Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Moradabad Route Diversion Road Blocked for Two Days for Sawan Somwar Kanwar Yatra Check Details

दो दिन मुरादाबाद में बंद रहेंगे रास्ते, इन सड़कों पर वाहनों की एंट्री नहीं, यहां देखें रूट डायवर्जन प्लान

दो दिन के लिए मुरादाबाद में रास्ते बंद रहेंगे। सावन के चौथे सोमवार पर जलाभिषेक के लिए रास्ते बंद करने का निर्णय लिया गया है। शनिवार रात से सोमवार शाम तक कई सड़कों पर वाहनों की एंट्री नहीं होगई और रूट डायवर्जन प्लान लागू रहेगा। यहां देखें डिटेल।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मुरादाबादThu, 8 Aug 2024 07:47 AM
share Share

सावन के चौथे सोमवार से पहले यातायात और पुलिस प्रशासन ने मुरादाबाद शहर का यातायात प्लान बनाया है। रूट डायवर्जन प्लान 10 अगस्त को शनिवार की रात आठ बजे से लागू होकर सोमवार की शाम चार बजे लागू रहेगा। यातायात पुलिस अधीक्षक सुभाष चन्द्र गंगवार ने बताया कि वाहन व्यवस्था को कांवड़ियों की भीड़ व सहूलिततों को देखते हुए बांटा गया है।

रोड पर व्यवस्था
- रोड पर बने अनावश्यक कटों को बंद किया जाएगा।
- आशियाना चौकी से शिरडी साई फ्लाईओवर एवं शेरुआ चौराहे तक रोड पर ट्रैफिक कोन लगाकर दो भागों में डिवाइड किया जाएगा जिनपर एक तरफ हल्के वाहनो का आवागमन तथा दूसरी तरफ कांवडियों का आवागमन होगा।
- कांठ रोड से पीली कोठी तथा फव्वारा चौराहे से जीरो प्वॉइंट दलपतपुर तक ट्रैफिक वन-ये।
- कोहिनूर तिराहे से संभल चौराहे तक कैचल कांवडिये गुजरेंगे।

ये भी पढ़े:गंगा में बढ़ता जलस्तर बना खतरा, पलट प्रवाह से वरुणा किनारे घरों में बाढ़ का पानी

बस स्टैण्ड
पंडित नंगला, काशीपुर तिराहा, प्रेम वण्डर पुल के नीचे. आजाद नगर मोड।

ट्रैफिक डायवर्जन
- पीवीआर सिनेमा से सीएल गुप्ता अस्पताल, सेल टेक्स चौराहा से किला तिराहा।
- 24 वी वाहिनी पीएसी से कमिश्नर आवास, सिविल लाइन चौराहा, महिला थाना, जिला अस्पताल से पीली कोठी।
- नन्दन स्वीट्स कट से पीएमएस स्कूल होते हुए मुरादाबाद क्लब तिराहा से फव्वारा चौक
- पीलीकोठी चौराहे से गुरहट्टी चौराहा, ताड़ीखाना होते हुए पारकर तिराहा।
- संभल चौराहे से लाजपतनगर, रोडवेज बस स्टैण्ड, हनुमान मूर्ति से पंडित नगला होतकर कोहिनूर तिराहा, गांगन तिराहा।
- फव्वारा से जीरो प्वॉइंट पाकबड़ा तक ट्रैफिक जीरो रहेगा: पीलीकोठी से फव्वारा चौक होकर दिल्ली का ट्रैफिक फव्वारा से रेलवे स्टेशन, हनुमान मूर्ति से गांगन तिराहा होते हुए सभल, नरौरा, बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली की ओर जाएगा-आएगा।
- सभल फ्लाईओवर पर लाजपतनगर से रेलवे स्टेशन जाने वाले हल्के वाहने संभल चौराहे के नीचे सर्विस रोड से गुजरेंगे।
- हनुमान मूर्ति फ्लाई ओवर प्रभात मार्केट से हनुमानमूर्ति तक फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर बांटा जाएगा। इस पर एकतरफ हल्के वाहन चलेंगे, दूसरी तरफ कांवड़िये गुजरेंगे।
- रामगंगा पुल गुलाबबाड़ी के पास रामगंगा पुल पर बने फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर एकतरफ हल्के वाहन व दूसरी ओर कांवड़ियों के लिए मार्ग खुला रखना।
- प्रेमवडर लैंड फ्लाईओवर पर ट्रैफिक कोन लगाकर दो हिस्से में बंटा होगा। एक तरफ हल्के वाहन व दूसरी ओर कांवड़िये चलेंगे।
- शिरडी साई पब्लिक स्कूल फ्लाईओवर पर भी एकतरफ हल्के वाहन व दूसरी साइड कांवड़िये चलेंगे।
- भारी वाहन शुक्रवार 9. अगस्त शाम चार बजे से डायवर्ट होंगे। दिल्ली रूट के बाहरी वाहन संभल, अनूपशहर, बुलंदशहर के रास्ते दिल्ली के लिए होगा।
- बिजनौर का भारी ट्रैफिक काशीपुर तिराहे से ठाकुरद्वारा, काशीपुर. अफजलगढ़ होते हुए बिजनौर, मुजफ्फरनगर, हरिद्वार के लिए संचालित होगे।

चौथे सोमवार के लिए जाने लगे बेड़े
अंतिम सोमवार 19 अगस्त को रक्षाबंधन के दिन है। इसीलिए अधिकांश कांवड़ बेड़े चौथे सोमवार यानि बारह अगस्त को ही गंगा जल लाकर अभिषेक करने की तैयारी में है। उधर, स्वयसेवी संस्थाओं ने दिल्ली और कांट रोड पर पहुंचकर शिविर लगाने के लिए जगह का बयन किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें