के तबादले हो सकेंगे। अभी तक एक जगह पर 5 साल की सेवा पूरी करने के बाद ही तबादले होते थे।
यूपी में 27764 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की खबरों को बिल्कुल निराधार बताते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए विभाग ने कहा कि 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालयों में विलय करते हुए बंद करने की बात बिल्कुल भ्रामक और निराधार है।
उधर, गाजियाबाद जिला न्यायालय में अधिवक्ताओं पर पुलिस के लाठीचार्ज के विरोध में आज प्रदेश भर के वकील हड़ताल पर हैं। हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने गाजियाबाद के जिला जज के विरुद्ध आपराधिक अवमानना का वाद दाखिल करने, जिला जज और संबंधित पुलिस अधिकारियों की तत्काल प्रभाव से सेवा से बर्खास्तगी तथा घायल वकीलों को अविलम्ब क्षतिपूर्ति राशि देने की मांग की है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई। इसमें 27 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है। लोकभवन में हुई बैठक में नई शीरा नीति, लैंड यूज नीति-2024 संबंधी प्रस्तावों को हरी झंडी मिल है। पशु चिकित्सकों की कमी दूर करने के लिए पशु चिकित्सक के लिए डिप्लोमा पाठ्य क्रम चलाए जाएंगे। निजी संस्थान भी चलाए जाएं। नई उच्चतर सेवा नियमावली मंजूर कर ली गई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: योगी कैबिनेट में 27 अहम फैसले, 3 साल पर शिक्षकों के तबादले,जानें और क्या-क्या
लखनऊ नगर निगम सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए इसी महीने अपने बेड़े में 10 रोबोट शामिल करने जा रहा है। इस मशीन रूपी छोटे वाहन के जरिए कहीं से भी आसानी से बिना धूल उड़े कचरा उठाया जा सकेगा। सड़कों की भी सफाई हो जाएगी। नालों की सफाई में इसका प्रयोग किया जा सकेगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अब बिना धूल उड़े उठेगा कूड़ा, रोबोट करेंगे सड़कों की सफाई
बरेली के माधोबाड़ी मोहल्ले में गली में पटाखे फोड़ने पर रविवार की रात बवाल हो गया। इस दौरान आरोपियों ने पथराव कर दो लोगों को घायल कर दिया। उधर, मोहल्लेवालों ने युवकों को खदेड़ दिया और उनकी स्कूटी तोड़ दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में ले लिया है। मामले में केस दर्ज कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गली में पटाखे फोड़ने पर बरेली में बवाल, चले पत्थर; भीड़ ने स्कूटी तोड़ी
यूपी में 27764 प्राइमरी स्कूलों को बंद करने की खबरों को बिल्कुल निराधार बताते हुए यूपी के बेसिक शिक्षा विभाग ने इस पर स्थिति स्पष्ट की है। सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर अपने ऑफिशियल अकाउंट पर पोस्ट के जरिए विभाग ने कहा कि 27 हजार प्राथमिक विद्यालयों को पास के विद्यालयों में विलय करते हुए बंद करने की बात बिल्कुल भ्रामक और निराधार है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP में 27 हजार स्कूल बंद करने की खबरें झूठी, बेसिक शिक्षा विभाग ने बताया निराधार
महाकुंभ के दौरान मेला क्षेत्र में समुदाय विशेष को खाने-पीने की दुकानें न लगाने देने के बयान पर ऑल इंडिया मुस्लिम जमात और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद आमने-सामने आ गए हैं। दोनों पक्षों ने अपनी-अपनी मांग सामने रख दी है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने पिछले दिनों बयान दिया था कि महाकुम्भ में गैर सनातनियों को खाने पीने की दुकानें नहीं लगाने देंगे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महाकुंभ में दुकान पर अखाड़ा परिषद-मुस्लिम जमात आमने-सामने, दोनों ने रख दी मांग
यूपी के जौनपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक युवक चौथी शादी करने जा रहा था। जब इस बात की भनक तीसरी पत्नी को लगी तो उसने हंगामा खड़ा कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और दूल्हे को हिरासत में लेकर थाने आ गई। दोनों पक्षों के बीच में पुलिस सुलह कराने की पूरी कोशिश की।
पूरी खबर यहां पढ़ें: तीन बीवियों को छोड़ चौथी शादी रचाने पहुंचा दूल्हा
उत्तर प्रदेश के रायबरेली में निकाह के बाद सुहागरात पर दुल्हन से बिस्तर से अचानक गायब हो गई। दूल्हा और उसका रातभर दुल्हन को खोजते रहे। सच्चाई पता चली तो सभी के होश उड़ गए। दरअसल, मोहनगंज थाना क्षेत्र के एक गांव में नवविवाहिता ने घर में रखे जेवरात और एक लाख रुपये की नकदी पार कर दी। नवविवाहिता निकाह सुहागरात की रात ही अपने प्रेमी के साथ भाग निकली।
पूरी खबर यहां पढ़ें: सुहागरात पर गायब हो गई दुल्हन, रातभर खोजता रहा दूल्हा, सच्चाई पर जानकर उड़े होश
पति की प्रताड़ना से तंग आकर एक साल पहले अचानक गायब हुई महिला भाई दूज पर जब गांव पहुंची तो हड़कंप मच गया। क्योंकि उसके अपहरण में उसके दोनों भाई तीन महीने से जेल में बंद हैं। यह जान वह बिलख पड़ी। पुलिस ने महिला को नारी निकेतन भेजने के साथ राहत की सांस ली है, क्योंकि इस मामले में पति हाईकोर्ट पहुंच चुका था, कोर्ट ने पुलिस कमिश्नर को व्यक्तिगत तौर पर तलब भी किया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: जिसके अपहरण में दो भाई जेल में बंद वह बहन दूज पर मिली, गांव में मचा हड़कंप
ललितपुर में आठ प्रदेशों के हजारों निवेशकों का अरबों रुपए लेकर फरार हुई चिटफंड कंपनी एलयूसीसी पर ईडी ने भी अपना शिकंजा कस दिया है। सात दिन पहले इस मामले में ईडी ने भी एफआईआर दर्ज कर ली थी। ईडी उसकी सम्पत्तियां खंगाल रही है। वहीं ललितपुर पुलिस ने कुछ समय पहले ही फरार चल रहे संचालक समीर अग्रवाल पर 50 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अरबों रुपए लेकर फरार एलयूसीसी कम्पनी पर ईडी का भी शिकंजा, संचालक पर 50 हजार इनाम
बरेली के फतेहगंज पश्चिमी के धंतिया गांव में एक शादी समारोह में बालाओं ने डांस किया। डांस कर रही बालाओं पर दबंगों के असलहा से फायरिंग की, उन पर नोट लुटाए। किसी ने कार्यक्रम का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। एक्स पर पोस्ट होने पर अधिकारियों ने पुलिस को कार्रवाई का निर्देश दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डांस के दौरान दबंगई, बालाओं पर लुटाए नोट; फिर करने लगे फायरिंग
मैनपुरी के करहल विधानसभा के उपचुनाव को लेकर सैफई परिवार की बहू और भाजपा नेत्री अपर्णा यादव ने कहां कि करहल में उनका भतीजा चुनाव लड़ रहा है। करहल में चुनाव प्रचार के लिए भाजपा नेतृत्व ने अभी उनसे नहीं कहा है। यदि नेतृत्व कहेगा तो वह करहल में भी पार्टी के लिए प्रचार करने जाएंगी। अपर्णा का बयान ऐसे समय में आया है जब भाजपा और सपा के बीच करहल में कांटे का मुकाबला चल रहा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अपर्णा बोलीं, करहल में लड़ रहा भतीजा,पार्टी कहेगी तो जीजा के लिए करूंगी प्रचार