Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up news today updates 02 september 69000 69000 shikshak bharti protest cm yogi adityanath akhilesh mayawati

UP Top News Today: लखनऊ में चलती स्कार्पियों में युवती से गैंगरेप, बहराइच में पिता ने बेटी का सिर धड़ से किया अलग

  • इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर से लखनऊ आई एक युवती के साथ चलती स्कार्पियो में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। युवती को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद दरिंदगी की गई। उधर, बहराइच में प्रेम प्रसंग से नाराज पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानMon, 2 Sep 2024 03:05 PM
share Share

UP Top News Today: इंस्टाग्राम पर फ्रेंडशिप के बाद कानपुर से लखनऊ आई एक युवती के साथ चलती स्कार्पियो में गैंगरेप की सनसनीखेज वारदात हुई है। युवती को कोल्डड्रिंक में नशीली चीज मिलाकर पिलाने के बाद दरिंदगी की गई। उसे चिनहट के एक होटल में भी लेकर जाया गया। वहां भी उसके साथ गलत हरकतें की गईं। युवकों के चंगुल से बचकर निकली युवती ने चिनहट कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है। शिकायत मिलते ही पुलिस फास्ट हुई और युवती की शिकायत पर दो युवकों को गिरफ्तार भी कर लिया है।

उधर, बहराइच से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां प्रेम प्रसंग से नाराज एक पिता ने गड़ासे से काटकर बेटी का सिर धड़ से अलग कर दिया। फिर देर तक शव के पास बैठा रहा। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। 

पढ़ें यूपी की टॉप न्‍यूज 

 

सपा नेता नवाब सिंह यादव का रेप पीड़िता बच्ची के साथ DNA सैंपल हुआ मैच

उत्तर प्रदेश कब बहुत चर्चित कन्नौज नाबालिग रेप मामले में बड़ी खबर सामने आ रही है। कन्नौज के पूर्व ब्लॉक प्रमुख और सपा नेता नवाब सिंह यादव का नाबालिग रेप पीड़िता के साथ डीएनए सैंपल मैच हो गया। कन्नौज पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनन्द ने बताया कि डीएनए जांच की रिपोर्ट पुलिस के पास आ गई है। कन्नौज रेप कांड में पीड़िता किशोरी के साथ रेप किया गया था यह बात पूरी तरह स्पष्ट हो चुकी है।

अपना दल MLA के सरकारी आवास में चोरी, टोटी और प्लंबिंग का सामान ले गए

राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) से विधायक के सरकारी आवास में चोरी हो गई। हजरतगंज बटलर पैलेस आवास में घुसकर चोर टोटी उखाड़ ले गए। सरकारी आवास में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वह परिवार संग आवास में नहीं रहते हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

कानपुर में एनकाउंटर: ज्‍वेलरी शॉप से लाखों के गहने उड़ाने वाले बदमाश को लगी गोली

यूपी के कानपुर से सोमवार की सुबह-सुबह पुलिस एनकाउंटर हुआ है। कपली मोड़ के पास 25 हजार के इनामी शातिर लुटेरे से पनकी पुलिस का आमना-सामना हो गया। पुलिस के मुताबिक बाइक से जा रहे बदमाश ने पुलिस को देखते ही फायर झोंक दिया। जवाबी करवाई में उसके पैर में गोली लग गई। घायल होकर वह मौके पर ही गिर गया।

बागपत के थाने में पटाखों से भारी विस्फोट, छत और दीवारें ढहीं

बागपत के बालैनी थाने में रखे हुए पटाखों में अचानक जोरदार विस्फोट हुआ। इसके बाद आग लगने से थाना धू -धूकर जलने लगा। आगजनी से थाने में अफरातफरी मच गई और पुलिस वालों ने भागकर अपनी जान बचाई। ब्लास्ट होने से एक कमरे और मेस की छत और दीवारें भरभराकर गिर गई।

हापुड़ में कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने खाया जहर, बाप-बेटी और पत्नी तीनों की मौत

हापुड़ में कर्ज में डूबे पूरे परिवार ने जहर खा लिया। पिता-पुत्री और पत्नी तीनों ने एक साथ  जहरीला पदार्थ खाने से हालत गंभीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां इलाज के दौरान तीनों ने दम तोड़ दिया। धौलाना तहसील के थाना कपूर क्षेत्र के गांव सपनावत की घटना है। ग्रामीणों के अनुसार आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार ने बैंक से कर्ज ले रखा था।

BJP विधायक की चहारदीवारी तोड़ी, पिता को दी धमकी, रिटायर पुलिसवाले के खिलाफ केस

संतकबीरनगर की धनघटा सीट से बीजेपी के विधायक गणेश चौहान की बैनामा कराई जमीन में बनी बाउंड्रीवाल को शनिवार की रात तोड़ दिया गया। इसका आरोप एक सेवानिवृत्त पुलिस कर्मी के परिजनों पर लगा है। यही नहीं आरोप है कि रविवार को तहसीलदार और लेखपाल के सामने ही ईंट पत्थर चलाए गए।

सुलतानपुर के बाद अब रायबरेली में व्यापारी से लूट, गोली मार 8 लाख का माल ले उड़े

सुलतानपुर में दिनदहाड़ सराफा कारोबारी से लूट के बाद अब रायबरेली सराफा व्यापारी को गोली मारकर आठ लाख रुपए की लूट का मामला सामने आया है। रायबरेली के लालगंज कोतवाली क्षेत्र में सराफा व्यापारी को मोटरसाइकिल सवार बदमाशों ने गोली मारकर जेवर से भरा झोला लूट ले गए। लगभग 8 लाख का माल लूटा गया। घायल व्यापारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

टूरिस्‍ट वीजा पर भेजे गए चार युवक दुबई में बने बंधक, 6 महीने से मेहनताना भी नहीं

विदेश में नौकरी दिलाने के नाम पर जालसाजी का एक और मामला सामने आया है। इस बार संतकबीरनगर जिले के चार युवक इसके शिकार हुए हैं। इन युवकों को एक संस्‍था ने टूरिस्ट वीजा पर दुबई भेज दिया। वहां पिछले छह महीने से वे एक फैक्ट्री में बंधक बनकर मजदूरी कर रहे हैं। उन्हें कोई मेहनताना भी नहीं दिया जा रहा है।

यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा सॉल्वर की मदद से पास की, बॉयोमैट्रिक में पकड़ा गया, FIR

लखनऊ के हुसैनगंज कोतवाली में पुलिस भर्ती परीक्षा-2018 में शामिल हुए अभ्यर्थी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। आरोपी ने सॉल्वर की मदद से लिखित परीक्षा पास की थी। शारीरिक दक्षता परीक्षा के वक्त बॉयोमैट्रिक मिलान कराए जाने पर अभ्यर्थी के फिंगर प्रिंट का मिलान नहीं हुआ। नतीजतन फोरेसिंक लैब से जांच कराई गई। रिपोर्ट में पता चला कि अभ्यर्थी की जगह किसी दूसरे व्यक्ति ने लिखित परीक्षा दी थी।

अपना दल MLA के सरकारी आवास में चोरी, टोटी और प्लंबिंग का सामान ले गए

राजधानी लखनऊ में हैरान करने वाली घटना सामने आई है। यहां सिद्धार्थनगर के शोहरतगढ़ से बीजेपी के सहयोगी दल अपना दल (एस) से विधायक के सरकारी आवास में चोरी हो गई। हजरतगंज बटलर पैलेस आवास में घुसकर चोर टोटी उखाड़ ले गए। सरकारी आवास में निर्माण कार्य चल रहा है। ऐसे में वह परिवार संग आवास में नहीं रहते हैं। मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

बेतुके शासनादेश के लिए अनुसचिव HC में तलब, अपर मुख्य सचिव से भी स्पष्टीकरण

हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने वन एवं जलवायु परिवर्तन, पर्यावरण विभाग के उस अनुसचिव को तलब किया है, जिसने 28 अगस्त 2023 और 29 सितंबर 2023 शासनादेश जारी कर निर्देश दिया है कि दैनिक कर्मचारियों (डेली रेटेड इम्प्लाइज) से नियमित काम न लिया जाए ताकि वे न्यूनतम भुगतान और नियमितीकरण की मांग न कर सकें।

यूपी की अन्‍य खबरें और अपडेट्स जानने के लिए बने रहिए 'लाइव हिन्‍दुस्‍तान' के साथ।  

 

 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें