Hindi NewsUP NewsUP Meerut man Stabbed to death returning From ganesh Visarjan over dispute in morning
गणेश विसर्जन देख लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दिन में हुए विवाद का लिया बदला

गणेश विसर्जन देख लौट रहे युवक की चाकू से गोदकर हत्या, दिन में हुए विवाद का लिया बदला

संक्षेप: यूपी में मेरठ के दौराला रोड पर शनिवार देर रात एक सेल्समैन युवक को धारदार हथियारों से गोद डाला। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सरधना मोहल्ला तकियाकैत निवासी 24 वर्षीय बॉबी पुत्र नरेश कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन था।

Sun, 7 Sep 2025 08:21 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान टीम, मेरठ/सरधना
share Share
Follow Us on

यूपी में मेरठ के दौराला रोड पर शनिवार देर रात एक सेल्समैन युवक को धारदार हथियारों से गोद डाला। युवक को गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। सरधना मोहल्ला तकियाकैत निवासी 24 वर्षीय बॉबी पुत्र नरेश कपड़े के शोरूम पर सेल्समैन था। शनिवार को दिन में बॉबी का अपने साथी से किसी बात पर विवाद हो गया था जिसके बाद मामला निपट गया। रात करीब 11 बजे बॉबी गंगनहर पर गणेश विसर्जन यात्रा देखकर घर लौट रहा था।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बताया जा रहा है कि जब वह दौराला रोड पर पहुंचा तो उसके साथी ने अकेला पाकर उस पर धारदार हथियारों से हमला बोल दिया। बॉबी गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं घटना के अंजाम देकर आरोपी फरार हो गया। अन्य लोग बॉबी को नगर के निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे। गंभीर हालत के चलते चिकित्सकों ने उसे मेरठ रेफर कर दिया। परिजन कंकरखेड़ा के निजी अस्पताल लेकर गए, मगर उपचार के दौरान बॉबी ने दम तोड़ दिया। सरधना सीओ और एसएसपी ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। सीओ, सरधना आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

ये भी पढ़ें:पत्नी ने पति की हत्या कर चारपाई समेत दफनाया, बच्चों से कहा- पापा को मारना जरूरी

सेल्समैन की हत्या के विरोध में हंगामा

सेल्समैन बॉबी की हत्या के विरोध में परिजनों ने पुलिस चौकी चौराहे पर एकत्र होकर हंगामा किया। सरधना पुलिस के खिलाफ नारेबाजी कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिसकर्मियों ने मृतक के परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया। दौराला रोड पर सेल्समैन बॉबी पर धारदार हथियारों से हमला करने की सूचना परिजनों को मिली। परिजनों को इसका पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। सूचना मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए। कुछ देर बाद उन्हें बॉबी की मौत की सूचना मिली तो कोहराम मच गया।

परिजनों ने पुलिस चौकी चौराहे पर पहुंचकर हंगामा शुरू दिया। पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया। दिन में पुलिस अगर कार्रवाई कर देती। शायद बॉबी की हत्या नहीं होती उन्होंने पुलिस से हत्यारोपियों को गिरफ्तार की मांग की। पुलिसकर्मियों ने समझाकर शांत कराया। उधर, परिजनों ने सरधना पुलिस पर दिन में हुए बॉबी के झगड़े को गंभीरता से नहीं लेने का आरोप लगाया। दिन में दोनों पक्षों का समझौता की बात भी सामने आई है। रात ने हमलावारों ने बॉबी की हत्या कर डाली।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |