UP Top News Today: सीएम योगी का भाजपा जिलाध्यक्षों को आदेश, ईडी ने रंगनाथ के खिलाफ केस किया बंद
- UP Top News Today: सीएम योगी आदित्यनाथ के गोरखपुर दौरे का आज तीसरा दिन है। आज जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्होंंने 300 से अधिक फरियादियों की शिकायतें सुनीं। शाम को वह डीडीयू में आयोजित कार्यक्रम में डीडीयू और आईटीएम के बीटेक के करीब 600 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र वितरित करेंगे।
UP Top News Today: सपा सरकार में दर्ज पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ चल रहे आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने केस बंद कर दिया है। हाईकोर्ट की टिप्पणी के बाद ईडी ने फाइनल रिपोर्ट लगाई है। रंगनाथ मिश्रा अब सभी आरोपों से मुक्त हो गए हैं।
वहीं दूसरी ओर 2027 विधानसभा और इसी साल होने वाले उपचुनाव को लेकर सीएम योगी सख्त दिखे। सीएम योगी ने भाजपा जिलाध्यक्षों को निर्देश देते हुए कहा है कि मंत्रियों की सरकारी मीटिंग में वह नहीं बैठेंगे और न ही कोई संगठन का पदाधिकारी मंत्रियों के आसपास नजर आएगा।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
सीएम योगी का सख्त आदेश, मंत्रियों की सरकारी मीटिंग में नहीं बैठेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष
प्रभारी मंत्रियों की सरकारी अफसरों संग होने वाली बैठकों में भारतीय जनता पार्टी के जिला या महानगर अध्यक्ष मौजूद नहीं रहेंगे। सभी प्रभारी मंत्रियों को अपने प्रभार वाले जिलों में संगठन के नेताओं और सरकारी अफसरों के साथ अलग-अलग बैठकें करनी होंगी। सरकारी बैठकों में मंत्रियों के अगल-बगल संगठन पदाधिकारी नहीं बैठेंगे।
पढ़ें पूरी खबर: मंत्रियों की सरकारी मीटिंग में नहीं बैठेंगे भाजपा जिलाध्यक्ष, सीएम योगी का सख्त आदेश
भाजपा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ ईडी ने बंद किया केस
बसपा सरकार में मंत्री रहे और भाजपा के वरिष्ठ नेता रंगनाथ मिश्रा को ईडी ने बड़ी राहत मिली है। ईडी ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में चल रही जांच को बंद कर दिया है। लखनऊ हाई कोर्ट बेंच की टिप्पणी के बाद ईडी ने रंगनाथ के खिलाफ चल रहे केस में फाइनल रिपोर्ट लगा दी।
पढ़ें पूरी खबर : पूर्व मंत्री और भाजपा के सीनियर नेता रंगनाथ मिश्रा के खिलाफ केस बंद, ईडी ने लगाई फाइनल रिपोर्ट
हाईकोर्ट ने आजम और उनके बेटे अब्दुल्ला की जमानत याचिका की खारिज
इलाहाबाद उच्च न्यायालय ने मशीन चोरी के एक मामले में समाजवादी पार्टी (सपा) के नेता और प्रदेश के पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान तथा उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान की जमानत याचिका शनिवार को खारिज कर दी। न्यायमूर्ति समित गोपाल ने आजम खान और उनके बेटे की जमानत याचिका खारिज करते हुए यह आदेश पारित किया।
पढ़ें पूरी खबर : आजम और बेटे अब्दुल्ला को हाई कोर्ट से झटका, मशीन चोरी के मामले में जमानत याचिका खारिज
सुलतानपुर में हादसा: सड़क निर्माण के दौरान मंदिर की दीवार ढही,एक मजदूर की मौत
सुलतानपुर में सड़क निर्माण के दौरान हादसा हो गया। शनिवार को ठेकेदार द्वारा बरती गई लापरवाही से सड़क से सटी चित्रगुप्त मंदिर की दीवार भरभरा कर गिर गई। इसके नीचे सड़क निर्माण में लगे चार मजदूर दब गए। शोर होने पर मोहल्लेवासियों ने मजदूरों को मलबे से निकालकर राजकीय मेडिकल कॉलेज पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने एक मजदूर को मृत घोषित कर दिया। तीन मजदूरों का इलाज जारी है।
यूपी: गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडर धमाकों से सहमे लोग, दो मजदूर जिंदा जले
कानपुर देहात में फोम के गद्दे तैयार करने वाली एक फैक्ट्री में अचानक आग लग गई। इससे वहां काम कर रहे मजदूरों में अफरा तफरी मच गई। इसकी सूचना तत्काल दमकल और पुलिस को देकर मजदूरों ने आग बुझाने की कोशिश की। इस बीच गैस सिलेंडरों के फटने से हुए धमाके से लोग सहम गए। जलता हुआ मलबा गिरने से वहां काम कर रहे जरिहा गजनेर के रहने वाले मजदूर विशाल, अजीत, सुमित, सुरेंद्र, रोहित, शिवम और रवि गंभीर रूप से झुलस गए। दो मजदूरों की मौत हो गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी: गद्दा फैक्ट्री में लगी आग, सिलेंडर धमाकों से सहमे लोग, दो मजदूर जिंदा जले
लाइसेंसधारी डेवलपर्स को टाउनशिप के लिए स्टांप फीस में 50% छूट, UP सरकार का आदेश
उत्तर प्रदेश में टाउनशिप विकसित करने के लिए लाइसेंसधारी वाले विकासकर्ताओं को जमीन की रजिस्ट्री कराने पर स्टांप शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी। इससे संबंधित शासनादेश स्टांप एवं रजिस्ट्रेशन विभाग ने शुक्रवार को जारी कर दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लाइसेंसधारी डेवलपर्स को टाउनशिप के लिए स्टांप फीस में 50% छूट, UP सरकार का आदेश
दो अक्तूबर से बुनकरों की मजदूरी बढ़ेगी सात प्रतिशत, अब मिलेगा 12.50 रुपये मेहनताना
खादी और ग्रामोद्योग आयोग (केवीआईसी) भारत सरकार के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि दो अक्तूबर गांधी जयंती के दिन से पूरे देश में बुनकरों की पारिश्रमिक में 07 फीसदी बढ़ जाएगी और कताई करने वाले श्रमिकों की मजदूरी 25 प्रतिशत बढ़ाने की घोषणा की है। शुक्रवार को जारी बयान में मनोज कुमार ने लिखा है कि केवीआईसी ने पारिश्रमिक में वृद्धि कर लाखों खादी कारीगरों को तोहफा देने का काम किया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: दो अक्तूबर से बुनकरों की मजदूरी बढ़ेगी सात प्रतिशत, अब मिलेगा 12.50 रुपये मेहनताना
अस्थाई शिक्षकों को नियमित करने की ठोस योजना पेश करे सरकार, हाई कोर्ट का आदेश
सात अगस्त 1993 से दिसंबर 2000 के बीच नियुक्त एक हजार से अधिक अस्थायी शिक्षकों को आने वाले दिनों में अच्छी खबर मिल सकती है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने राज्य सरकार को ऐसे शिक्षकों को नियमित करने की ठोस योजना पेश करने का आदेश दिया है। साथ ही इसके लिए समय दिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अस्थाई शिक्षकों को नियमित करने की ठोस योजना पेश करे सरकार, हाई कोर्ट का आदेश
गांधी जयंती पर किसानों के लिए चौपाल लगाएगी कांग्रेस, नुक्कड़ नाटक से खोलेंगे पोल
किसान कांग्रेस ने गांवों के बारे में महात्मा गांधी के विचारों तथा भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों से अवगत कराने के लिए दो अक्तूबर को गांधी जयंती के मौके पर ग्राम स्तर पर चौपाल लगाने का फैसला किया है। यह फैसला शुक्रवार को प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर आयोजित किसान कांग्रेस की कार्यशाला में लिया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गांधी जयंती पर किसानों के लिए चौपाल लगाएगी कांग्रेस, नुक्कड़ नाटक से खोलेंगे पोल
एक केंद्र पर अधिकतम 2 हजार छात्र देंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर परीक्षा
यूपी बोर्ड की हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा 2025 में एक केंद्र पर अधिकतम दो हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे। पिछले साल अधिकतम 1200 छात्रसंख्या आवंटित करने का नियम था। लेकिन, अधिक धारण क्षमता वाले राजकीय और सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में इससे छूट देते हुए अधिकतम 1500 छात्र-छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाने का प्रावधान किया गया था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: एक केंद्र पर अधिकतम 2 हजार छात्र देंगे यूपी बोर्ड हाईस्कूल-इंटर परीक्षा
केरल से लौटकर फैलाया लव जिहाद, राहुल-विनीत बन लड़कियों को फंसाते थे नौशाद-आमान, गिरफ्तार
बरेली में युवतियों से झगड़ा करने के दौरान पकड़े गए नौशाद और आमान को इज्जतनगर पुलिस ने शुक्रवार को जेल भेज दिया। दोनों आरोपी राहुल और विनीत समेत अन्य नाम बताकर युवतियों को अपने जाल में फंसाकर उनकी अश्लील वीडियो बनाकर शोषण करते थे। आरोपियों के मोबाइल में कई युवतियों के अश्लील वीडियो और चैट मिली है। उनसे विभिन्न नामों से बने आठ आधार कार्ड भी बरामद हुए हैं। बुधवार को कर्मचारीनगर पुलिस चौकी के पास इज्जतनगर के गांव परतापुर निवासी नौशाद और आमान का दो युवतियों से विवाद हो रहा था।
पूरी खबर यहां पढ़ें: केरल से लौटकर फैलाया लव जिहाद, राहुल-विनीत बन लड़कियों को फंसाते थे नौशाद-आमान, गिरफ्तार
पिता की मौत का बदला लेने को मामा की हत्या कर नानी को गोली मारी, ननिहाल को मानता था जिम्मेदार
बरेली में डबल मर्डर की कोशिश की गई। मीरगंज में एक युवक ने शुक्रवार देर रात गोली मारकर अपने मामा की हत्या कर दी और फिर नानी को भी गोली मारकर जख्मी कर दिया। युवक ननिहाल वालों को अपने पिता की मौत का जिम्मेदार मानता था। इसी का बदला लेने के लिए उसने दोनों को मारने की ठानी। पहले उसने मामा की गोली मारकर हत्या कर दी फिर नानी की हत्या के इरादे से गोली चलाई लेकिन वो बच गईं। नानी ने मामा को बचाने की कोशिश भी की लेकिन उनकी गोली लगने से मौत हो गई थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पिता की मौत का बदला लेने को मामा की हत्या कर नानी को गोली मारी, ननिहाल को मानता था जिम्मेदार
गोंडा में भेड़िए का आतंक! दो लोगों पर किया हमला, लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे गांव वाले
यूपी के एक और जिले में भेड़िए का आतंक शुरू हो गया है। गोंडा के रुपईडीह में फरेंदा शुक्ल ग्राम पंचायत के राम ललक पुरवा में शुक्रवार देर रात भेड़िये ने दो लोगों पर हमला कर दिया। इसमें दोनों लोग घायल हो गए। भेड़िये के आहट से पूरा गांव भयभीत हो गया। इसकी सूचना ग्राम प्रधान अन्नू देवी शुक्ला एवं मुकेश शुक्ला सहित सभी ग्रामीणों ने विभागीय अधिकारियों को दी। सूचना पर वन विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर भेड़िये की तलाश शुरू कर दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: गोंडा में भेड़िए का आतंक! दो लोगों पर किया हमला, लाठी-डंडे लेकर पहरेदारी कर रहे गांव वाले
कानपुर हिट एंड रन: आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सो रहे भिक्षु दंपति को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत
कानपुर में हिट एंड रन का केस सामने आया है। परमट स्थित आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सो रहे भिक्षु दंपति को अज्ञात कार सवार ने रौंद दिया। घटना के बाद कार सवार भाग निकला। हादसे में दंपति की मौके पर ही मौत हो गयी। इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंच पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कानपुर हिट एंड रन: आनंदेश्वर मंदिर के बाहर सो रहे भिक्षु दंपति को कार ने रौंदा, मौके पर ही मौत
फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार ने यूपी पुलिस पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप
प्रयागराज में नैनी के औद्योगिक थाना क्षेत्र के पुरा पांडेय इलाके में गुरुवार रात युवक ने फांसी लगाकर जान दे दी। मामले में पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन अस्पताल भेज दिया। शुक्रवार को परिजन पुलिस पर प्रताड़ना की वजह से खुदकुशी का आरोप लगाते हुए पोस्टमार्टम हाउस से शव लेने से इनकार कर दिया। इस पर पुलिस के हाथ पांव फूल गए। मामले एसीपी करछना मृतक के घर पहुंचे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फांसी लगाकर युवक ने की आत्महत्या, परिवार ने यूपी पुलिस पर लगाए प्रताड़ित करने के आरोप