Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 08 september cm yogi adityanath up politics weather update akhilesh yadav mayawati

UP Top News Today: सीएम योगी ने सुनीं फरियादें, फायरिंग मामले में MLA का भाई गिरफ्तार

  • सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने अफसरों को एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जन समस्‍याओं के निस्‍तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 8 Sep 2024 05:30 PM
share Share

UP Top News Today 08 September 2024: सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के अफसरों को एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जन समस्‍याओं के निस्‍तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। रविवार की सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने 400 से अधिक फरियादियों की समस्‍याएं सुनीं। इस दौरान उन्‍होंने अधिकारियों से कहा कि वे जनता की समस्याओं का पारदर्शी और निष्पक्ष निस्तारण सुनिश्चित कराएं।

उधर, लखनऊ के चिनहट इलाके के अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में फायरिंग की घटना में पुलिस ने बाराबंकी विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए बाराबंकी डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

ग्राहकों को डकैत अगर गोली मार देते तो…मंगेश एनकाउंटर पर योगी का अखिलेश को जवाब

सुलतानपुर एनकाउंटर पर वार-पलटवार का सिलसिला अभी खत्म नहीं हुआ है। रविवार को अंबेडकरनगर पहुंचे सीएम योगी ने मंगेश यादव मुठभेड़ पर एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर हमला बोला और अखिलेश यादव के वार पर पलटवार किया। सीएम योगी ने कहा, जो लोग डकैत के एनकाउंटर पर सवाल उठा रहे हैं, अगर डकैत दुकान में मौजूद ग्राहकों को एक तरफ करके गोली मार देते तो क्या समाजवादी पार्टी उनकी जान को वपस कर पाती?

जमीन हथियाने के लिए BJP नेता ने रच दी गजब की साजिश, कमर में प्‍लांट कराई गोली

संभल जिले के चन्‍दौसी में जमीन हथियाने के लिए एक भाजपा नेता ऐसी गजब की साजिश रच दी कि पुलिस भी हैरान रह गई। नेता ने खुद पर हमले की झूठ कहानी रची और इसके लिए अपनी कमर पर कंपाउंडर से चीरा लगवाकर उसमें गोली प्‍लांट करा ली। पुलिस ने पड़ोसी को फर्जी केस में फंसाने के आरोप में भाजपा नेता प्रेमपाल को गिरफ्तार कर लिया है।

पत्‍नी को नदी किनारे लिटाया और फोटो ले पहुंचा गांव, पति‍ की सच्‍चाई सुन लोग दंग

गोरखपुर में एक पति ने अपनी पत्‍नी को शव की तरह नदी किनारे लिटाया, साथ में बैठकर फोटो खींची और गांव पहुंचकर पत्‍नी के मरने की झूठी कहानी सुना दी। उसने पत्‍नी का शव धारा में प्रवाहित करने का दावा किया और फिर प्रधान के घर मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पहुंच गया।

चचेरे बाबा ने मासूम पोती को घर में बुलाकर की हैवानियत, बहू के थाने जाते ही फरार

संतकबीरनगर के दुधारा क्षेत्र के एक गांव में शनिवार को रिश्ते का शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। रिश्ते में चचेरे बाबा ने छह साल की मासूम पोती को घर में बुलाकर उसके साथ हैवानियत की। घटना की सूचना पर तीन थानों के एसओ, एसओजी टीम, फोरेंसिक टीम और क्यूआरटी पहुंची। फोरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल कर सबूत जुटाए।

फोरलेन के लिए न टूटेंगे मकान…, सीएम योगी के एलान से खुशी से झूमे लोग

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर के बालापार रोड के सोनबरसा में कहा कि उन्होंने निर्देश दे रखा है कि फोरलेन बनने के दौरान मकान नहीं टूटने चाहिए, भले ही सड़क का नक्शा बदलने पड़े। साथ ही सर्किल रेट का चार गुना मुआवजा देने के निर्देश भी दिए गए हैं। सीएम योगी के इस एलान से उन लोगों को बड़ी राहत मिली है जिनके मकान फोरलेन की जद में आने के चलते टूट सकते थे।

अफसरों को योगी की दो टूक, बोले-समस्‍याओं के समाधान में लापरवाही पर कार्रवाई तय

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने यूपी के अफसरों को एक बार फिर दो टूक चेतावनी दी है कि यदि जन समस्‍याओं के निस्‍तारण में किसी भी स्तर पर लापरवाही मिली तो संबंधित जिम्मेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई तय है। रविवार की सुबह गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में उन्‍होंने 400 से अधिक फरियादियों की समस्‍याएं सुनीं।

कार की टक्कर से पुल से 60 फीट नीचे गिरे दंपति, मौके पर ही दोनों की मौत

आगरा में थाना फतेहाबाद क्षेत्र के अंतर्गत धारापुरा गांव के पास शनिवार दोपहर शंकरपुर घाट पर यमुना नदी पुल पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। बाइक सवार दंपति पुल से 60 फीट नीचे बाजरे के खेत में गिरे। दोनों की मौके पर ही मौत हो गयी। कार की टक्कर से एक टेंपो भी पलट गया। पुलिस ने कार चालक को पकड़ लिया है। मुकदमा दर्ज किया जा रहा है।

ढाबे पर फायरिंग मामले में MLA का भाई गिरफ्तार, पास से मिली लाइसेंसी पिस्‍टल

लखनऊ के चिनहट इलाके के अयोध्या हाईवे स्थित आदर्श ढाबे की पार्किंग में फायरिंग की घटना में पुलिस ने बाराबंकी विधायक के भाई धर्मेंद्र यादव को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से एक लाइसेंसी पिस्टल बरामद की गई है। पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने के लिए बाराबंकी डीएम को रिपोर्ट भेजी है।

यूपी में बाराबंकी से बिजनौर तक कहीं बाघ-तेंदुए, भेड़िए तो कहीं गुलदार का आतंक

एक ओर आदमखोर बन चुके तमाम जंगली जानवर हैं। दूसरी ओर आधुनिक हथियारों से लैस शातिर शिकारी। आदमखोरों से इंसानों को बचाना है। शातिरों से वन्य जीवों की रक्षा करनी है। इस बड़ी लड़ाई के लिए वन विभाग के मौजूदा संसाधन बहुत छोटे पड़ रहे हैं। बूढ़ी बंदूकों से आतंक फैलाने वाले बाघ, तेंदुए, गुलदार और भेड़ियों के साथ ही शिकारियों से मुकाबला कैसे होगा।

OBC सूची से बाहर होना चाहते हैं डोली उठाने वाले कहार, HC ने सरकार से मांगा जवाब

देश में जातीय जनगणना को लेकर छिड़े सियासी कोहराम के बीच यूपी में डोली उठाने, पानी भरने और सिंघाड़े की खेती करने वाले कहार समुदाय के लोग ओबीसी सूची से बाहर होना चाहते हैं। उनकी मांग है कि एससी-एसटी सूची में जगह दी जाए। इस मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की गई है।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें