UP Top News Today: 3 IPS और 2 PPS अफसरों का ट्रांसफर, विधायक निवास परिसर में शव मिला मिला
- UP Top News Today: योगी सरकार ने एक बार फिर अफसरों का तबादला कर दिया है। मंगलवार को जारी लिस्ट 3 आईपीएस और 2 पीपीएस का नाम शामिल है। उधर, लखनऊ में ओसीआर बिल्डिंग परिसर (विधायक निवास) में मंगलवार सुबह 28 वर्षीय युवक का शव मिला।
UP Top News Today 17 september 2024: यूपी में एक बार योगी सरकार ने तबादला एक्सप्रेस चलाया है। शासन ने मंगलवार को तीन आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर कर दिया। इनमें बरेली में एएसपी दक्षिणी मानुस पारिक को एसपी सिटी बरेली, गोरखपुर के सहायक पुलिस अधीक्षक अंशिका वर्मा को एएसपी दक्षिणी बरेली का प्रभार दिया गया है। इसी तरह मथुरा के सहायक पुलिस अधीक्षक कुंवर आकाश सिंह को मुरादाबाद के एएसपी ग्रामीण का प्रभारी नियुक्त किया गया है।
वहीं, लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे के पास ओसीआर बिल्डिंग परिसर (विधायक निवास) में जीने के पास मंगलवार सुबह 28 वर्षीय युवक का शव मिला। शव देख हड़कंप मच गया। हाथ पैर में चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को शिनाख्त नहीं हो सकी है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
छह राजगिद्धों के वंश का राज खोलने के लिए कराया जाएगा DNA टेस्ट, यह है मकसद
देश के पहले जटायु संरक्षण एवं प्रजनन केंद्र में मौजूद छह राजगिद्धों (रेड हेडेड वल्चर) का पहली बार डीएनए जांच होगी। इसके लिए हैदराबाद की लैब में सैंपल भेजा जाएगा। डीएनए जांच से जटायु के वंश का राज खुलेगा। इससे पता चल सकेगा लाए गए छह गिद्ध (एक नर, पांच मादा) के माता-पिता कहीं एक तो नहीं हैं। यह पता लगाने का मकसद यह है कि यदि माता-पिता एक होंगे तो इनकी ब्रीडिंग नहीं कराई जाएगी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: छह राजगिद्धों के वंश का राज खोलने के लिए कराया जाएगा DNA टेस्ट, यह है मकसद
बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत हल हो, UPPCL का नया फरमान
उत्तर प्रदेश पॉवर कॉरपोरेशन प्रबंधन ने इंजीनियरों को अपने भौगोलिक कार्यक्षेत्र में निवास करने का नया फरमान जारी किया है। बिजली विवरण की व्यवस्थाएं बेहतर रहे और उपभोक्ताओं की शिकायतों का त्वरित समाधान हो सके इसे ध्यान में रखते हुए यह आदेश जारी किया गया है। नवसृजित वितरण क्षेत्रों के मुख्य अभियंता (वितरण) का कार्यालय उनके नाम में अंकित कार्यक्षेत्र में स्थापित किए जाने का आदेश दिया गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बिजली उपभोक्ताओं की शिकायतों का तुरंत हल हो, UPPCL का नया फरमान
मेरठ हादसे के सभी मृतकों के परिवारों को मुआवजा, आश्रितों को ढूंढ रहा प्रशासन
मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान के जमींदोज होने की घटना में मारे गए सभी 10 लोगों के परिजनों को मुआवजा मिलेगा। इसके तहत आश्रित/परिजनों को चिह्नित करने में प्रशासन जुटा है। पहले माना जा रहा था कि बच्चों के परिजनों को मुआवजे का प्रावधान नहीं है, लेकिन प्रशासन ने स्थिति स्पष्ट कर दी है। डीएम दीपक मीणा ने कहा है कि नियमानुसार प्रक्रिया चल रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: मेरठ हादसे के सभी मृतकों के परिवारों को मुआवजा, आश्रितों को ढूंढ रहा प्रशासन
शाम को दुकान से सामान लेने गई किशोरी के साथ रेप, गांव में तनाव; फोर्स तैनात
मेरठ के रोहटा क्षेत्र के एक गांव में किशोरी को अगवा कर दूसरे पक्ष के युवक ने रेप किया और लावारिस छोड़कर फरार हो गया। किशोरी की हालत बिगड़ने पर उसे अस्पताल भर्ती कराया गया। मामला दो पक्ष का होने के कारण तनावपूर्ण माहौल हो गया। इसके बाद पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया और इस मामले में आरोपी की तलाश में दबिश दी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: शाम को दुकान से सामान लेने गई किशोरी के साथ रेप, गांव में तनाव; फोर्स तैनात
साली को फुसलाकर भगा ले गया जीजा, ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ दर्ज कराया केस
महाराजगंज में एक जीजा अपनी साली (उम्र 15 साल) को फुसलाकर भगा ले गया। मामले में ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। घरवालों का कहना है कि उन्होंने अपनी छोटी बेटी की काफी खोजबीन की। अंत में उन्हें पता चला कि बड़ी बेटी का पति ही उसे फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: साली को फुसलाकर भगा ले गया जीजा, ससुर ने अपने ही दामाद के खिलाफ दर्ज कराया केस
लखनऊ के विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
लखनऊ में बर्लिंगटन चौराहे के पास ओसीआर बिल्डिंग परिसर (विधायक निवास) में जीने के पास मंगलवार सुबह 28 वर्षीय युवक का शव मिला। शव देख हड़कंप मच गया। हाथ पैर में चोट के निशान हैं। हत्या की आशंका जताई जा रही है। शव को शिनाख्त नहीं हो सकी है। डीसीपी मध्य रवीना त्यागी समेत अन्य अधिकारियों ने मौके पर पहुंच गई हैं। पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: लखनऊ के विधायक निवास परिसर में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप
बाबा मुसलमान, बाप ईसाई, ये तो 5वीं जाति.. राहुल पर UP के मंत्री की विवादित बयान
केंद्रीय मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू के बाद अब यूपी सरकार के मंत्री रघुराज सिंह ने भी कांग्रेस नेता राहुल गांधी को लेकर विवादित बयान दिया है। मंत्री रघुराज सिंह ने कहा कि यह लोग इटली से भारत को लूटने आए हैं। इनका हिंदुस्तान से कोई लेना-देना नहीं है। इतना ही नहीं रघुराज सिंह ने यह भी कहा कि राहुल गांधी एक नंबर के आतंकवादी हैं क्योंकि इस देश को डिवाइड एंड रूल से बांटने की कोशिश गई।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बाबा मुसलमान, बाप ईसाई, ये तो 5वीं जाति.. राहुल पर UP के मंत्री की विवादित बयान
UP के फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में धमाके, एक-एक कर दर्जन भर मकान जमींदोज, 5 मरे
यूपी में सोमवार की रात भीषण हादसा हुआ है। शिकोहाबाद-फिरोजाबाद मार्ग पर स्थित नौशहरा सोमवार की रात 10 बजे तेज धमाकों से दहल उठा। पटाखा गोदाम में हुए ब्लास्ट से और आसपास के करीब दर्जनभर मकान एक-एक करके गिरते चले गए। लोग सोने की तैयारी कर रहे थे, इसलिए कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। एक ही परिवार के सात लोग घायल हुए थे।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP के फिरोजाबाद में पटाखा गोदाम में धमाके, एक-एक कर दर्जन भर मकान जमींदोज, 5 मरे
रेलवे ट्रैक पर 10 मीटर तक बिछे थे ईंट-पत्थर, छानबीन को पहुंची आरपीएफ
देवरिया के नोनापार रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर करीब 10 मीटर तक ईंट-पत्थर रखे गए थे। इसका पता तब चला जब एक मालगाड़ी उधर से गुजरी और पत्थरों के टूटने की जोरदार आवाजें आने लगीं। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही आरपीएफ की टीम छानबीन के लिए मौके पर पहुंची। बाद में पता चला कि इसके पीछे छोटे-छोटे बच्चों की शरारत थी।
पूरी खबर यहां पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर 10 मीटर तक बिछे थे ईंट-पत्थर, छानबीन को पहुंची आरपीएफ
यूपी: किसानों को आधार कार्ड की तर्ज पर मिलेंगे गोल्डन कार्ड, मिलेंगी सहूलियतें
कृषि विभाग ने आधार कार्ड की तर्ज पर किसानों को खेती-बाड़ी को लेकर एक गोल्डन कार्ड देने की कार्य योजना बनाई है। प्रदेश के दो जिलों में पायलट प्रोजेक्ट के तहत काम पूरा होने के बाद महाराजगंज में भी फार्मर रजिस्ट्री तैयार करने का काम शुरू होगा। केन्द्र सरकार ने एग्रीस्टैक (कृषि के लिए डिजिटल सार्वजनिक बुनियादी ढांचा) विकसित करने की योजना के तहत फार्मर रजिस्ट्री शुरू की है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी: किसानों को आधार कार्ड की तर्ज पर मिलेंगे गोल्डन कार्ड, मिलेंगी सहूलियतें
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।