UP Mathura Christian Religion Change Conversion offering Studies Health benefit and Food Five arrested मथुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश, पांच गिरफ्तार, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsUP Mathura Christian Religion Change Conversion offering Studies Health benefit and Food Five arrested

मथुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश, पांच गिरफ्तार

मथुरा में मिशनरी लोगों द्वारा हाइवे क्षेत्र स्थित एक कालोनी में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार प्रमुख लोगों समेत करीब एक दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मथुराSun, 22 Sep 2024 09:53 AM
share Share
Follow Us on
मथुरा में शिक्षा, स्वास्थ्य और खाने का लालच देकर धर्मांतरण की कोशिश, पांच गिरफ्तार

कान्हा की नगरी मथुरा में मिशनरी लोगों द्वारा हाइवे क्षेत्र स्थित एक कालोनी में धर्मांतरण कराए जाने की सूचना पर शनिवार को जमकर हंगामा हुआ। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से चार प्रमुख लोगों समेत करीब एक दर्जन को हिरासत में लेकर पूछताछ की। मामले में एक व्यक्ति ने प्रलोभन देकर धर्म परिवर्तन कराने के प्रयास का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। इसके बाद पुलिस ने एक स्थानीय समेत पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। वहीं हिरासत में लिए अन्य लोगों को पूछताछ के बाद छोड़ दिया।

शनिवार को हाइवे स्थित इंद्रपुरी कॉलोनी के तुलसी नगर स्थित एक मकान पर गुरुग्राम और दिल्ली से आए चार मिशनरी लोगों ने ईसाई धर्म का प्रचार प्रसार के नाम पर लोगों को बुलाया। मकान पर करीब 50 से 60 स्थानीय लोग मौजूद थे। आरोप है कि मिशनरी के लोगों द्वारा उनको धर्म परिवर्तन करने पर बच्चों को अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, अच्छा भोजन व अन्य प्रलोभन दिया जा रहा था। इस मामले की सूचना हिन्दूवादी संस्था धर्म जागरण समन्वय मथुरा विभाग टीम को मिलने पर उन्होंने हाइवे पुलिस को जानकारी दी। काफी संख्या में हिंदुवादी लोग वहां पहुंचे और हंगामा शुरू हो गया। आरोप लगाया गया कि ईसाई लोग धर्म परिवर्तन कराने आए हैं।

ये भी पढ़ें:खारे पानी ने करा दी रार, घर में पति ने आरओ नहीं लगवाया, पुलिस तक पहुंचा मामला

धर्म परिवर्तन की जानकारी होने पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। हाइवे पुलिस ने मौके पर पहुंच कर चार लोगों के अलावा, एक ताइवाइनी नागरिक और आधा दर्जन स्थानीय लोगों को पकड़ लिया। थाने ले गयी। इस दौरान सीओ रिफाइनरी श्वेता वर्मा और प्रभारी निरीक्षक हाइवे आनंद कुमार शाही ने उनसे पूछताछ की। वहीं देर रात पुलिस ने मिशनरी के लोगों को अपने घर बुलाने वाले व्यक्ति और दिल्ली व गुरुग्राम से आये मिशनरी के चार लोगों के खिलाफ प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराये जाने के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली।

गुरुग्राम से आये मिशनरी के एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह प्रार्थना कराने आये थे, धर्मान्तरण कराने नहीं आये। इनके साथ ताइवान का भी एक व्यक्ति था। वहीं स्थानीय एक व्यक्ति ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि यहां पर आसपास से लोगों को बुलाकर मिशनरी के बारे में बताते हुए धर्म परिवर्तन कराने का प्रयास किया। ईसाई मिशनरी के लोगों पर धर्म परिवर्तन करने पर अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य, खान पान के साथ ही आर्थिक व अन्य प्रकार के प्रलोभन देने का आरोप लगाया। पुलिस उसकी तहरीर पर देर रात मिशनरी के लोगों को अपने घर बुलाने वाले व्यक्ति और दिल्ली व गुरुग्राम से आये मिशनरी के चार लोगों के खिलाफ प्रलोभन देकर लोगों का धर्म परिवर्तन कराये जाने के प्रयास के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर रही है। सभी से पूछताछ की जा रही है।

इन लोगों ने दी थी पुलिस को सूचना धर्म परिवर्तन कराये जाने की जानकारी मिलने पर धर्म जागरण समन्वय मथुरा विभाग के सहसंयोजक विजय गुर्जर ने पुलिस को सूचना दी थी कि हाइवे की तुलसी नगर, इंद्रलोक कॉलोनी गोवर्धन रोड पर बड़े स्तर पर हिंदुओं का धर्म परिवर्तन करा ईसाई बनाया जा रहा है। सूचना पर वह मौके पर पहुंचे तो पता चला कि इनमें विदेशी समेत चार लोग आये हुए हैं। वहां पर स्थानीय करीब 60 महिला-पुरुष मौजूद थे। इस दौरान धर्म जागरण समन्वय की टीम अन्य हिंदू संगठन के लोग भी पहुंच गये। इनमें छाया गौतम, बलराम सिंह, बब्लेश गुर्जर, विक्रम सिसोदिया, नरेंद्र गुर्जर,अजय शर्मा, रजत रावत, हेमंत ठाकुर, विश्वेंद्र गुर्जर, विनोद ठाकुरआदिमौजूदरहे।

घटना को लेकर हिंदूवादियों में आक्रोश
इस घटना को लेकर हिंदूवादी संगठनों में जबरदस्त आक्रोश है। धर्म जागरण समन्वय के विभाग संयोजक विजय गुर्जर ने ताइवानी नागरिक पर धर्मांतरण करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि ये लोग काफी समय से इस काम को कर रहे हैं। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

धार्मिक पुस्तक, लैपटॉप मोबाइल बरामद
पुलिस ने मौके से पकड़े गये लोगों के कब्जे से मिशनरी से संबंधित काफी संख्या में धार्मिक पुस्तक (बाइविल आदि), मोबाइल, लैपटॉप, खाने पीने की बस्तु बरामद की हैं। इनके पास से मिले कागजातों से पता चला है कि इनका मथुरा में दो दिन का 21 और 22 सितंबर का कार्यक्रम था। इसके अलावा नवंबर में 15 से 17 तक फिर से आना था।

इनके खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
थाना प्रभारी निरीक्षक आनंद कुमार शाही ने बताया इस मामले में देर रात स्थानीय व्यक्ति राकेश की तहरीर पर सैमसन सैमुअल निवासी गुरुग्राम, विकास, अजय, राजेश निवासी दिल्ली और एक स्थानीय कॉलोनी निवासी मकान मालिक जिस के घर आए थे अमरदीप के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |