Hindi NewsUP NewsUP Mathura Vrindavan Sapta Devalaya Circuit Seven Temples with Banke Bihari Mandir
वृंदावन में तैयार होगा सप्त देवालय सर्किट, बिहारीजी संग इन मंदिरों के भी होंगे दर्शन

वृंदावन में तैयार होगा सप्त देवालय सर्किट, बिहारीजी संग इन मंदिरों के भी होंगे दर्शन

संक्षेप: यूपी के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन की अभिलाषा लेकर वृंदावन आने वाले भक्त अब सप्त देवालायों तक भी सुगमता से पहुंच सकेंगे। इसको लेकर वृंदावन में सप्त देवालय सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इस सर्किट में भगवान श्री राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर हैं।

Sun, 5 Oct 2025 09:44 AMSrishti Kunj राजीव अग्रवाल, मथुरा
share Share
Follow Us on

यूपी के वृंदावन में ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन की अभिलाषा लेकर वृंदावन आने वाले भक्त अब सप्त देवालायों तक भी सुगमता से पहुंच सकेंगे। इसको लेकर वृंदावन में सप्त देवालय सर्किट विकसित करने की योजना तैयार की गई है। इस सर्किट में भगवान श्री राधा कृष्ण के प्राचीन मंदिर हैं। अधिकांश मंदिर बांके बिहार मंदिर के पास हैं। योजना है कि श्रद्धालु सिर्फ बांके बिहारी के दर्शन करने ही न आएं, बल्कि इन देवालयों में भी दर्शन कर सकें।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

बांके बिहारी की नगरी वृंदावन में साल दर साल श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा हो रहा है, लेकिन वृंदावन के अति प्राचीन सप्त देवालयों में से कुछ देवालयों को छोड़ दिया जाए तो अधिकांश मंदिर आज भी बाहरी श्रद्धालुओं की नजरों से रह जाते हैं। बिहारी जी मंदिर के पास होने के बाद भी श्रद्धालु यहां तक नहीं पहुंच पाते हैं। अब इस स्थिति को बदलने के लिए उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद ने वृंदावन सप्त देवालय सर्किट के विकास की योजना तैयार की है।

ये भी पढ़ें:दो दिन काशी दौरे पर रहेंगे सीएम योगी आदित्यनाथ, सफाईकर्मियों को करेंगे सम्मानित

फिलहाल इसमें सप्त देवालय के पहुंच मार्ग को नया रूप दिया जाएगा। योजना के तहत 18 करोड़ की लागत से यह योजना पूरी होगी। सप्त देवालय सर्किट के रूप में तीन किमी मार्ग बनाया जाएगा। उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद के सीईओ, श्याम बहादुर सिंह ने कहा कि सप्त देवालय सर्किट के जरिये योजना है भीड़ का दबाव एक स्थान से कम कर बांटते दिया जाए।

ये मंदिर शामिल

1. श्री गोविंद देव जी मंदिर : मंदिर वृंदावन में टीलेनुमा स्थल पर स्थित है। बेहद खूबसूरत ये मंदिर लाल पत्थरों से बना हुआ है।

2. श्री मदन मोहन मंदिर: मंदिर भी लाल पत्थरों से बना है। बिहारीजी मंदिर के पास है। वृंदावन के सबसे ऊंचे टीले पर स्थापित है।

3. श्री गोकुलानंद जी मंदिर: मंदिर गोकुलानंद गोस्वामी द्वारा स्थापित किया गया था।

4. श्री राधा रमण मंदिर : इस मंदिर में श्री राधा रमण जी के दर्शन हैं।

5. श्री गोपीनाथ जी मंदिर : यह मंदिर वृंदावन के पुराने मंदिरों में से एक हैं।राधा रानी-कृष्ण विराजमान हैं।

6. श्री राधा श्याम सुंदर जी मंदिर: मंदिर वृंदावन में राधा-कृष्ण की प्रेम लीलाओं का बखान करता है।

7. श्री राधा दामोदर जी मंदिर: यह मंदिर छह गोस्वामियों में से एक, श्री रूप गोस्वामी ने स्थापित किया।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |