Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 24 september 2024 up weather rain imd alert politics encounter news

UP Top News Today: दशहरा से पहले यूपी की सड़कें होंगी गड्ढामुक्त, ढाबों-रेस्‍टोरेंटों को लेकर CM योगी का सख्‍त आदेश

  • UP Top News Today: आने वाले त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है। उधर, योगी ने खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Sep 2024 04:26 PM
share Share

UP Top News Today 24 september 2024: आने वाले त्योहारों को देखते हुए उत्तर प्रदेश में सड़कों को गड्ढामुक्त बनाने के लिए सीएम योगी ने अफसरों को निर्देश दिया है। दशहरा से पहले 10 अक्टूबर तक विशेष अभियान चलाने को कहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों से यह भी कहा कि जब तक राजमार्ग का निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाए, तब तक 'टोल टैक्स' की वसूली नहीं की जाए। मंगलवार को सीएम योगी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की।

खाने-पीने की चीजों में थूकने, यूरिन मिलाने की घटनाओं के बीच यूपी में ढाबा-रेस्‍तरां को लेकर योगी सरकार ने सख्‍त रुख अपना लिया है। सीएम योगी ने खाने-पीने की चीजों में मिलावट करने वालों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि हर ढाबा और रेस्तरां पर मालिक और संचालकों के नाम लिखे जाएं। कर्मचारी मास्क लगाए और सीसीटीवी भी लगाया जाए। आधिकारियों को मॉनीटरिंग के निर्देश दिए हैं। प्रदेश भर में होटलों, ढाबों, रेस्‍टोरेंट की सघन जांच और वेरि‍फिकेशन कराया जाएगा। 

यूपी पुलिस ने मंगलवार की सुबह-सुबह (भोर में) कुशीनगर में एनकाउंटर कर दिया। इस एनकाउंटर में दो बदमाशों के पैर में गोली लगी है। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया। ये बदमाश चोरी और टप्‍पेबाजी गिरोह के सदस्‍य बताए जा रहे हैं। वैसे यूपी पुलिस आजकल फुल एक्‍शन मोड में है। कल यानी सोमवार को यूपी एसटीएफ और उन्‍नाव पुलिस ने उन्‍नाव में सुल्‍तानपुर डकैती के एक आरोपी अनुज प्रताप सिंह को मार गिराया था तो रात को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस ने गाजीपुर में दो आरपीएफ जवानों को चलती ट्रेन से फेंकने के आरोपी मोहम्‍मद जाहिद को मार गिराया। सोमवार को दो फुल एनकाउंटर के बाद मंगलवार की सुबह-सुबह यूपी पुलिस ने कुशीनगर में दो अपराधियों का ये हाफ एनकाउंटर किया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

 

पूरे UP में हर ढाबा और रेस्तरां वाला लिखे नाम, मास्क लगाए और CCTV हो: योगी सरकार

सीएम योगी ने एक उच्च स्तरीय बैठक में प्रदेश के सभी होटलों/ढाबों/रेस्टोरेंट आदि संबंधित प्रतिष्ठानों की गहन जांच अभियान, सत्यापन आदि के भी निर्देश दिए हैं। साथ ही आम जन की स्वास्थ्य सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए नियमों में आवश्यकतानुसार संशोधन के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि हाल के दिनों में देश के विभिन्न क्षेत्रों में जूस, दाल और रोटी जैसी खान-पान की वस्तुओं में मानव अपशिष्ट/अखाद्य/गंदी चीजों की मिलावट की घटनाएं देखने को मिली हैं। ऐसी घटनाएं वीभत्स हैं और आम आदमी के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डालने वाली हैं। ऐसे कुत्सित प्रयास कतई स्वीकार नहीं किया जा सकते। उत्तर प्रदेश में ऐसी घटनाएं न हों, इसके लिए ठोस प्रबंध किए जाने आवश्यक हैं।

उन्नाव रेप पीड़िता मिली सुरक्षा वापस लेने के लिए केंद्र ने कोर्ट से मांगी इजाजत

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार को मिली सीआरपीएफ की सुरक्षा वापस लेने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी है। इसे लेकर सुप्रीम कोर्ट ने दुष्कर्म पीड़िता और उसके परिवार के सदस्यों से मंगलवार को जवाब मांगा। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का निष्कासित नेता कुलदीप सिंह सेंगर 2017 में उत्तर प्रदेश के उन्नाव इलाके में एक नाबालिग लड़की के अपहरण और उससे दुष्कर्म करने के जुर्म में उम्रकैद की सजा काट रहा है।

राजनीतिक दलों से जुड़े हैं जाली करेंसी गैंग के सदस्‍य, कुशीनगर में था बड़ा रसूख

कुशीनगर पुलिस ने सोमवार को जाली नोट खपाने वाले बड़े गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने जाली नोट खपाने के वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। गैंग के दस सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। उनके कब्जे से 5.62 लाख रुपये के जाली नोट, जाली नोट बदल कर जुटाए गए 1.10 लाख रुपये नकद, नेपाली मुद्रा, 8 लैपटॉप, 26 सिम कार्ड, दस तमंचे, कई फायरशुदा व जिंदा कारतूस, चार सुतली बम और दो लग्जरी गाड़ियां बरामद की गयी हैं।

उन्नाव रेप पीड़िता को अब खतरा नहीं? केंद्र ने सुरक्षा वापसी के लिए मांगी इजाजत

उन्नाव रेप पीड़िता और उसके परिवार को मिली CRPF की सुरक्षा वापस लेने के लिए केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से इजाजत मांगी है। इस सनसनीखेज मामले और पीड़िता तथा अन्य की जान को खतरा होने पर संज्ञान लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने एक अगस्त 2019 को निर्देश दिया था कि दुष्कर्म पीड़िता, उसकी मां, परिवार के अन्य सदस्यों और उनके वकील को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) द्वारा सुरक्षा उपलब्ध करायी जाए।

IAS की तैयारी करने वाला बन गया कातिल, ईंट मारकर ले ली डेढ़ साल के बच्‍चे की जान

गोरखपुर में आईएएस की तैयारी करने वाला एक नौजवान कातिल बन गया। उसने डेढ़ साल के बच्‍चे की ईंट मारकर हत्‍या कर दी। बच्चा घर से कुछ दूरी पर खेल रहा था। आरोप है कि इस बीच युवक ने उस पर बिना किसी कारण ईंट चला दी। जिला अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि आरोपित की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है।

रिपोर्ट लिखाते-लिखाते हार्ट अटैक से गिर पड़े बुजुर्ग, पुलिस ने CPR देकर बचाई जान

आगरा के जीआरपी थाने में रिपोर्ट लिखाने आए एक बुजुर्ग की जान वहां मौजूद दो पुलिसवालों की मुस्‍तैदी ने बचा ली। बुजुर्ग को अचानक हार्ट अटैक आ गया और वह वहीं गिर गए। कोई कुछ समझ पाता इसके पहले मेज की दूसरी तरफ से आए पुलिसवालों ने उन्‍हें सीपीआर (Cardiopulmonary resuscitation) देना शुरू कर दिया। करीब एक मिनट तक बुजुर्ग को सीपीआर दिया गया। बुजुर्ग की जान बच गई।

UP में एक और एनकाउंटर, RPF जवानों की हत्या का आरोपी जाहिद ढेर, 1 लाख का था इनाम

यूपी पुलिस लगातार एक्‍शन मोड में है। पुलिस ने गाजीपुर में एक लाख रुपए के इनामी बदमाश जाहिद उर्फ सोनू को मुठभेड़ में मार गिराया है। इस बदमाश पर आरपीएफ के दो जवानों को चलती ट्रेन से फेंक देने का आरोप था। जाहिद की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। जाहिद को एसटीएफ की नोएडा यूनिट और गाजीपुर पुलिस के संयुक्‍त अभियान में गोली लगी।

Weather Alert: ताजनगरी में आज से बिगड़ सकता है मौसम, अंधड़ के साथ बारिश के आसार

ताजनगरी आगरा के लिए अलर्ट है। यहां मौसम का मिजाज बुधवार से फिर बिगड़ सकता है। पहले दो दिन हल्की बारिश के आसार हैं। जबकि बाद में तेज रफ्तार हवाएं या अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है। 28 सितंबर तक यह सिलसिला चल सकता है। बीते दिनों हुई भारी बारिश और तेज हवाओं के कारण जिले भर में भारी नुकसान हुआ था।

ऑस्‍कर में ‘लापता लेडीज’, स्पर्श बोले-भरोसा था; दूल्‍हे दीपक का निभाया है रोल

ऑस्कर की विदेशी फिल्म कैटेगरी में हिन्दी फिल्म ‘लापता लेडीज’ में दूल्हे दीपक का किरदार निभाने वाले अभिनेता स्पर्श श्रीवास्तव का ताल्लुक ताजनगरी से है। इस उपलब्धि से उत्साहित स्पर्श ने ‘हिन्दुस्तान’ से कहा- उन्हें भरोसा था कि ये फिल्म बड़ी पहचान दिलाएगी, लेकिन अभी और बेहतर के लिए संघर्ष जारी है।

एक मात्र चश्मदीद की गवाही में विरोधाभास पर सजा नहीं, HC ने नौ को किया बरी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है की एकमात्र चश्मदीद गवाह के बयान पर सजा का आदेश तभी दिया जा सकता है जब उसकी गवाही पूरी तरह से विश्वसनीय हो। चश्मदीद गवाह के बयान में विरोधाभास उसकी घटनास्थल पर उपस्थित को संदिग्ध बनाता है। ऐसी स्थिति में एकमात्र गवाह के बयान पर सजा नहीं दी जा सकती है।

पति-पत्नी दोनों नौकरी में तो अलग रहना परित्याग नहीं, HC ने रद्द की तलाक की अर्जी

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक आदेश में कहा है कि नौकरी के कारण यदि पति-पत्नी अलग रह रहे हैं तो इसे परित्याग करना नहीं माना जा सकता और इस आधार पर पति की तलाक की अर्जी खारिज किए जाने में कोई अवैधानिकता नहीं है। यह आदेश न्यायमूर्ति एसडी सिंह एवं न्यायमूर्ति डोनाडी रमेश की खंडपीठ ने अरविंद सिंह सेंगर की प्रभा सिंह के विरुद्ध दाखिल अपील को खारिज करते हुए दिया है।

मकान से टकरायी स्कूल वैन, कई बच्चे चोटिल

लखनऊ के पारा के मुजफ्फरखेड़ा गांव के पास मंगलवार सुबह स्कूल वैन मकान से टकरा गई। वैन सेंट मैरी पब्लिक स्कूल की थी। हादसे में कई बच्चे घायल हो गए, उनमें चीख-पुकार मच गई। घटना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने बच्चों को वाहन से किसी तरह बाहर निकाला। इसके बाद परिजनों को इसकी जानकारी दी। कुछ ही देर में परिवारीजन पहुंच गए। कुछ बच्चों के सिर, चहरे, हाथ और पैर में चोट आई है। घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें