UP Lucknow Nagar Nigam Team Attacked by Workers went to remove Encroachment अतिक्रमण हटाने गई लखनऊ नगर निगम की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने लगाए आरोप, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Nagar Nigam Team Attacked by Workers went to remove Encroachment

अतिक्रमण हटाने गई लखनऊ नगर निगम की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने लगाए आरोप

यूपी के लखनऊ में नगर निगम कर्मियों और ठेलिया चलाने वालों में मारपीट हो गई है। विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। बताया जा रहा है कि कूड़ा उठाने वाली ठेलिया हटाने पर नगर निगम कर्मियों और ठेलिया चलाने वालों में मारपीट हुई है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 29 Dec 2024 01:31 PM
share Share
Follow Us on
अतिक्रमण हटाने गई लखनऊ नगर निगम की टीम पर हमला, कर्मचारियों ने लगाए आरोप

यूपी के लखनऊ में नगर निगम कर्मियों और ठेलिया चलाने वालों में मारपीट हो गई है। विवाद बढ़ता देख मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। बताया जा रहा है कि कूड़ा उठाने वाली ठेलिया हटाने पर नगर निगम कर्मियों और ठेलिया चलाने वालों में मारपीट हुई है। मारपीट इंदिरा नगर प्रियदर्शीनी वार्ड में हुई। मारपीट के मामले में कर्मचारी मुकदमा दर्ज कराने इंदिरा नगर थानेपहुंचे। मामला बढ़ने के कारण मेयर और आयुक्त मौके पर पहुंचे। इंदिरा नगर थाने के पास मानस सिटी में खाली प्लाट पर बसी झुग्गियां हटाने के लिए निगम का बुलडोजर भी पहुंचा।

लखनऊ मेयर सुषमा खर्कवाल ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पिछले कई महीनों से लखनऊ में एक अभियान चलाया जा रहा है कि लखनऊ नगर निगम में कहीं भी ठेलियों से कूड़ा नहीं उठाया जाएगा। अवैध ठेलियों को हटाने का अभियान चलाया जा रहा था, जिसके तहत जब हमारी 2 महिला अधिकारियों ने ठेलियों को रोका तो उन पर हमला किया गया। नगर निगम की ओर से शिकायत दर्ज की गई है। हमारी मांग है कि इस मामले में जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए और लखनऊ की सीमा से सभी बांग्लादेशियों को बाहर किया जाए।

ये भी पढ़ें:UP Top News: लखनऊ में नगर निगम टीम पर हमला, कानपुर की मेयर ने खुलवाया बंद मंदिर

लखनऊ के जेसीपी लॉ एंड ऑर्डर अमित वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम की टीम अपना एक अभियान चला रही थी जिस दौरान कुछ लोगों ने उनकी टीम पर हमला किया है। नगर निगम की ओर से एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में कार्रवाई करेगी और जो भी लोग इसमें दोषी हैं उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी।