Hindi NewsUP NewsUP Mathura Shri Krishna Janmabhoomi Idgah Case Allahabad High court Hearing Today
मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

मथुरा कृष्ण जन्मभूमि-ईदगाह प्रकरण, इलाहाबाद हाईकोर्ट में आज होगी सुनवाई

संक्षेप: यूपी के मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई शुक्रवार को (आज) इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की कोर्ट में दोपहर दो बजे से होगी।

Fri, 12 Sep 2025 06:43 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, मथुरा
share Share
Follow Us on

यूपी के मथुरा श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की सुनवाई शुक्रवार को (आज) इलाहाबाद हाईकोर्ट में न्यायमूर्ति राम मनोहर नारायण मिश्र की कोर्ट में दोपहर दो बजे से होगी। मुस्लिम पक्ष ने केवल एक ही वाद को सुने जाने और अन्य को स्थगित करने को लेकर दिए गए प्रार्थना पत्र पर बहस होगी। साथ ही हिंदू पक्षकार वाद बिंदु तय कर केस की सुनवाई शुरू करने का प्रयास करेंगे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

हिंदू पक्षकार श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि श्री कृष्ण जन्मभूमि शाही ईदगाह मस्जिद मामले में पूर्व में न्यायालय ने प्रतिनिधि वाद तय कर दिया था। इस पर मुस्लिम पक्ष ने न्यायालय में एक प्रार्थना पत्र देखकर मांग की थी कि केवल प्रतिनिधि वाद को ही सुना जाए और अन्य वादों को स्टे कर दिया जाए। अन्य वादियों ने इस पर एतराज जताया और कोर्ट में प्रार्थना पत्र देकर के मुस्लिम पक्ष की इस मांग को खारिज किए जाने को लेकर न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिए थे।

ये भी पढ़ें:CID की महिला हेड कांस्टेबल को जहर देकर मारा, सिपाही पति और सास-ससुर पर केस

इन्हीं प्रार्थनापत्रों पर न्यायालय में सुनवाई होनी है, जो दोपहर दो बजे से होगी। हिंदू पक्षकार महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि अन्य मामलों पर भी सुनवाई होने की भी संभावना है। उन्होंने कहा, वह कोर्ट में इस मामले में वाद बिंदु तय किए जाने और केस को गवाही में लाए जाने की मांग रखेंगे। उनका कहना है कि मुस्लिम पक्ष बार-बार कोर्ट को गुमराह करने का प्रयास सिर्फ इस लिए कर रहा है कि मुकदमे में वाद बिंदु तय न हो सकें और मुकदमा लंबे समय तक चलता रहे। उन्होंने कहा कि केस संख्या तीन (जामा मस्जिद आगरा) के मामले में भी सुनवाई होगी।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |