घर से गुटखा लेने की बात कहकर युवक ने खुद को गोली से उड़ाया, अवैध तमंचे से की आत्महत्या
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी स्थित घर में गुरुवार देर रात 28 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ सोनू ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मां भागकर बरामदे में आई तो वह खून से लथपथ पड़ा था। वह नशे का आदि था। इसी लत में उसके आत्महत्या करने की बात सामने आई है।
यूपी की राजधानी लखनऊ में गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी स्थित घर में गुरुवार देर रात 28 वर्षीय राघवेंद्र उर्फ सोनू ने सीने में गोली मारकर आत्महत्या कर ली। गोली की आवाज सुनकर मां भागकर बरामदे में आई तो वह खून से लथपथ पड़ा था। वह नशे का आदि था। इसी लत में उसने आत्महत्या करने की बात सामने आई है। हालांकि अभी मामले की जांच जारी है। घर वालों ने भी किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। घर वालों को उसके किसी विवाद की जानकारी नहीं थी जिस कारण वो ऐसे कदम उठा सके।
जानकारी के मुताबिक मूलरूप से लखीमपुर खीरी निवासी राघवेंद्र गोमतीनगर विस्तार के गीतापुरी में किराए के मकान में परिवार के साथ रह रहा था। मां देवी के मुताबिक लखीमपुर में वह परचून की दुकान चलाता था। दुकान बंद होने कर बाद गोमतीनगर विस्तार इलाके में आकर रहने लगा। इस समय वह जमीन खरीदवाने बिकवाने का काम करता था। गुरुवार रात घर से गुटखा लेने की बात कहकर घर से निकला और बरामदेमें जाकर तमंचे से सीने में गोली मार ली। इंस्पेक्टर गोमतीनगर विस्तार सुधीर अवस्थी के मुताबिक शुरुआती जांच में अवैध तमंचे से गोली मारने की बात सामने आ रही है। नशे की लत के चलते उसने यह कदम उठाया है।
परिवार वालों ने किसी पर कोई आरोप नहीं लगाया है। उसके पास तमंचा कहां से आया है इस संबंध में भी जांचकीजारहीहै। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच जारी है। आस-पास के लोगों से बात की जा रही हैं। उसके कमरे की तलाशी ली जा रही है। हालांकि उसके परिवार की ओर से किसी पर आरोप नहीं लगाए गए हैं। सवाल अवैध तमंचे का है। ऐसे में तमंचा किससे लिय इसकी जानकारी निकालने की कोशिश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।