UP Top News Today: सीएम योगी ने दिल्ली में पीएम मोदी से की मुलाकात, मुंबई-दिल्ली रूटों की ट्रेनें फुल
- सीएम योगी ने रविवार को दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की। बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। उधर, दिवाली के बाद अब लोगों को वापस लौटने की चिंता सता रही है। ट्रेन में सीट के लिए जद्दोजहाद करना पड़ रहा है। दिल्ली और मुंबई रूट की लगभग सभी ट्रेनें फुल हो चुकी हैं।
UP Top News Today 03 November 2024: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की। यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब राज्य सरकार जनवरी में होने वाले महाकुंभ और 13 नवंबर को होने वाले विधानसभा उपचुनाव की तैयारियों में जुटी है।बैठक के एजेंडे के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है। योगी ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जे पी नड्डा से भी मुलाकात की।
वहीं, उत्तर प्रदेश में नौ विधानसभा सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव को भाजपा, विशेषकर मुख्यमंत्री के लिए अग्निपरीक्षा के रूप में देखा जा रहा है, क्योंकि पार्टी को लोकसभा चुनाव में बड़ा झटका लगा था। लोकसभा चुनाव में राज्य में ‘इंडिया’ गठबंधन ने सत्तारूढ़ गठबंधन से ज्यादा सीट पर जीत दर्ज की थी
उधर, उत्सवी माहौल के बाद अब रेलवे स्टेशनों पर लौटने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। दीपोत्सव के बाद रोजगार के सिलसिले में घर के बाहर रहने वालों को ट्रेनों में सीट पाने की चिंता सता रही है। शनिवार को प्रयागराज से भिवानी जाने वाली कालिंदी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में भारी भीड़ रही। यात्री गेट पर खड़े रहे।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
डॉयल 112 के 4 पुलिसवालों ने आजमाया गजब आइडिया, कराने लगे फर्जी काल
मेरठ में ड्यूटी बंक करने, भ्रष्टाचार और वसूली करने के लिए डॉयल-112 के चार पुलिसवालों ने गजब का आइडिया आजमाया। इस आइडिया से उन्होंने कई बार अपनी वाली की भी लेकिन अंत में पकड़े गए। चारों पुलिसवालों को मेरठ के एसएसपी डा. विपिन ताडा ने बुधवार की रात सस्पेंड कर दिया। चारों पर फर्जी कॉल कराकर गलत इवेंट जारी कराने का आरोप था। जांच में आरोप सही मिले, जिसके बाद सभी को निलंबित कर दिया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: डॉयल 112 के 4 पुलिसवालों ने आजमाया गजब आइडिया, कराने लगे फर्जी काल
दहेज के लिए ससुराल वालों ने पार कर दीं हदें, पति को भी नहीं आया पत्नी पर तरस
बहराइच में एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर प्रताड़ना का आरोप लगाया है। महिला का आरोप है कि उसकी इसी वर्ष जुलाई में मुस्लिम रीति रिवाज से हैसियत से अधिक दान दहेज के साथ निकाह हुआ। पति व ससुराल वालों ने पांच लाख नकदी अतिरिक्त दहेज के रूप में मांगी। न दिए जाने पर युवती का मारपीट उत्पीड़न शुरू हो गया। दहेज के लालच में ससुराल वालों ने हदें ही पार कर डालीं। पति को भी उस पर तरस नहीं आया उसने भी प्रताड़ित करना शुरू कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दहेज के लिए ससुराल वालों ने पार कर दीं हदें, पति को भी नहीं आया पत्नी पर तरस
होटल में खाना खाते-खाते भिड़ गए लड़कों के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे-कुर्सियां
बिजनौर के एक होटल में खाना खाते-खाते युवकों के दो गुट किसी बात पर आपस में बुरी तरह भिड़ गए। देखते ही देखते उनके बीच लात-घूंसे और कुर्सियां चलने लगीं। होटल में युद्ध जैसा यह नजारा काफी देर तक चला। लड़कों को लड़ते देख उस वक्त वहां मौजूद अन्य लोगों में भी अफरातफरी मच गई। खुद को बचाने के लिए वे इधर-उधर भागने लगे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होटल में खाना खाते-खाते भिड़ गए लड़कों के दो गुट, जमकर चले लात-घूंसे-कुर्सियां
बंद हो सकते हैं 27,764 प्राइमरी स्कूल? विलय पर मायावती बोलीं-ये उचित नहीं
बसपा प्रमुख मायावती ने यूपी में 27,764 परिषदीय प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों के दूसरे स्कूलों में विलय की तैयारियों पर सवाल उठाया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म 'एक्स' पर शनिवार को एक के बाद एक तीन ट्वीट के जरिए उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बंद हो सकते हैं 27,764 प्राइमरी स्कूल? विलय पर मायावती बोलीं-ये उचित नहीं
लड़की को प्राइवेट पार्ट दिखाने वाले कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ीं, FIR दर्ज
बागपत जिले में लड़की को अपना प्राइवेट पार्टी दिखाने वाले कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ गई हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पहले पार्टी ने जिलाध्यक्ष रहे नेता को बाहर का रास्ता दिखाया अब पुलिस ने उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। आरोपी नेता के खिलाफ पुलिस की जांच शुरू हो गई है। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद यह एफआईआर बडौत कोतवाली पर दर्ज हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लड़की को प्राइवेट पार्ट दिखाने वाले कांग्रेस नेता की मुश्किलें बढ़ीं, FIR दर्ज
होर्डिंग वॉर से यूपी साधने की कोशिश, अब लगे 'मठाधीश बांटेंगे...' के पोस्टर
यूपी में नौ सीटों के लिए हो रहे उपचुनावों के बीच लखनऊ में पोस्टर वॉर छिड़ गया है। राजधानी में रोज नए-नए पोस्टर लग रहे हैं। उपचुनाव अब 'बटेंगे तो कटेंगे' बनाम 'एकजुट रहेंगे तो जीतेगे' पर केंद्रित होता दिख रहा है। इस बीच शनिवार की रात फिर से एक पोस्टर लगा है जिसकी काफी चर्चा हो रही है। इसमें एक बार फिर सीएम योगी के नारे पर पलटवार किया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: होर्डिंग वॉर से यूपी साधने की कोशिश, अब लगे 'मठाधीश बांटेंगे...' के पोस्टर
इस मेले में ‘लॉरेंस’ को नहीं मिला कोई खरीदार, शाहरुख के मिले 85 हजार
यहां बॉलीवुड स्टार नहीं बल्कि गधों की खरीद बिक्री होती है जिनको नायकों-खलनायकों के नाम दिए जाते हैं। हर बार दीवाली के दूसरे दिन लगने वाले इस मेले को गधा मेला कहते हैं। इस बार शाहरुख खान को लोगों ने 85 हजार रुपये तक में खरीदा जबकि लॉरेंस विश्नोई की कीमत सवा लाख तक होने से उसे कोई खरीदार नहीं मिला।
पूरी खबर यहां पढ़ें: इस मेले में ‘लॉरेंस’ को नहीं मिला कोई खरीदार, शाहरुख के मिले 85 हजार
AI से अपने साथ बना ली नाबालिग लड़की की फोटो -वीडियो, ब्लैकमेल करने लगा लड़का
गोरखपुर के गोरखनाथ इलाके की 14 वर्षीय किशोरी की एआई की मदद से फोटो बनाकर महाराष्ट्र का युवक ब्लैक मेल कर रहा है। पीड़िता की मां की तहरीर पर गोरखनाथ थाने में महाराष्ट्र अहमदनगर जालगांव चंद्रदेव नगर निवासी साहिल बालय शेख पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: AI से अपने साथ बना ली नाबालिग लड़की की फोटो -वीडियो, ब्लैकमेल करने लगा लड़का
UP AQI Today: दिवाली के बाद से मेरठ-गाजियाबाद की हवा और जहरीली, जानें एक्यूआई
यूपी के शहरों में दिवाली से ज्यादा खराब हवाएं अब चल रही हैं। हवाओं की मंद रफ्तार से प्रदूषण सतह पर बना हुआ है। कुछ शहरों में सूक्ष्म और धूल कणों की मौजूदगी का अधिकतम स्तर 500 माइक्रोग्राम पर मीटर रिकार्ड किया जा रहा है। यह बेहद बुरी स्थिति है। दीवाली और पड़वा को हुई आतिशबाजी का असर दो दिन बाद भी देखने को मिल रहा है। सभी इलाकों में सतह पर धुंध छाई हुई है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP AQI Today: दिवाली के बाद से मेरठ-गाजियाबाद की हवा और जहरीली, जानें एक्यूआई
अवनीश और मालिनी अवस्थी ने बंदर-भालू गोद लिए, चिड़ियाघर को सौंपा चेक
लखनऊ प्राणी उद्यान में दो नवंबर शनिवार को अपनी पोती अहिल्या और पत्नी के साथ जू घूमने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार पूर्व आईएएस अवनीश अवस्थी ने सिंघ पूंछ बंदर और हिमालयन काले भालू को गोद लिया। इस मौके पर अवनीश अवस्थी और लोक गायिका मालिनी अवस्थी ने नवाब वाजिद अली शाह प्राणि उद्यान निदेशक अदिति शर्मा को 151800 का चेक सौंपा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अवनीश और मालिनी अवस्थी ने बंदर-भालू गोद लिए, चिड़ियाघर को सौंपा चेक