Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Mainpuri 70 Year old Woman Killed after Loot in House Blood was coming out of both ears

NRI की मां के साथ लूट के बाद हत्या, घर में घुसकर मारा, दोनों कानों से बह रहा था खून

यूपी के मैनपुरी में घर में अकेले रहने वाली एक महिला की हत्या कर दी। एनआरआई की मां के साथ बदमाशों ने घर में घुसकर पहले लूट की फिर उनकी हत्या कर फरार हो गए। शव पड़ोसियों ने देखा। महिला के दोनों कानों से खून बह रहा था।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, मैनपुरीWed, 14 Aug 2024 03:38 AM
share Share

यूपी में मैनपुरी के बेवर थाना क्षेत्र के ग्राम नगला देवी में मंगलवार की शाम 70 वर्षीय वृद्धा की हत्या कर दी गई। हत्यारोपियों ने पहले लूटपाट की फिर वृद्धा को मार डाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। डॉग स्क्वाड और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीमों ने घटनास्थल का परीक्षण किया। घटना मंगलवार शाम करीब 6 बजे की है। नगला देवी निवासी इंदुमती (70) पत्नी करनपाल सिंह घर में अकेली रहती थीं। पति की दो साल पूर्व मृत्यु मौत हो चुकी है।

पुत्र उदय प्रताप सिंह जर्मनी में नौकरी करता है। तीन पुत्रियों की शादी हो चुकी है। शाम 6 बजे मोहल्ले की एक युवती बेलपत्र लेने उनके घर के पास पहुंची तो उनके दरवाजे खुले थे। इंदुमती तख्त पर पड़ी थीं। दोनों कानों से खून निकल रहा था। यह देख युवती ने शोर मचा दिया। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। सीओ सुनील कुमार ने पड़ोसियों के हवाले से बताया कि वृद्धा के गले से सोने की चेन, हाथों से अंगूठी और कानों के टॉप्स गायब थे। गले में चोटों के निशान भी मिले हैं।

ये भी पढ़े:उफनाई गंगा में मस्ती जान पर पड़ी भारी, वीडियो बनाते जुड़वा भाई डूबे, एक की मौत

गांव सोंसा में बंद घर से लाखों की चोरी
एटा के गांव सोंसा में एक और बंद घर से लाखों की चोरी हो गई। घर में घुसकर हजारों की नकदी, लाखों के जेवरात चोरी कर ले गए। पड़ोसी ने ताले टूटे होने की जानकारी घरवालों को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है। पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई हैं।

थाना बागवाला के गांव सोंसा निवासी राजपाल ने रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि कुछ दिन पहले पत्नी गुड्डी देवी के साथ बेटा के पास घूमने सूरजपुर गए थे। घर पर ताला लगा हुआ था। 10 अगस्त की रात को चोरों ने घर का ताला तोड़ दिया और घर में घुसकर 50 हजार रूपये, लाखें के जेवरात चोरी कर ले गए। अगले दिन पड़ोसी ने कॉल कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। सूचना पर पर पहुंचें और कमरे में जाकर देखा। जेवरात, नकदी नहीं मिली है। पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें