Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 18 september 2024 cm yogi adityanath akhlesh yadav mayawati politcs weather highlights

UP Top News Today: एक देश, एक चुनाव को लेकर अखिलेश ने पूछे सवाल, मोदी को मिला BSP का साथ

  • UP Top News Today: वन नेशन वन इलेक्शन पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। उन्होंने सरकार से कई सवाल पूछे हैं। वहीं, इस योजना पर मायावती ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 18 Sep 2024 03:51 PM
share Share

UP Top News Today 18 September 2024: केंद्र की नरेंद्र मोदी कैबिनेट ने बुधवार को वन नेशन वन इलेक्शन के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी। इसके साथ ही इसे लेकर वार-पलटवार का दौर शुरू हो गया है। लोकसभा में भाजपा के बाद सबसे बड़ी दो पार्टियों कांग्रेस और समाजवादी पार्टी ने इसे लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने तो इस फैसले को लेकर केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है। अखिलेश ने पूछा कि किसी राज्य में भाजपा चयनित सरकार गिराती है तो उसके साथ पूरे देश में चुनाव कराए जाएंगे। यह भी पूछा कि वन नेशन वन इलेक्शन लागू होने के बाद पंचायत से लेकर लोकसभा तक के सभी चुनाव एक साथ होंगे या सरकार त्योहार और मौसम के बहाने अपनी हार-जीत के आधार पर सुविधानुसार व्यवस्था करेगी।

नरेंद्र मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की सबसे बड़ी योजना 'एक देश, एक चुनाव' पर  यूपी की पूर्व सीएम और बसपा प्रमुख मायावती ने अभी अपना समर्थन दिया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए इसे सकारात्मक कदम बताया है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

नौकरी दिलाने के बहाने होटल में महिला के कपड़े उतारे, वीडियो बनाया; अब दी धमकी

अमेठी के एक युवक ने कानपुर की महिला को कोर्ट में नौकरी दिलाने के बहाने प्रतापगढ़ बुलाया। यहां चिलबिला में नाश्ता कराने के बाद नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद स्टेशन के पास होटल में ले जाकर निर्वस्त्र कर वीडियो बनाया। बाद में उसे होटल के कमरे में छोड़कर चले गया। इसके अगले दिन युवक ने महिला को फोन कर धमकी दी कि किसी से शिकायत की तो वीडियो इंटरनेट पर डाल देगा। पीड़िता की तहरीर पर नगर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की।

9 साल पहले भागकर की शादी,3 बच्चियों को अनाथ छोड़ पत्नी की हत्या कर पति ने दी जान

मुरादाबाद में मझोला थाना क्षेत्र के गोपालपुर में अवैध संबंध के चलते फर्मकर्मी ने पहले पत्नी की गला घोटकर हत्या कर दी। बाद में खुद फांसी लगाकर जान दे दी। मंगलवार सुबह महिला का शव फर्श पर और युवक का पंखे से लटका मिला। मझोला पुलिस ने पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया। थाना मझोला के बुद्धिविहार फेज-2 गोपालपुर निवासी मुकेश(28) निर्यात फर्म में पॉलिश का काम करता था।

पत्नी को बेटे के सामने मौत के घाट उतारा, 4 घंटे तक शव के पास बैठा रहा पति

कानपुर में चौबेपुर के बाचीपुर में एक पति ने पत्नी को बेटे के सामने मौत के घाट उतार दिया। घटना को अंजाम देने के बाद चार घंटे तक पति शव के पास ही बैठा रहा। पुलिस मौके पर पहुंची और गेट तोड़ा तो पति को शव के पास बैठा पाया। पति को हिरासत में लिया है। वहीं छोटे बेटे ने पुलिस के सामने पिता द्वारा की गई घटना की जानकारी दी है। देर शाम पत्नी के मायके वाले भी पहुंच गए थे।

शारदा ग्रुप पर ED रेड खत्म, 20 घंटे से ज्यादा चली; कारोबारियों में हड़कंप

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने मंगलवार को मेरठ के प्रसिद्ध कारोबारी और शारदा एक्सपोर्ट के मालिक जितेन्द्र कुमार गुप्ता के साकेत स्थित आवास और प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की। सुबह 10 बजे से टीम ने छापेमारी की जो बुधवार को दोपहर में खत्म हुई। 20 घंटे से ज्यादा चली रेड की हालांकि आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई। शारदा एक्सपोर्ट मेरठ में प्रतिष्ठित प्रतिष्ठान है।

अखिलेश-ओवैसी को राहत, ज्ञानवापी से जुड़े हेट स्‍पीच मामले में याचिका खरिज

समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव और एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी को बुधवार को वाराणसी कोर्ट से राहत मिली है। ज्ञानवापी परिसर स्थित वुजूखाना में गंदगी और शिवलिंग की आकृति को लेकर दिए गए बयान को कोर्ट ने हेट स्‍पीच नहीं माना है। एडीजे नवम की अदालत में बुधवार को इस मामले की सुनवाई थी।

मथुरा जन्मभूमि-ईदगाह केस ऐसा नहीं कि महीने भर में फैसला हो जाए: सुप्रीम कोर्ट

मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान और शाही ईदगाह के बीच लंबे समय से चल रहा जमीन का विवाद तय होने में समय लगेगा। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को इस विवाद से जुड़े एक मामले में सुनवाई के दौरान कहा कि ये कोई ऐसा मामला नहीं है कि 15 दिन या एक महीने में फैसला दिया जा सके। असल में हाईकोर्ट द्वारा हिन्दू पक्ष के 18 मुकदमों को सुनवाई योग्य बताने के खिलाफ मुस्लिम पक्ष की अपील पर सुप्रीम कोर्ट सुनवाई कर रहा था।

नवरात्र में रेलवे का तोहफा! बेगलुरु-पुरी की 11 ट्रेनें विंध्याचल में रुकेंगी

शारदीय नवरात्र के अवसर पर आम श्रद्धालुओं की सहूलियत के लिए रेलवे प्रशासन ने विंध्याचल में 11 ट्रेनों के ठहराव का निर्णय लिया है। यह ट्रेनें तीन से 11 अक्तूबर के बीच दो मिनट के लिए ठहरेंगी। एनसीआर के सीपीआरओ शशिकांत त्रिपाठी ने बताया कि जिन ट्रेनों का विंध्याचल में ठहराव किया गया है वह प्रयागराज जंक्शन और प्रयागराज छिवकी के रास्ते संचालित हो रही हैं।

पेड़ के सहारे बचे गंगा में फंसे मछुआरे, उफनाती लहरों के बीच 6 घंटे मदद की आस

प्रयागराज में थरवई के धरमपुर उर्फ घुरवा गांव के समीप मंगलवार सुबह एक दर्जन मछुआरे उफनाई गंगा की लहरों में फंस गए। जोरदार बारिश और तूफानी हवा के बीच गंगा के तेज बहाव में चार छोटी नावें बहती हुईं बबूल के पेड़ व पंपिंग सेट हाउस से टकरा गईं। लगभग छह घंटे तक मछुआरों की जान अटकी रही। एनडीआरएफ के जवानों ने सभी मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

UP में 7वीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम में गंवाए 5 लाख रुपए, अभिभावक रहें सावधान

अगर आपके बच्चे को ऑनलाइन गेम खेलने का शौक है तो सावधान हो जाइए क्योंकि लखनऊ में निजी स्कूल में सातवीं के छात्र ने ऑनलाइन गेम खेल कर करीब पांच लाख रुपये गवां दिए। छात्र से एक व्यक्ति ने गेमिंग आईडी बनवाने के नाम पर रुपये ट्रांसफर कराए थे। माता-पिता के मोबाइल में लोड बैंकिंग ऐप का इस्तेमाल कर छात्र ने रुपये ट्रांसफर किए।

आर्मी स्कूल में PRT के लिए बीएड मान्य, दस सितंबर से लिए जा रहे आवेदन

प्राथमिक स्कूलों की शिक्षक भर्ती में बीएड को मान्य करने संबंधी राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) की 26 जून 2018 की अधिसूचना सुप्रीम कोर्ट से 11 अगस्त 2023 को खारिज होने के बावजूद आर्मी पब्लिक स्कूल ने प्राथमिक (पीआरटी) शिक्षकों के ऑनलाइन स्क्रीनिंग टेस्ट (ओएसटी) के लिए बीएड को मान्य किया है। आर्मी वेलफेयर एजुकेशन सोसायटी (एडब्ल्यूईएस) की वेबसाइट पर दस सितंबर से ओएसटी के आवेदन लिए जा रहे हैं।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें