वॉर्डन ने हॉस्टल मालिक संग मिलकर छात्रा को जमकर पीटा, कमरा बंद कर बरसाए लात-घूंसे
मथुरा में जैंत क्षेत्र के एक हॉस्टल में रही छात्रा को वार्डन ने साथियों को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी गई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वार्डन और अन्य लोग छात्रा को पीटते दिख रहे हैं।
मथुरा में जैंत क्षेत्र के एक हॉस्टल में रही छात्रा को वार्डन ने साथियों को बुलाकर उसकी जमकर पिटाई की। घटना की रिपोर्ट पुलिस में दर्ज करायी गई है। इसका वीडियो भी वायरल हो रहा है। वीडियो में वार्डन और अन्य लोग छात्रा को पीटते दिख रहे हैं। हालांकि हिन्दुस्तान वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वीडियो में अन्य कई लड़कियां दरवाजा खोलने की कोशिश कर रही हैं जिससे लड़की को बचा सकें लेकिन बार-बार अंदर से दरावाजा धकेल कर बंद किया जा रहा है। लड़की के चींखने-चिल्लाने पर भी उसे जमकर पीटा जा रहा है।
जानकारी के मुताबिक थाना जैंत में दर्ज करायी रिपोर्ट में हाथरस के भूरा नगला निवासी कीर्ति कुमारी सेंगर ने कहा है कि वह एक विश्वविद्यालय में बीटेक तृतीय वर्ष की छात्रा है और विश्वविद्यालय के पास ही बने एक हॉस्टल में अगस्त 2022 में रहने आयी थी। तब से वहीं रह रही थी। गत दिन वह हॉस्टल खाली करके हॉस्टल का हिसाब करके दूसरी जगह शिफ्ट हो रही थी, तभी वहां रह रही वार्डन ने उस पर कमेंट किया तो उसने (छात्रा ने) भी पलटकर जवाब दे दिया। इस पर वार्डन ने उससे मारपीट शुरू कर दी।
हॉस्टल मालिक जयपाल व उसके भाई आरके को बुला लिया। उन तीनों ने चैनल का गेट बंद करके व दूसरी तरफ प्लाई बोर्ड वाला गेट भी बंद करके उसे (छात्रा को) मारापीटा। वह चिल्लाई तो हॉस्टल की अन्य लड़कियों ने दरवाजा जैसे-तैसे खोलकर उसे बचाया। रिपोर्ट में कहा है कि घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग उसके व अन्य लड़कियों के फोन में भी है। रिपोर्ट में कहा है कि घटना के बाद उसने अपने माता-पिता को घटना की सूचना फोन से दी तथा घर वालों को बुलाया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज करजांचकररहीहै। पुलिस ने वायरल वीडियो का भी संज्ञान लिया है और कहा है कि आरोपियों को जल्द पकड़कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।