Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 03 september 69000 shikshak bharti protest nawab singh yadav brother surrenderd cm yogi adityanath

UP Top News Today: 69000 शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा मंत्री का घर, नवाब सिंह यादव के भाई ने किया सरेंडर

  • UP Top News Today: 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लखनऊ में प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। कन्नौज रेप कांड में गिरफ्तार नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने अदालत में गुपचुप ढंग से आत्‍मसमर्पण कर दिया है।

Ajay Singh हिन्दुस्तानTue, 3 Sep 2024 05:32 PM
share Share

UP Top News Today: 69000 शिक्षक भर्ती में शामिल आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों ने मंगलवार को लखनऊ में प्रावधिक शिक्षा मंत्री आशीष पटेल के आवास का घेराव किया। अभ्यर्थी हाईकोर्ट लखनऊ के डबल बेंच से दिए गए फैसले का पालन किए जाने मांग को लेकर आशीष पटेल जी के घर के सामने धरने पर बैठे हैं। बड़ी संख्या में पहुंचे अभ्यार्थी यहां जोरदार नारेबाजी कर रहे हैं। मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है। इस दौरान एक महिला अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई।

कन्नौज रेप कांड में गिरफ्तार नवाब सिंह यादव के भाई नीलू यादव ने अदालत में गुपचुप ढंग से आत्‍मसमर्पण कर दिया है। नीलू की तलाश में पुलिस लगातार छापेमारी कर रही थी। नीलू पर नाबालिग से रेप मामले में सबूत मिटाने और झूठी गवाही देने का आरोप है। पुलिस ने उस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित कर दिया था। इस मामले में डीएनए रिपोर्ट मैच होने के बाद नवाब सिंह यादव के करीबियों पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है।

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज

 

नौ साल पहले पिता की गोली मारकर हुई थी हत्‍या, बेटी ने DSP बन पूरा किया सपना

यूपी पुलिस में डीएसपी बनकर बुलंदशहर जिले में पहली पोस्टिंग पाने वाली आयुषी सिंह की कामयाबी की राह मुश्किलों से भरी रही। सोमवार को मुरादाबाद के डॉ. भीमराव आंबेडकर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड के बाद मां के साथ तस्‍वीरें खिंचवाती आयुषी ने कहा कि उनकी सफलता पिता के सपने और मां के संघर्षों को समर्पित है।

8वीं की छात्रा से गैंगरेप, धर्म परिवर्तन की कोशिश, कोर्ट में बयां किया दर्द

बागपत में माता कालोनी की रहने वाली रेप पीड़िता का पुलिस ने न्यायालय में बयान दर्ज कराया। न्यायाधीश के सामने पीड़िता ने दो युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म करने, तीन लोगों पर धर्म परिवर्तन करने का दवाब बनाने और जबरन नमाज पढ़वाने के आरोप लगाए। पीड़िता ने बयान में यह भी बताया कि वीडियो कॉल के जरिए भी उससे नमाज पढ़वाई गई।

पत्नी को पागल बताकर मांगा तलाक, हाईकोर्ट ने खारिज की याचिका, यह भी नसीहत

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने पत्नी के पागल होने को कारण बताते हुए तलाक की मांग करने वाले पति की याचिका खारिज कर दी है। इसके साथ ही कहा कि पागलपन के आधार पर तलाक की मांग करने वाले पति को ही साक्ष्य के आधार पर अपनी बातों को साबित भी करना होगा। कोर्ट ने कहा कि मानसिक बीमारी के आधार पर तलाक के लिए ऐसी बीमारी होनी चाहिए जिसमें दिमाग का अपूर्ण विकास हो, मनोरोगी विकार सहित दिमाग का कोई अन्य विकार या विकलांगता शामिल है।

शिक्षक भर्ती के अभ्यर्थियों ने घेरा शिक्षा मंत्री का घर, महिला की तबीयत बिगड़ी

अभ्यर्थियों का कहना है कि हाई कोर्ट का जो फैसला आया है सरकार उसे जल्द से जल्द लागू करें और आरक्षित वर्ग अभ्यर्थियों को न्याय देते हुए उनकी नियुक्ति का मार्ग प्रशस्त करें। उससे पहले दागी अधिकारियों को तत्काल हटाकर नए अधिकारी नियुक्त करें। जिससे भर्ती प्रक्रिया पारदर्शी रूप से पूरा किया जा सके।

‘हालात बेहतर हैं’ , जानवरों के बढ़ते हमलों के बीच ऐसा क्‍यों बोले वन मंत्री?

यूपी के कई जिलों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। बहराइच में जहां आदमखोर भेड़ि‍ए लगातार हमले कर रहे हैं वहीं बिजनौर में गुलदार का आतंक बना हुआ है। इस साल यहां गुलदार के हमले में चार लोग जान गंवा चुके हैं। तीन जानें हाल-फिलहाल गई हैं। सीतापुर, लखीमपुर खीरी, पीलीभीत में भी जंगली जानवरों का डर बना हुआ है। वहीं महाराजगंज में भी आबादी के बीच तेंदुआ देखा गया है।

पहाड़ा नहीं सुनाने पर छात्र की बेहरमी से पिटाई, टीचर ने पीट-पीटकर उधेड़ी खाल

आगरा के एक प्राइवेट स्कूल में टीचर ने पहाड़े न सुनाने पर कक्षा दो के छात्र को डंडों से बुरी तरह पीटा। उसकी खाल उधड़ गई। वहीं, परिजनों ने इसकी फोटो क्लिक कर सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते ये वायरल हो गया। पिता ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसके बाद आरोपी शिक्षक को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

घर के पास खेल रही बच्ची को मगरमच्छ ने बनाया निवाला, तीन दिन बाद अधखाया मिला शव

बहराइच में जहां भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है वैसे ही लखीमपुर में मगरमच्छ ने लोगों को परेशान किए हुए है। दरअसल धौरहरा तहसील के पचासा गांव में मगरमच्छ के हमले का शिकार हुई बच्ची का शव सोमवार को तीसरे दिन बरामद हुआ। ग्रामीणों ने गांव से दूर पानी से शव बरामद किया। पुलिस ने बच्ची के क्षत विक्षत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

एक्‍शन मोड में सीएम योगी, दो SDM सस्‍पेंड; पट्टा देने में की थी नियमों की अनदेखी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक्‍शन मोड में हैं। उनके निर्देश पर दो पीसीएस अध्किारियों को सस्‍पेंड कर दिया गया है। हरदोई में नियमों के खिलाफ जमीन का पट्टा करने के मामले में एडीएम न्यायिक फर्रुखाबाद स्वाति शुक्ला और एसडीएम एटा प्रतीत त्रिपाठी के खिलाफ कार्रवाई हुई है। उन पर आरोप है कि उन्होंने हरदोई में तैनाती के दौरान नियमों के विरुद्ध जाकर 71 अपात्रों को मनमाने तरीके से कृषि भूमि का पट्टा कर दिया।

लखनऊ में कल से तीन दिन तक हवा संग बारिश के आसार, मौसम विभाग ने की ये भविष्‍यवाणी

लखनऊ और आसपास के इलाकों में एक बार फिर अच्छी बारिश के आसार बन रहे हैं। वायुमंडल के निचले हिस्से में कम हवा के दबाव का क्षेत्र बना है। इसका असर मंगलवार दोपहर या शाम के बाद से दिखने लगेगा। बारिश का सिलसिला फिर शुरू होगा, जो तीन चार दिन तक चल सकता है।

गोरखपुर-गोंडा के बीच रेलवे ट्रैक का मेगा ब्‍लॉक, 22 ट्रेनें रद्द; 15 के रूट बदले

गोरखपुर गोंडा के बीच मेगा ब्लॉक के चलते मंगलवार और बुधवार को गोरखपुर स्टेशन पर कुछ ट्रेनों का प्लेटफार्म बदल दिया गया है। जबकि 22 ट्रेनें निरस्त की गई हैं और 15 का रूट बदला गया है। वैशाली समेत जो ट्रेन प्लेटफार्म नंबर एक से चलती है वह दो दिन के लिए दो नंबर से चलाई जाएगी।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें