UP Top News Today : मोदी के जन्मदिन से गांधी जयंती तक यूपी में खास अभियान, इन जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश के आसार
- यूपी में पीएम मोदी के जन्मदिन से लेकर गांधी जयंती तक खास अभियान चलाया जाएगा। दरअसल सीएम के निर्देश पर 155 घंटे नॉन स्टॉप स्वच्छता अभियान चलेगा। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटे यूपी में भारी बारिश का अनुमान है।
UP Top News Today 11 September 2024: उत्तर प्रदेश को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नगर विकास विभाग आगामी 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक पूरे प्रदेश में स्वच्छता अभियान चलाने जा रहा है। राष्ट्र को स्वच्छता का संदेश देने वाले राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के 155वें जन्मदिवस के अवसर पर स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत समस्त नगरीय निकायों में 155 घंटे का नॉन-स्टॉप सफाई अभियान चलाकर श्रद्धांजलि दी जाएगी।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 48 घंटों में यूपी में जमकर बारिश होने के आसार हैं। आईएमडी ने कई जिलों में रेड और ऑरेज अलर्ट जारी कर दिया है। वहीं, बुलंदशहर, औरैया समेत कई जिलों में बुधवार सुबह भी बारिश हुई।
पढ़ें यूपी की टॉप न्यूज
महंत नृत्य गोपाल दास को अस्पताल से मिली छुट्टी
अयोध्या। श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास को मेदांता हास्पिटल से चिकित्सिय परामर्श के बाद बुधवार को दोपहर छुट्टी दे दी गई। विहिप मीडिया प्रभारी शरद शर्मा ने बताया कि महंत नृत्य गोपाल दास को बीते रविवार को भूख और पेशाब में आई दिक्कतों के कारण लखनऊ के मेंदांता हास्पिटल में भर्ती होना पड़ा था। तीन दिन चले स्वास्थ्य परिक्षण और बेहतर चिकित्सा प्राप्त होने के बाद स्वास्थ्य सुधार देखते हुये बुधवार दोपहर उन्हें छुट्टी दे दी गाई।
मीडिया प्रभारी ने बताया कि देश भर में नृत्य गोपाल दास के स्वास्थ्य को लेकर भक्तों और संत महंतों ने व्यापक प्रार्थनाएं की हैं जिसका परिणाम लगातार उनके स्वास्थ्य में सुधार के रुप में दिखा। दोपहर वह शिष्यों संत कृपालु रामदास पंजाबी बाबा, संत जानकी दास के साथ अपने निजवाहन से अयोध्या रवाना हो गए।
अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर फिर उठाया सवाल
सुलतानपुर डकैती में इनामिया बदमाश मंगेश यादव के एनकाउंटर पर सियासत तेज है। सपा प्रमुख अखिलेश यादव मंगेश यादव एनकाउंटर को लेकर योगी सरकार पर लगातार हमलावर हैं। अखिलेश यादव ने बुधवार को एक बार फिर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि भाजपा राज में एनकाउंटर का एक पैटर्न सेट हो गया है। पहले किसी को उठाओ, फिर झूठी मुठभेड़ की कहानी बनाओ। फिर दुनिया को झूठी तस्वीरें दिखाओ।
पूरी खबर यहां पढ़ें: अखिलेश यादव ने मंगेश यादव एनकाउंटर पर फिर उठाया सवाल
बहराइच में नहीं थम रहे भेड़ियों के हमले, फिर दो लड़कियां घायल
बहराइच में महसी तहसील इलाके में भेड़ियों के हमले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं। एक तरफ वन विभाग भेड़ियों को पकड़ रहा है, तो दूसरी तरफ खूनी भेड़िए हमले कर अपनी उपस्थिति दर्ज करा रहे हैं। इसलिए ग्रामीणों में दहशत कम होने का नाम नहीं ले रही है। दो अलग- अलग गांवों में मंगलवार की रात भेड़िए ने दो बालिकाओं पर हमला कर घायल किया। जिसमें एक को तो कुछ दूर तक खींच ले गया। दोनों घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: बहराइच में नहीं थम रहे भेड़ियों के हमले, फिर दो लड़कियां घायल
ट्रैक में खराबी से पलटी बोगियां, सामने आई गोण्डा ट्रेन हादसे की शुरुआती रिपोर्ट
यूपी के गोण्डा में ट्रेन हादसे की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट आ गई है। सीआरएस (कमिश्नर ऑफ रेलवे सेफ्टी) की रिपोर्ट के अनुसार ट्रैक में गड़बड़ी के कारण हादसा हुआ था। 5 सितंबर को जारी रिपोर्ट में सीआरएस द्वारा कुछ अहम सिफारिशें भी की गई हैं। बताया जा रहा है कि तीन से चार लोग इसमें जिम्मेदार ठहराए जा सकते हैं। प्रारंभिक रिपोर्ट में परिचालन विभाग को भी जिम्मेदार माना गया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ट्रैक में खराबी से पलटी बोगियां, सामने आई गोण्डा ट्रेन हादसे की शुरुआती रिपोर्ट
यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 17 और आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
यूपी पुलिस में बुधवार को लगातार दूसरे दिन बड़ा फेरबदल हुआ है। योगी सरकार ने बुधवार को भी 17 आईपीएस अफसरों का तबादला किया है। इसमें ज्यादातर नए आईपीएस अफसर हैं। मुरादाबाद के एसपी ग्रामीण संदीप कुमार मीना को गोरखपुर रेलवे का एसपी बनाया है। गोरखपुर रेलवे के एसपी अवधेश प्रताप सिंह को लखनऊ भेजा है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: यूपी पुलिस में बड़ा फेरबदल, योगी सरकार ने 17 और आईपीएस अधिकारियों का किया तबादला
ऑपरेशन टाइगर: 12 दिन से भूखा बाघ पकड़ने की मशक्कत जारी, कानपुर से बुलाए विशेषज्ञ
लखीमपुर में ऑपरेशन टाइगर के 12 दिन बाद भी वन विभाग के हाथ कोई बड़ी सफलता नहीं लग सकी है। 27 अगस्त के बाद से बाघ ने न तो इंसानों पर हमला किया है और न ही किसी जानवर का शिकार किया है। आशंका है कि अब बाघ भूखा है। ऐसे में अब बाघ गन्ने के खेत से निकलकर बाहर आ सकता है। उधर, वन विभाग ने कानपुर प्राणी उद्यान से एक्सपर्ट डॉ. नितिन कटियार को भी अभियान के लिए बुला लिया है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: ऑपरेशन टाइगर: 12 दिन से भूखा बाघ पकड़ने की मशक्कत जारी, कानपुर से बुलाए विशेषज्ञ
फर्जी स्टांप पेपर केस, गोरखपुर SOG ने फिरोजाबाद में दी दबिश
गोरखपुर के फर्जी स्टांप प्रकरण को लेकर आई गोरखपुर एसओजी और वहां की कैंट थाना पुलिस ने फिरोजाबाद के फरिहा थाना क्षेत्र में दबिश दी। पुलिस को पता चला था कि फर्जी स्टांप के लिए फंडिंग करने वाला अर्पित जैन फरिहा का रहने वाला है। सितंबर की शुरुआत में हुए खुलासे के बाद गोरखपुर पुलिस ने कई आरोपियों को गिरफ्तार किया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: फर्जी स्टांप पेपर केस, गोरखपुर SOG ने फिरोजाबाद में दी दबिश
महिला कर्मचारी से दोस्ती के बाद किया रेप, चैट दिखाकर कर रहा था ब्लैकमेल
फिरोजाबाद में एक युवक ने एक महिला चिकित्सा कर्मी के साथ पहले दोस्ती की। फिर कई बार बलात्कार किया। फोटो और व्हाट्स एप चैट वायरल करने की धमकी देकर ब्लैकमेल किया। युवती ने अब आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर उसकी तलाश में जुट गई है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पूरी खबर यहां पढ़ें: महिला कर्मचारी से दोस्ती के बाद किया रेप, चैट दिखाकर कर रहा था ब्लैकमेल
आरक्षण पर राहुल के बयान के बाद घमासान जारी, मायावती ने सफाई को बताया गलतबयानी
आरक्षण पर अमेरिका में राहुल गांधी के दिए बयान के बाद देश में इसे लेकर सियासी घमासान जारी है। बसपा प्रमुख मायावती ने लगातार दूसरे दिन राहुल गांधी पर हमला बोला है। उन्होंने आरक्षण पर राहुल गांधी की दी सफाई को गलतबयानी बताते हुए कहा कि यह बातें गुमराह करने के लिए कही जा रही है। इससे पहले मायावती ने मंगलवार को भी आरक्षण मामले पर राहुल गांधी पर हमलावर थीं।
पूरी खबर यहां पढ़ें: आरक्षण पर राहुल के बयान के बाद घमासान जारी, मायावती ने सफाई को बताया गलतबयानी
पति की दोस्त पर नहीं हो सकता दहेज उत्पीड़न का केस, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने कहा है कि पति के दोस्त पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा नहीं दर्ज कराया जा सकता है। मित्र रिश्तेदार की परिभाषा में नहीं आते हैं। कोर्ट ने कहा कि याची विवाहिता के पति की कॉलेज दोस्त है। दोनों में बातचीत होती थी। ऐसे में दुर्भावनापूर्ण मुकदमा दर्ज कराया गया। न्यायमूर्ति अनीश कुमार गुप्ता की कोर्ट ने नेहा त्रिपाठी की अर्जी पर यह आदेश दिया।
पूरी खबर यहां पढ़ें: पति की दोस्त पर नहीं हो सकता दहेज उत्पीड़न का केस, हाई कोर्ट ने दिया ये आदेश
UP Weather: यूपी में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं संग 3 दिन बारिश का अलर्ट
आज से वेस्ट यूपी में मध्यम से भारी बारिश का दौर शुरूहोनेजारहाहै। वहीं चीन में आए चक्रवर्ती तूफान यागी का असर मंगलवार रात कानपुर तक पहुंच गया। तेज तूफानी हवाओं और गरज चमक के साथ बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले दो-तीन दिनों तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। जून से अगस्त तक सामान्य बारिश से दूर वेस्ट यूपी पर भादो जाते-जाते मेहरबान है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: UP Weather: यूपी में बदला मौसम, कई इलाकों में तेज हवाओं संग 3 दिन बारिश का अलर्ट
कालिंदी केस में एटीएस की जांच में तेजी, संदिग्धों से पूछताछ के लिए जेल पहुंची
कालिंदी एक्सप्रेस केस में एटीएस की जांच में तेजी हो गई। एटीएस की टीम बुधवार तड़के अचानक लखनऊ जेल पहुंची है। एटीएस की टीम कालिन्दी एक्सप्रेस मामले में यहां बंद संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। एटीएस व एसटीएफ यह भी पता करने की कोशिश कर रही है कि आखिर कालिन्दी एक्सप्रेस को ही निशाने पर क्यों लिया गया? इसके पीछे कोई और वजह तो नहीं है।
पूरी खबर यहां पढ़ें: कालिंदी केस में एटीएस की जांच में तेजी, संदिग्धों से पूछताछ के लिए जेल पहुंची
भद्दे कमेंट पर बिफरी छात्रा का रौद्र रूप , जूता लेकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया
प्रयागराज नैनी औद्योगिक क्षेत्र के मुंगारी टोल प्लाजा पर मंगलवार को छात्राओं पर भद्दे कमेंट करने पर हंगामा हो गया। जब एक छात्रा का धैर्य जवाब दे गया तब उसने अपना जूता निकालकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया। साथ की छात्राएं भी पीछे दौड़ पड़ीं। छात्राओं का रौद्र रूप देखकर कमेंट करने वाले कर्मचारी ने खुद को टोलबूथ में बंद कर लिया। हंगामे के दौरान टोल प्लाजा पर बड़ी संख्या में लोग जुट गए।
पूरी खबर यहां पढ़ें: भद्दे कमेंट पर बिफरी छात्रा का रौद्र रूप , जूता लेकर टोलकर्मी को दौड़ा लिया
यूपी की अन्य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्दुस्तान' के साथ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।