Hindi NewsUP NewsUP moradabad 10th Class Student Murder case Five Police Team Clueless after 6 days
10वीं के छात्र की हत्या में पुलिस खाली हाथ, आरोपियों का पांच टीमें नहीं लगा सकीं सुराग

10वीं के छात्र की हत्या में पुलिस खाली हाथ, आरोपियों का पांच टीमें नहीं लगा सकीं सुराग

संक्षेप: यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले चार नामजद आरोपी वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस की तीन टीमों के साथ आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी सर्विलांस और एसओजी टीम अब तक एक भी आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है।

Sun, 5 Oct 2025 02:07 PMSrishti Kunj वरिष्ठ संवाददाता, मुरादाबाद
share Share
Follow Us on

यूपी के मुरादाबाद में कटघर थाना क्षेत्र में दसवीं के छात्र की गोली मारकर हत्या करने वाले चार नामजद आरोपी वारदात के छह दिन बाद भी पुलिस पकड़ से दूर हैं। पुलिस की तीन टीमों के साथ आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगी सर्विलांस और एसओजी टीम अब तक एक भी आरोपी का सुराग नहीं लगा पाई है। आरोपी मोबाइल का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं इसलिए उनकी लोकेशन नहीं मिल पा रही है। यह हाल तब है जबकि एसएसपी ने आरोपियों की गिरफ्तारी पर 25-25 हजार का इनाम घोषित कर रखा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पुलिस आरोपियों के कुछ करीबियों को हिरासत में लेकर जानकारी जुटाने में लगी है। लेकिन उससे भी कोई मदद नहीं मिल पाई है। अधिकारियों ने कहा कि उम्मीद है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे। कटघर थाना क्षेत्र के सूरजनगर गुलाबाड़ी चुंगी निवासी शोभित ठाकुर(18 वर्ष) श्यामोदेवी इंटर कॉलेज में दसवीं का छात्र था। शोभित बजरंग दल का सूरजनगर खंड संयोजक भी था।

ये भी पढ़ें:पहले धर्मांतरण का नाटक अब मकान बिकाऊ के पोस्टर, पुलिस पर लगाए आरोप

बीते सोमवार को शाम करीब पांच बजे शोभित अपने दोस्त गौतम कश्यप के साथ बलदेवपुरी ज्यारत रोड परमेश्वर के पास एक दुकान पर खड़ा था। उसी समय उसकी नकपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इकलौते बेटे की मौत के बाद पिता घनश्याम ने कटघर थाने में अक्कू शर्मा, जतिन उर्फ लाला, राहित जाटव और अविनाश के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कराया। जिसमें बताया कि तीन माह पूर्व शोभित का अविनाश से विवाद हुआ था। उसी रंजीश में आरोपियों ने हत्याकांड को अंजाम दिया है।

हत्याकांड के बाद से कटघर थाना पुलिस की तीन टीमों के साथ ही एसओजी और सर्विलांस सेल की टीम आरोपियों की तलाश में जुटी है। एसएसपी ने वारदात के अगले ही दिन आरोपियों पर 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित कर दिया। इसके बाद भी आरोपी अब तक पुलिस पकड़ से दूर हैं। एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि पुलिस टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं। उम्मीद है जल्द ही आरोपी पुलिस गिरफ्त में होंगे।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |