Hindi NewsUP NewsUP Meerut Builders sold the land allotted for Anti Corruption Police Station by plotting it, 2 arrested
बिल्डरों ने एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित जमीन पर ही प्लाटिंग करके बेच डाला, 2 अरेस्ट

बिल्डरों ने एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित जमीन पर ही प्लाटिंग करके बेच डाला, 2 अरेस्ट

संक्षेप: उत्तर प्रदेश में मेरठ के बिल्डराें ने एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित जमीन पर ही प्लाटिंग करके बेच डाला। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एसओजी टीम ने इस मामले में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य की तलाश की जा रही है।

Thu, 11 Sep 2025 09:01 AMDeep Pandey लाइव हिन्दुस्तान
share Share
Follow Us on

यूपी के मेरठ जिले में बिल्डरों ने दुस्साहिक कांड कर डाला। जनपद के मोदीपुरम में बिल्डरों ने एंटी करप्शन थाने के लिए आवंटित भूमि पर ही प्लाटिंग करके बेच डाला था। इसी मामले में मुकदमा दर्ज कराया गया, जिसके बाद एसओजी ने एक बिल्डर और उसके साथी कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया है। एसओजी ने काफी दस्तावेज भी जुटा लिए हैं। बाकी आरोपियों की तलाश में टीम देररात तक दबिश देती रही, लेकिन सूचना लीक होने के कारण बाकी आरोपी फरार हो गए।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

पल्लवपुरम की मधुर एन्क्लेव कॉलोनी में एंटी करप्शन थाने के लिए जमीन आवंटित थी। इसी जमीन पर कब्जा कर मधुर इंफ्रा डवलपर्स लिमिटेड और चंद्रपाल एसोसिएट्स के डायेक्टर और पार्टनरों ने मिलकर करीब .5060 हेक्टेयर भूमि को मधुर एन्क्लेव और पल्लव विहार कॉलोनी में अवैध रूप से कब्जा कर बेच डाला था। जमीन की अनुमानित कीमत करीब 20 करोड़ रुपये बताई गई थी।

ये भी पढ़ें:इन्हें बेटियों की शादी में अब मिलेगी एक लाख रुपये की सहायता, योगी सरकार का फैसला

इस मामले में 18 जुलाई 2025 को लेखपाल हरवीर सिंह की तहरीर पर पल्लवपुरम थाने में मधुर इंफ्रा डवलपर्स लिमिटेड के डायरेक्टर आशीष गुप्ता, मधुर इंफ्रा के दूसरे डायरेक्टर आदित्य गुप्ता, चंद्रपाल एसोसिएट्स के डायरेक्टर अंकुश कुमार, चंद्रपाल एसोसिएट्स के दूसरे डायरेक्टर सिद्धार्थ पवार समेत दोनों फर्म के बाकी पार्टनर और साथियों को आरोपी बनाते हुए मुकदमा किया गया था। इस केस में पुलिस जांच में काफी साक्ष्य मिले थे। इसके बाद एसओजी मेरठ की टीम को आरोपियों की धरपकड़ के लिए लगाया गया। एसओजी टीम ने एक आरोपी अंकुश और एक आरोपी अजय चौधरी पुत्र ब्रह्मसिंह निवासी दबथुवा को गिरफ्तार कर लिया है।

Deep Pandey

लेखक के बारे में

Deep Pandey
दीप नरायन पांडेय, डिजिटल और प्रिंट जर्नलिज्म में 13 साल से अधिक का अनुभव। यूपी के लखनऊ और वाराणसी समेत कई जिलों में पत्रकारिता कर चुके हैं। लंबे समय तक प्रिंट मीडिया में कार्यरत रहे। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान की यूपी टीम में हैं। राजनीति के साथ क्राइम और अन्य बीटों पर काम करने का अनुभव। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |