Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 20 September 2024 Weather CM Yogi Adityanath Gorakhpur Akhilesh Yadav Gayatri Prajapati Bail

UP Top News Today: भाकियू नेता टिकैत को जान से मारने की धमकी, रालोद में शामिल हुईं रोली तिवारी

UP Top News Today: पंचायत में शामिल होने को लेकर भकियू नेता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले ने कहा है कि अगर पंचायत में शामिल हुए तो तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ देंगे।

Srishti Kunj लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 20 Sep 2024 05:00 PM
share Share

UP Top News Today 20 September 2024: यूपी के बागपत में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली है। फोन करने वाले ने कहा है कि अगर पंचायत में शामिल हुए तो तेजाब डालकर पूरा चेहरा बिगाड़ देंगे। पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की गई है।वहीं दूसरी ओर सपा की पूर्व नेत्री रोली तिवारी रालोद में शामिल हो गई हैं। रोली तिवारी स्वामी प्रसाद के खिलाफ मोर्चा खोलने के बाद सपा से निकाली गईं थीं।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

मुरादाबाद में मजाक-मजाक में चली गई जान

यूपी के मुरादाबाद में दो भाइयों के बीच हंसी-मजाक जानेलवा बन गया। एक्सपोर्ट फर्म में काम करने वाले रिश्ते के तहेरे भाई ने एक युवक के प्राइवेट पार्ट में कंप्रेसर पंप से हवा भर दी, जिससे उसकी आंत फट गई। गंभीर घायल युवक ने दिल्ली ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। उसकी मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा है।

राकेश टिकैत को तेजाब डालकर चेहरा बिगाड़ने की धमकी
 

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को पंचायत में शामिल होने पर तेजाब उड़ेलकर चेहरा खराब करने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने खूद को खेकड़ा क्षेत्र के सुन्हैड़ा गांव का रहने वाला बताया है। भाकियू के जिला प्रवक्ता ने एसपी को शिकायती पत्र देते हुए धमकी देने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पूरी खबर पढ़ें : पंचायत में शामिल होने पर भाकियू नेता राकेश टिकैत को चेहरे पर तेजाब से हमले की धमकी

 

रामपुर में राजभर ने अखिलेश पर साधा निशाना, जानें क्या कहा

योगी सरकार में पंचायती राज मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, आजम खां की बुरी हालत के लिए सपा जिम्मेदार है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव चाहते थे कि आजम खां को किनारे लगा दिया जाए। राजभर ने इसके अलावा कई और बड़े दावे किए।

मदरसा ने बुलडोजर नोटिस पर PDA में सौंपा दस्तावेज

नकली नोट छापने के बाद चर्चा में आए प्रयागराज के मदरसा ने बुलडोजर एक्शन की नोटिस का जवाब दे दिया है। मदरसा की तरफ से प्रयागराज विकास प्राधिकरण (पीडीए) में मदरसा के नक्शे से संबंधित दस्तावेज जमा कर दिए गए हैं। मदरसा जामिया हबीबिया की तरफ से प्राधिकरण को बताया गया है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण के अस्तित्व में आने से पहले ब्रिटिश काल में ही इसका निर्माण हो गया था। मदरसा अधिकारियों ने दावा किया कि तब संबंधित विभाग ने निर्माण की अनुमति दी थी। गौरतलब है कि पिछले दिनों मदरसा तब सुर्खियों में आया था जब पुलिस ने इमारत की ऊपरी मंजिल पर स्थिति प्रिंसिपल के कमरे में नकली नोट छापने के रैकेट का भंडाफोड़ किया था।

रालोद में शामिल हुईं सपा की पूर्व नेत्री रोली तिवारी

स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ मोर्चा खोलने पर सपा से निकाली जाने वाली रोली तिवारी अब जयंत की पार्टी रालोद में शामिल हो गई हैं। सपा की पूर्व राष्ट्रीय प्रवक्ता रहीं रोली तिवारी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित राष्ट्रीय लोकदल के कार्यालय में जाकर पार्टी अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात की। इसके बाद रालोद की सदस्यता ग्रहण कर ली।

यूपी में सितंबर में ही छाया कोहरा, ठंड का एहसास

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में पिछले दिनों हुई झमाझम बारिश के बाद शुक्रवार को कोहरे ने भी दस्तक दे दी। कोहरे के कारण गुलाबी ठंड का भी लोगों को एहसास हुआ। सुबह छह बजे से करीब सवा सात बजे कोहरा इटावा की सड़कों पर देखा गया। रात से कोहरे की हल्की परत फुहार के रूप में शुरू हो गई थी जो सुबह सूरज की रोशनी निकलने तक जारी रहा। स्कूली बच्चे मौसम का पहला कोहरा देखकर बेहद खुश भी हुए है जबकि तड़के भ्रमण करने वालों को हल्की सर्दी का एहसास हुआ है।

बीसीसीआई उपाध्यक्ष की माता का निधन, डिप्टी सीएम श्रद्धांजलि देने पहुंचे

बीसीसीआई उपाध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद राजीव शुक्ला की मां का निधन लंबी बीमारी के चलते 101 वर्ष की आयु में निधन हो गया। कानपुर के दर्शनपुरवा नगर स्थित घर में राजीव शुक्ला के भाई दिलीप शुक्ला के साथ रहती थीं। अंतिम यात्रा आज बारह बजे भैरव घाट के लिएप्रस्थान करेगी। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक भी कानपुर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे। राज्यसभा सांसद व बीसीसीआई उपाध्याक्ष राजीव शुक्ला के घर श्रद्धांजलिदेने पुलिस आयुक्त भी पहुंचे।

भाषा से पहचानिए संत, साधु वेष में धूर्त अनंत; थम नहीं रहा योगी और अखिलेश का झगड़ा

उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन उपभोक्ताओं को बिना भाग दौड़ किए बिजली कनेक्शन दिए जाने की नई व्यवस्था को लागू करेगा। इसके लिए उत्तर प्रदेश विद्युत नियामक आयोग को प्रबंधन प्रस्ताव भेज रहा है। जिसके तहत बिना किसी उत्पीड़न के उपभोक्ताओं को निर्धारित दर पर बिजली का कनेक्शन दिया जाएगा। नई व्यवस्था लागू होने पर कनेक्शन लेने की दरें बहुत कम हो जाएंगी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: भाषा से पहचानिए संत, साधु वेष में धूर्त अनंत; थम नहीं रहा योगी और अखिलेश का झगड़ा

पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाईकोर्ट से झटका, रेप के मामलेमेंजमानतयाचिका खारिज

यूपी में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में शुक्रवार को सपा सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे गायत्री प्रसाद प्रजापति की जमानत पर फैसला आएगा। वह दुराचार के मामले में उम्र कैद की सजा काट रहे हैं और पिछले लगभग साढ़े सात साल से जेल में है। गायत्री व अन्य अभियुक्तों द्वारा दोषसिद्धि व सजा के ट्रायल कोर्ट के निर्णय को हाईकोर्ट में अपील के माध्यम से चुनौती दी गई है। न्यायालय ने 10 सितम्बर को अपना फैसला सुरक्षित कर लिया था।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पूर्व मंत्री गायत्री प्रसाद प्रजापति को हाईकोर्ट से झटका, रेप के मामलेमेंजमानतयाचिका खारिज

घर से गुटखा लेने की बात कहकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, अवैध तमंचे से की आत्महत्या

यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी स्थित घर में गुरुवार देर रात 28 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ सोनू ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मां भागकर बरामदे में आई तो वह खून से लथपथ पड़ा था। वह नशे का आदि था। इसी लत में उसने आत्महत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। घर वालों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: घर से गुटखा लेने की बात कहकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, अवैध तमंचे से की आत्महत्या

एसी कोच में नकली गन दिखा लूटपाट की कोशिश, पांच एटीएम कार्ड के साथ युवक पकड़ा

लालकुआं से आनंदविहार गुरुवार को जा रही (15059) ट्रेन के एसी कोच में युवक ने गन दिखाकर लूटपाट की कोशिश की। इससे कोच में हंगामा मच गया। आनन फानन में कोच में लूटपाट की सूचना मिलने पर पहुंचे टिकट कलेक्टर ने उससे गन छीन ली। आरोपी युवक को सुबह मुरादाबाद में जीआरपी के हवाले किया गया है। आरोपी के पास मिले बैग में कई एटीएम कार्ड, नशीली दवाइयां आदि सामान बरामद हुआ। पकड़ा गया आरोपी प्रज्जवलित सिन्हा फरीदाबाद हरियाणा का रहने वाला है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: एसी कोच में नकली गन दिखा लूटपाट की कोशिश, पांच एटीएम कार्ड के साथ युवक पकड़ा

सपा विधायक जाहिद बेग और बेटे भदोही जेल से हटाए, बाप नैनी तो जाइम वाराणसी शिफ्ट होंगे

नौकरानी के आत्महत्या मामले में समर्पण कर जेल गए भदोही शहर से सपा विधायक जाहिद बेग और उनके बेटे जाइम बेग को शासन से देर रात भदोही जेल से हटाने का आदेश जारी किया  जाहिद बेग को प्रयागराज नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी जेल ट्रांसफर करने को कहा गया है। शासन के फरमान के बाद सुबह -सुबह भारी पुलिस बल के साथ विधायक को नैनी जेल और उनके बेटे को वाराणसी जेल के लिये रवाना कर दिया गया।बता दें कि सपा विधायक के मलिकाना मोहल्ला स्थित आवास पर आठ सितंबर की रात 17 वर्षीया नौकरानी ने फांसी लगाकर जान दे दी थी।

पूरी खबर यहां पढ़ें: सपा विधायक जाहिद बेग और बेटे भदोही जेल से हटाए, बाप नैनी तो जाइम वाराणसी शिफ्ट होंगे

घर वाले शादी को नहीं मानेंगे इसलिए प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, लड़की की मौत, लड़का गंभीर

आगरा में गांव सरसा जाने वाली नहर पटरी के किनारे लड़का-लड़की के शव पड़े हैं। ये सूचना पुलिस को दी गई। इस सूचना ने गुरुवार की शाम किरावली थाना पुलिस के होश उड़ा दिए। पुलिस को मौके पर एक किशोरी का शव मिला। युवक जिंदा था। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए। दोनों ने एक साथ मरने का फैसला करके जहर खाया था। युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: घर वाले शादी को नहीं मानेंगे इसलिए प्रेमी जोड़े ने खाया जहर, लड़की की मौत, लड़का गंभीर

वन नेशन वन इलेक्शन: यूपी में जब साथ-साथ चुनाव हुए तो जनता ने ज्यादातर एक दल पर जताया भरोसा

उत्तर प्रदेश ने 10 मौकों पर लोकसभा चुनाव व विधानसभा चुनाव एक साथ देखा है। यहां की जनता ने ज्यादातर मौकों पर दोनों चुनाव में एक दल को सर माथे पर बिठाया। कुछ मौकों पर कभी उसकी पसंद केंद्र सरकार के लिए अलग रही और राज्य सरकार के लिए अलग। यही नहीं जब अलग अलग चुनाव हुए हैं तो राज्य की अर्थव्यवस्था पर अपेक्षाकृत प्रतिकूल प्रभाव भी देखने को मिले हैं। यह असर राजकोषीय घाटे से लेकर ग्रोथ रेट में दिखने को मिलता है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: वन नेशन वन इलेक्शन: यूपी में जब साथ-साथ चुनाव हुए तो जनता ने ज्यादातर एक दल पर जताया भरोसा

UP Weather: फिर बदलेगा मौसम! IMD का अनुमान- हफ्तेभर छाए रहेंगे बादल, बढ़ेगा तापमान

यूपी में लगातार बारिश की दंश झेल रहे रहे लोगों को अब राहत मिलेगी। पूरे सप्ताह अब बादल छाएंगे और तापमान में वृद्धि होगी। बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को तापमान में पांच डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हुई है। मगर, सामान्य से फिर भी सात डिग्री तापमान कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस कम होकर 22 डिग्री दर्ज हुआ है। मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में आगरा के अंदर 66 एमएम बारिश हुई है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: फिर बदलेगा मौसम! IMD का अनुमान- हफ्तेभर छाए रहेंगे बादल, बढ़ेगा तापमान

कानपुर में रेल हादसे के बाद पटरी के किनारे बुलडोजर ऐक्शन, ढहाए गए 50 से अधिक कब्जे

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिल में साबरमती रेल हादसा और कालिंदी एक्सप्रेस को पलटाने की साजिश के मामलों की जांच के बीच गुरुवार को ट्रैक किनारे अवैध बस्तियों पर बुलडोजर चला। इस दौरान कच्चे-पक्के 50 से अधिक अवैध कब्जे ढहाए गए। बुलडोजर ऐक्शन के बाद इलाके में हड़कंप मच गया।

पूरी खबर यहां पढ़ें: कानपुर में रेल हादसे के बाद पटरी के किनारे बुलडोजर ऐक्शन, ढहाए गए 50 से अधिक कब्जे

पागल होकर घूम रहे सियार ने गांव वालों पर बोला हमला, कई को घायल कर भागा

अलीगढ़ में इगलास कोतवाली क्षेत्र के जहरौली गांव में बीती रात सियार ने जमकर आतंक मचाया। सियार के हमले में तीन ग्रामीण घायल हुए हैं। इसके अलावा किसान के घेर में बंधी एक गाय, एक बकरी घायल हो गई। वन विभाग की टीम जंगली जानवर को पकड़ने के लिए गांव में कैंप किए हुए है।

पूरी खबर यहां पढ़ें: पागल होकर घूम रहे सियार ने गांव वालों पर बोला हमला, कई को घायल कर भागा

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें