UP Moradabad Wife Drugged Husband Leaves with Brother in law leaving children behind चचेरे देवर संग चला चक्कर तो घर से भागी दो बच्चों की मां, पति को नशा देकर किया बेहोश, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Wife Drugged Husband Leaves with Brother in law leaving children behind

चचेरे देवर संग चला चक्कर तो घर से भागी दो बच्चों की मां, पति को नशा देकर किया बेहोश

मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां निकाह के छह साल बाद पति को छोड़कर चचेरे देवर के साथ फरार हो गई। जाते समय पति और परिवार वालों को चाय में नशा दे दी थी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, मुरादाबादSun, 29 Dec 2024 10:30 AM
share Share
Follow Us on
चचेरे देवर संग चला चक्कर तो घर से भागी दो बच्चों की मां, पति को नशा देकर किया बेहोश

मुरादाबाद में मूंढापांडे थाना क्षेत्र में दो बच्चों की मां निकाह के छह साल बाद पति को छोड़कर चचेरे देवर के साथ फरार हो गई। जाते समय पति और परिवार वालों को चाय में नशा दे दी थी। आरोप है कि वह घर से 65 हजार रुपये की नकदी और जेवर भी ले गई है। पीड़ित पति ने मामले में एसएसपी से गुहार लगाई है। थाना मूंढापांडे के गांव मिलक वीरपुर थान निवासी युवक ने बीते दिनों एसएसपी को शिकायती पत्र देकर बताया कि उसका निकाह छह साल पहले मूंढापांडे के लाइनपार निवासी युवती से हुआ था।

निकाह के बाद दो साल तक सब कुछ ठीक-ठाक चला, उसके दो बच्चे भी हुए। महिला शिकायतकर्ता के चचेरे देवर से बातचीत करने लगी। चचेरे देवर से महिला के प्यार की बात पति को लग गई। उसने कई बार पत्नी को रोका। पत्नी के मायके वालों ने उल्टा पीड़ित को ही धमकी दी। उन्नीस दिसंबर की रात खाना खाने के बाद पत्नी ने परिजनों को नशीली चाय देकर सभी बेसुध हो गए और महिला रात में फरार हो गई।

ये भी पढ़ें:यूपी में हाफ एनकाउंटर जारी, लखीमपुर, बरेली और बाराबंकी में 1-1 बदमाश को लगी गोली

नशीली कोल्डड्रिंक पिलाकर रेप
सिविल लाइंसक्षेत्र की महिला ने पति के मौसा पर कोल्डड्रिंक में नशा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने नामजद आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। शादी के दो माह बाद ही पति महिला को लेकर काम करने के लिए मोरा मुस्तकम निवासी मौसा वैधनाथ के घर आ गया। पीड़िता का आरोप है कि पति के मौसा ने दो दिन बाद ही कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ देकर दुष्कर्म किया।