Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 15 september yogi adityanath in gorakhpur janta darshan bahraich wolf operation akhilesh yadav may

UP Top News Today: बहराइच पहुंचे सीएम योगी ने पीड़ितों से की मुलाकात, राहत सामग्री भी बांटी

सीएम योगी आदित्यनाथ रविवार को बहराइच पहुंचे। यहां उन्होंने भेड़िया से प्रभावित पीड़ितों से मुलाकात की। साथ ही किट भी वितरित किया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 15 Sep 2024 03:21 PM
share Share

UP Top News Today 15 September 2024: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ऑपरेशन भेड़िया की समीक्षा करने रविवार को खुद ही बहराइच पहुंचे। यहां आते ही सीएम ने सबसे पहले पीड़ितों से मिले और किट का वितरण किया। मुख्यमंत्री ने पांच भेड़ियों को पकड़ने के बाद अंतिम भेड़िए को दबोचने में लग रहे समय की वजह भी जाना। यहां चल रहे सर्च ऑपरेशन में आ रहीं चुनौतियां, सुरक्षा समेत सभी बिंदुओं का फीडबैक भी लिया। बता दें कि महसी तहसील के 55 गांवों में कई माह से खूंखार भेड़ियों का आतंक बना हुआ है। नौ बच्चों सहित 10 लोगों को भेड़िया निवाला बना चुके हैं। वर्तमान में बहराइच का यह क्षेत्र देश में चर्चा का विषय बना हुआ है। विपक्ष भी भेड़िया के बहाने सरकार को घेरने में लगा हुआ है।

वहीं, सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने आज सोशल मीडिया एकाउंट एक्स पर पोस्ट करके कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने लंबे और स्वस्थ जीवन के लिए प्रभु राम से कामना की है। सीएम ने पोस्ट में लिखा उत्तर प्रदेश सरकार में मेरे सहयोगी, माननीय कैबिनेट मंत्री श्री ओम प्रकाश राजभर जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! प्रभु श्री राम से आपके सुदीर्घ, स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन की कामना है।

 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

 

गोंडा में ऊफनाई घाघरा ने दिखाया रौद्ररूप, तीन दर्जन गांव पानी से घिरे

यूपी के गोंडा में शुक्रवार से ही बढ़त बना चुकी घाघरा आखिरकार रविवार को खतरे के निशान से 90 सेमी पार पहुंच गई। हालांकि, अब जलस्तर में बढ़ोतरी की गति थोड़ी थम गई लेकिन जिले के तीन दर्जन से ज्यादा गांव पानी से घिर गए है। हालांकि प्रशासन ने सिर्फ 25 गांवों के बाढ़ से प्रभावित होने की बात कही है। करनैलगंज तहसील के करीब डेढ़ दर्जन मजरे बाढ़ से प्रभावित हैं। बाराबंकी व गोण्डा जिले के सीमावर्ती गांवों में पानी भरने का सिलसिला जारी है। बैराजों से हो रहे डिस्चार्ज में कमी शुरू चुकी है। लेकिन इसका असर सोमवार से दिखना शुरू होगा।

एसपी को हटाने की मांग पर अड़े अपना दल विधायक, 6 दिन से दे रहे धरना

सिद्धार्थनगर में एसपी प्राची सिंह को हटाने की मांग लेकर शोहरतगढ़ सीट से अपना दल (एस) विधायक विनय वर्मा पिछले छह दिन से धरने पर बैठे हैं। विधायक का कहना है कि अब यह सरकार को तय करना है कि जनता का सम्‍मान रहेगा या एसपी रहेगी। उनका धरना तभी समाप्त होगा जब एसपी हटा दी जाएंगी। विधायक विनय वर्मा ने एसपी पर तमाम आरोप मढ़े। उन्होंने कहा कि थानों को बेचा जा रहा है। यह बात जनता भी जान रही है।

लेखपाल कह रहा मर जाते तो दिलवाते मुआवजा, मंत्री के सामने युवक ने सुनाई दास्तान

कन्नौज के जलालाबाद ब्लॉक के फरिकापुर के मजरा जगतपुर में चक्रवात और बारिश से नुकसान का जायजा लेने पहुंचे। समाज कल्याण राज्यमंत्री असीम अरूण उस समय असहज हो गए जब एक दिव्यांग भीड़ के सामने शिकायत लेकर पहुंच गया। दिव्यांग ने बताया कि लेखपाल कह रहा है कि मर जाते तो मुआवजा दिलवाते, ऐसे कुछ नहीं मिलेगा।

यूपी पुलिस इंस्पेक्टर की चलती बस में सोते-सोते मौत, लखनऊ से आ रहे थे प्रयागराज

लखनऊ के पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर अनुराग शर्मा की बस में यात्रा के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। वह लखनऊ से बस से प्रयागराज आ रहे थे। घटना की जानकारी होते ही परिजनों और पुलिस प्रशासन में खलबली मच गई। प्रथम दृष्टया ह्रदयघात से मौत की आशंका है। फिलहाल पुलिस पूरे घटना की तफ्तीश में जुटी है। परिजनों को मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

साइबर ठगों ने कांस्‍टेबल के उड़ाए 10 लाख, रिटायरमेंट करीब के कर्मचारी निशाने पर

साइबर ठगों के निशाने पर ऐसे कर्मचारी हैं जिनका रिटायरमेंट नजदीक है। खास यह कि जालसाज पुलिसकर्मियों को भी नहीं बख्श रहे। पुलिस लाइन के आवासीय कॉलोनी में रहनेवाली महिला हेड कांस्टेबल गीता सिंह खाते से जालसाजों ने दस लाख रुपये उड़ा दिए। भुक्तभोगी ने साइबर थाने में केस दर्ज कराया।

इनकम टैक्‍स के रिटायर्ड चीफ कमिश्‍नर के घर अफसर पर हमला, नौकर ने चाकू मारा

यूपी के लखनऊ में इनकम टैक्‍स के रिटायर्ड चीफ कमिश्‍नर के घर इसी विभाग के प्रशासनिक अधिकारी पर हमला हो गया। रिटायर्ड चीफ कमिश्‍नर के नौकर ने उन्‍हें चाकू मार दिया। पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है। यह घटना लखनऊ के गोमतीनगर स्थित एल्डिको ग्रींस की है।

मेरठ हादसे में मरने वालों की संख्या हुई 10, मलबे में डॉग स्‍क्‍वायड कर रहा तलाश

मेरठ की जाकिर कॉलोनी में तीन मंजिला मकान गिरने के बाद 12 लोग मलबे में फंस गए थे और 2 ने भागकर जान बचाई। देर रात तक 8 को मलबे से निकाला गया था। इनमें से 6 की मौत हो चुकी थी और अन्य दो को इलाज के लिए भेजा गया था। अब मरने वालों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। शनिवार रात तक 6 लोगों के मरने की जानकारी थी। अब मरने वालों में से दो के शव निकाले गए हैं और अन्य दो के शव निकालने की कवायद जारी है।

बनारस में बढ़ रहा गंगा का पानी, खतरा निशान सिर्फ 2 मीटर दूर; बाढ़ से डरे लोग

गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी से तटवर्ती इलाकों के लोग बाढ़ की आशंका से भयभीत हैं। हालांकि शनिवार दिन में बढ़ाव की दर 10 सेंमी थी, जो रात आठ बजे तक आठ सेमी प्रतिघंटा हो गई। नदी का जलस्तर 69.50 मीटर पर था। यह खतरा निशान से 1.762 मीटर नीचे है। केंद्रीय जल आयोग के मुताबिक बीते 24 घंटे में जलस्तर 2.68 मीटर बढ़ा है।

DM के एक्स हैंडल से विवादित कॉमेंट करने वाला दबोचा, कहा- कंफ्यूजन से गलती

सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म ‘एक्स’ पर डीएम जीबी नगर/नोएडा के हैंडल से की गई विवादित टिप्पणी के मामले में नोएडा पुलिस ने शनिवार को एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी 6 साल से नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश राज्य सूचना केंद्र में संविदा पर कंप्यूटर ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। पुलिस के अनुसार, कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री को लेकर ‘एक्स’ पर एक वीडियो पोस्ट करते हुए टिप्पणी की थी।

मथुरा में जंगली जानवर की दहशत, वन विभाग ने अलर्ट जारी कर शुरू किया सर्च ऑपरेशन

मथुरा के तहत आने वाले कोसीकलां वन्य रेंज के नंदगांव क्षेत्र में शुक्रवार शाम तेंदुआ की सूचना पर हड़कंप मच गया। वन्य टीम ने यहां रात भर सर्च ऑपरेशन चलाया। उन्हें पग चिह्न व शिकार के अवशेष मिले हैं। उन्होंने क्षेत्र में सतर्कता बरतने की हिदायत जारी कर सर्च ऑपरेशन चला रखा है। कोसीकलां वन्य रेंज के नंदगांव के आसपास तेंदुआ मिलने की सूचना से क्षेत्र में हड़कंप मचा हुआ है।

घर के पास मिली प्रेमी की लाश, प्रेमिका थाने पहुंची; भाई पर हत्‍या का केस

गोरखपुर के खोराबार के सनहा गांव से प्रेमी-प्रेमिका लापता थे। 20 वर्षीय युवक आजाद निषाद की लाश शनिवार की सुबह घर से 500 मीटर दूर बाढ़ के पानी में मिल गई। वहीं शाम को लापता युवती भी थाने पहुंच गई। युवती ने बताया कि वह डरकर रिश्तेदारी में भाग गई थी। उसने अपने चचेरे भाई पर हत्या करने की बात कही। हालांकि पुलिस उसके बयान की अभी पुष्टि कर रही है। इससे पहले पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें