UP News Today Updates 14 October 2024 bahraich idol immersion ruckus political news weather update cm yogi akhilesh UP Top News Today: बहराइच में बवाल, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ युवक का अंतिम संस्कार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP News Today Updates 14 October 2024 bahraich idol immersion ruckus political news weather update cm yogi akhilesh

UP Top News Today: बहराइच में बवाल, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ युवक का अंतिम संस्कार

  • बहराइच में बवाल बढ़ता जा रहा है। पुलिस-प्रशासन अलर्ट पर है। विसर्जन जुलूस में शामिल युवक की गोली मारकर हत्या के बाद भीड़ का गुस्‍सा भड़का गया। सोमवार को युवक के शव के पोस्‍टमार्टम के बाद भीड़ उग्र प्रदर्शन पर उतर आई। आगजनी होने लगी।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 14 Oct 2024 07:32 PM
share Share
Follow Us on
UP Top News Today: बहराइच में बवाल, कड़ी सुरक्षा में संपन्न हुआ युवक का अंतिम संस्कार

UP Top News Today 14 October 2024: उत्तर प्रदेश में बहराइच के महसी क्षेत्र में मूर्ति विसर्जन जुलूस के दौरान पथराव और फायरिंग की घटना में युवक की मौत के बाद भड़की हिंसा में मारे गए युवक का अंतिम सस्कार संपन्न हो गया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश और गृह सचिव संजीव गुप्ता बहराइच के महराजगंज दोपहर में ही पहुंच गए और खुद कमान संभाल ली है। हिंसा के शिकार गोपाल मिश्रा का अंतिम संस्कार कड़े सुरक्षा बंदोबस्त के बीच करने के बाद प्रशासन ने राहत की सांस भी ली है।

दशहरे का त्योहार समाप्त होते ही मुजफ्फरनगर समेत वेस्ट यूपी के शहर गैस चैंबर बनने लगे हैं। रविवार को केन्द्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड(सीपीसीबी) की रिपोर्ट के अनुसार मुजफ्फरनगर देश का सबसे प्रदूषित शहर बन गया, जहां शाम में एयर क्वालिटी इंडेक्स(एक्यूआई) 267 रिकार्ड हुआ तो रात में वह 307 पहुंच गया। मेरठ का एक्यूआई भी शाम में 227 तो रात में 246 रिकार्ड हुआ। वहीं गाजियाबाद देश का दूसरा और हापुड़ तीसरा सबसे प्रदूषित शहर रहा।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

बहराइच बवाल: तनाव के बीच इंटरनेट सेवा बंद, गृह सचिव सहित शीर्ष अधिकारी मौके पर

बहराइच जिले में बवाल के बाद इंटरनेट सेवाएं बंद हो गई हैं। सचिव (गृह) संजीव गुप्ता और अपर पुलिस महानिदेशक (कानून व्यवस्था) अमिताभ यश घटनास्थल पर पहुंच गए हैं। देवी दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के लिए निकाले गए जुलूस के दौरान हुई हिंसा में 22 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई थी जिसके बाद से इलाके में तनाव व्याप्त है।

बहराइच में बढ़ा बवाल, एनकाउंटर-बुलडोजर ऐक्शन की मांग, शव के साथ भीड़ का प्रदर्शन

बहराइच में महसी के महाराजगंज कस्बे में मूर्ति विसर्जन के दौरान गोली मारने से मृतक युवक का शव सुबह पौने आठ बजे गांव पहुंचा। मौके पर पहुंचे तहसीलदार को आक्रोशित ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। शव लेकर ग्रामीण महसी तहसील मुख्यालय कूच कर आए हैं। यहां शव रखकर हजारों की भीड़ प्रदर्शन कर रही है।

'गंदी बात करते हैं सर', छात्राओं ने टीचर पर लगाया अश्‍लील हरकत करने का आरोप

मुजफ्फरनगर के चरथावल ब्लाक के एक कंपोजिट विद्यालय की छात्राओं ने विद्यालय के एक सहायक अध्यापक पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है। छात्राओं ने कहा कि 'सर, गंदी बात करते हैं।' अध्यापक की हरकतों से तंग आकर छात्राओं ने पढ़ने से भी इनकार कर दिया। अभिभावकों ने प्रधानाध्यापक को स्कूल में घेरा तो मामला बीईओ के पास पहुंचा। लेकिन चार दिन तक बीईओ शिकायत को दबाकर बैठे रहे।

कानपुर में भीषण हादसा, इंजीनियरिंग कॉलेज के चार छात्रों समेत पांच की मौत

कानपुर के भौती हाईवे पर सोमवार सुबह हुए एक दर्दनाक हादसे में पीएसआईटी इंजीनियिरंग कॉलेज के चार छात्रों समेत पांच की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के समय चारों स्टूडेंट्स कार से कॉलेज जा रहे थे। भौती चौराहे के पास पहुंचने पर कार ट्राले में जा घुसी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी काट कर पांचों शवों को बाहर निकालकर तत्काल पोस्टमार्टम हाउस के लिए भेज दिया।

मेडिकल छात्रा के साथ बार-बार रेप, रुपए भी वसूले; क्‍लासमेट ने दिया बड़ा धोखा

एक मेडिकल छात्रा के साथ उसके ही क्‍लासमेट द्वारा लंबे समय से बार-बार रेप किए जाने का मामला सामने आया है। यही नहीं छात्रा से छात्र ने 5 लाख रुपए भी वसूले। छात्रा के साथ पढ़ाई कर रहे इस छात्र ने छात्रा को शादी का झांसा दिया था। पहली बार दुष्‍कर्म के साथ ही उसकी उसने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए थे।

फिर ट्रेन पलटाने की साजिश, देहरादून-टनकपुर साप्‍ताहिक डिरेल होने से बची

एक बार फिर ट्रेन पलटाने की साजिश सामने आई है। इस बार यहां देहरादून- टनकपुर साप्ताहिक ट्रेन (15019) को खटीमा और बनवसा के बीच पलटने की साजिश हुई है। रविवार की रात 3:20 बजे रेल ट्रैक पर आठ फीट लंबा मोटा केबल डाल दिया गया, जो इंजन के पहिया में फंस गया। लोको पायलट ने ट्रेन को रोक लिया।

फरार कैदी हरपाल पर 25 हजार का इनाम घोषित, SOG और पुलिस की कई टीम तलाश में जुटीं

बरेली सेंट्रल जेल में फार्म हाउस पर काम करने के दौरान गुरुवार को फरार हो गए फतेहगंज पूर्वी के गांव खनी नवादा निवासी कैदी हरपाल पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। एसओजी और पुलिस की टीमें उसकी तलाश में लगातार दबिश दे रही हैं।

कौशांबी में विसर्जन यात्रा पर पथराव, मारपीट में दर्जनभर घायल, 23 पर मुकदमा

कौशांबी में मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के बलीपुर नारा गांव में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि धार्मिक चबूतरे पर गुलाल पड़ने के बाद वर्ग विशेष के लोगों ने विसर्जन यात्रा में शामिल लोगों पर पथराव किया। महिलाओं के साथ अभद्रता की। इस दौरान महिलाओं सहित यात्रा में शामिल सात लोगों को चोटें आई हैं। दूसरे पक्ष से भी चार लोग घायल हैं।

चलती ट्रेन से युवती को अगवा कर कमरे में ले गए 3 लड़के, गैंगरेप; हाईवे पर फेंका

अपने मामा के यहां से घर आ रही युवती को ट्रेन में बेहोश कर अपहरण किया और फिर एक कमरे में ले जाकर तीन लड़कों ने रेप किया। उसके बाद बकेवर क्षेत्र में उझियानी हाईवे पर फेंक दिया। राहगीरों की सूचना पर मिली बेटी को परिजन थाने ले गए और केस दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

शर्मनाक: गोवा में युवती से रेट पूछ रहे थे UP के दो युवक, पुलिस ने किया गिरफ्तार

गोवा घूमने गए उत्तर प्रदेश के दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों पर एक स्थानीय युवती के साथ अभद्र व्यवहार करने के आरोप लगे हैं। फिलहाल, मामले की जांच की जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस मामले में आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। इधर, घटना पर राजनीति भी तेज हो गई है। विपक्ष ने सरकार पर कानून और व्यवस्था बिगड़ने के आरोप लगाए हैं।

बहराइच विसर्जन बवाल में 30 हिरासत में, CCTV से हो रही उपद्रवियों की पहचान

बहराइच जिले के एक गांव में रविवार को हुई सांप्रदायिक हिंसा के सिलसिले में पुलिस ने एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है तथा करीब 30 लोगों को हिरासत में लिया है। इस बवाल में रविवार रात में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। सुबह दूसरी मौत की बात आई। बाद में दूसरी मौत की सूचना झूठी निकली। मामले 30 लोग हिरासत में है। सीसीटीवी से पहचान की जा रही है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

अगला लेखऐप पर पढ़ें