यूपी का आर्मी जवान विवेक देशवाल जम्मू कश्मीर में शहीद, आतंकियों से लोहा लेते हुए बलिदान
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर के शाहजुड़डी गांव का आर्मी जवान विवेक देशवाल शहीद हो गया। रविवार की सांयकाल तक गांव शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा, जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा।
जम्मू कश्मीर में आतंकवादियों से लोहा लेते हुए यूपी के मुजफ्फरनगर के शाहजुड़डी गांव का आर्मी जवान विवेक देशवाल शहीद हो गया। रविवार की सांयकाल तक गांव शहीद जवान का पार्थिव शरीर पहुंचेगा, जहां पर अंतिम संस्कार किया जाएगा। उधर शहीद जवान के घर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। शनिवार देर रात सेना के अधिकारियों ने उनके स्वजन को सूचना दी तो घर में कोहराम मच गया।
स्वजन के अनुसार, उनका पार्थिव शरीर रविवार शाम को गांव पहुंचेगा। विवेक देशवाल पुत्र सन्तरपाल देशवाल सेना में जवान थे। वर्ष 2015 में सेना में भर्ती होने के बाद पिछले तीन वर्षों से जम्मू कश्मीर में इंडियन आर्मी 28एएडी में लांस नायक थे। 30 वर्षीय जवान विवेक देशवाल की तैनाती श्रीनगर में थी। शनिवार देर रात को आतंकवादियों के साथ हुई मुठभेड़ में बलिदान हो गए। आर्मी की ओर से अधिकारियों ने फोन कर बलिदानी जवान के घर पर सूचना दी तो कोहराम मच गया।
स्वजन को आर्मी अधिकारियों ने बताया कि विवेक देशवाल के सिर में छह गोलियां लगी हैं। पिता संतरपाल देशवाल के अनुसार, सेना के साथ मुठभेड़ थी या आतंकी हमला हुआ इसकी सही जानकारी नहीं दी गई। बलिदानी के चाचा नरेंद्र देशवाल ने बताया कि रविवार शाम चार बजे उनका पार्थिव शरीर दिल्ली एयरपोर्ट पहुचने के बाद गांव शाहजुड़डी लाया जाएगा।