Hindi NewsUP NewsUP Meerut Rape Victim Attempted Suicide after Panchayat Slit her hand Veins
पंचायत के बाद रेप पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश, काटी हाथ की नस

पंचायत के बाद रेप पीड़िता ने की सुसाइड की कोशिश, काटी हाथ की नस

संक्षेप: मेरठ के लोहियानगर निवासी युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने रेप किया। इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। दोनों पक्ष के बीच इसी विवाद को लेकर दो बार पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी।

Fri, 18 Oct 2024 02:10 PMSrishti Kunj हिन्दुस्तान, मेरठ
share Share
Follow Us on

मेरठ के लोहियानगर निवासी युवती को शादी का झांसा देकर आरोपी युवक ने रेप किया। इसके बाद शादी से इंकार कर दिया। दोनों पक्ष के बीच इसी विवाद को लेकर दो बार पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। इसी के चलते परेशान होकर युवती ने बुधवार रात को अपने हाथ की नस काटकर सुसाइड का प्रयास किया। गंभीर हालत में युवती को परिजनों और पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी को प्रयास किया जा रहा है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

लोहियानगर फतेहउल्लापुर निवासी एक युवती को पड़ोसी युवक ने करीब एक साल पहले शादी का झांसा दिया और यौन शोषण शुरू कर दिया। आरोपी ने अब युवती से निकाह से इंकार कर दिया। इसको लेकर विवाद हो गया और युवती ने परिजनों को बता दिया। मामले में दोनों पक्षों की पंचायत बुलाई गई। दो बार पंचायत में आरोपी युवक निकाह को नहीं माना। बुधवार को दिन में दो बार पंचायत हुई थी, जिसमें बात नहीं बनी। इसकी जानकारी पर युवती ने बुधवार रात हाथ की नस काट दी। युवती को जिला अस्पताल लाया गया। अस्पताल से सूचना मिली तो पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

ये भी पढ़ें:सड़कें सूनी, मस्जिदों के पास कड़ा पहरा, बहराइच में जुमे पर हेलीकॉप्टर से निगरानी

एसपी सिटी मेरठ, आयुष विक्रम सिंह ने कहा कि पुलिस को युवती के परिजनों ने शिकायत दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को लगाया गया है। आरोपी को पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पीड़िता का इलाज जारी है। उसका बयान दर्ज किया गया है। साथ ही परिवार के बयान दर्ज किए गए हैं।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |