UP Lucknow Airport Security beefed up for Republic Day entry tickets closed Delhi flight timings changed गणतंत्र दिवस पर लखनऊ हाई अलर्ट! एयरपोर्ट के एंट्री टिकट बंद, दिल्ली की फ्लाइटों का समय बदला, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lucknow Airport Security beefed up for Republic Day entry tickets closed Delhi flight timings changed

गणतंत्र दिवस पर लखनऊ हाई अलर्ट! एयरपोर्ट के एंट्री टिकट बंद, दिल्ली की फ्लाइटों का समय बदला

  • गणतंत्र दिवस को ध्यान में रखते हुए लखनऊ एयरपोर्ट हाई अलर्ट पर है। एंटी टिकट-विजिटर पास पर रोक लग गई है। एयरपोर्ट प्रशासन ने सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों से अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की अपील की है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, ज्ञान प्रकाश, लखनऊSat, 25 Jan 2025 12:33 PM
share Share
Follow Us on
गणतंत्र दिवस पर लखनऊ हाई अलर्ट! एयरपोर्ट के एंट्री टिकट बंद, दिल्ली की फ्लाइटों का समय बदला

गणतंत्र दिवस के मौके पर लखनऊ हाई अलर्ट पर है। राजधानी के अमौसी स्थित चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय एयरपोर्ट की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। टर्मिनल-3 के रास्ते में सीआईएसएफ रैंडम आधार पर वाहनों की सुरक्षा जांच कर रही है। एयरपोर्ट प्रबंधन ने सोशल मीडिया हैंडल से इंस्टाग्राम, एफबी और एक्स पर पोस्ट कर यात्रियों से अतिरिक्त समय लेकर घर से निकलने की अपील की है। एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दायरे भी बढ़ा दिए गए हैं। गेट, चेकइन के अलावा विमान में चढ़ने से पहले भी यात्रियों की जांच की जा रही है।

एयरपोर्ट पर विजिटर पास बनाने पर रोक लग गई है। इस विजिटर पास से यात्री के करीबी कुछ दूर तक टर्मिनल के भीतर जा सकते हैं। अपने करीबियों को विदा कर सकते हैं। यह रोक ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी की ओर से लगी है। साथ ही सीआईएसएफ की कई टुकड़ियां डॉग स्क्वायड के साथ एयरपोर्ट के चप्पे चप्पे पर पेट्रोलिंग कर रही हैं। सीआईएसएफ की बख्तरबंद गाड़ी में जवान एयरपोर्ट के सिटी साइड इलाकों में पेट्रोलिंग करते हुए सुरक्षा जांच कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें:ऑटो ड्राइवर ने मांगी इच्छामृत्‍यु, DM ने बनाया गणतंत्र दिवस का विशिष्‍ट अतिथि‍

दिल्ली की फ्लाइटों के समय में बदलाव

गणतंत्र दिवस के मौके पर दिल्ली एयरपोर्ट ढाई घंटे बंद रहेगा। इस दौरान, दिल्‍ली एयरपोर्ट से ना ही कोई फ्लाइट टेकऑफ होगी और ना ही कोई फ्लाइट उतरेगी। ऐसे में गणतंत्र दिवस के दिन दिल्ली लखनऊ के बीच करीब 8 फ्लाइटों के समय में बदलाव किया जा रहा है।

पायलट रेस्टरूम में रुकेंगे स्टेट हैंगर के वीआईपी

एयरपोर्ट के स्टेट हैंगर स्थित वीआईपी लाउंज की मरम्मत और सजावट में लम्बा वक्त लगेगा। शुक्रवार को पीडब्ल्यूडी की टीम ने सर्वेक्षण किया है। विभाग की इलेक्ट्रिकल विंग मरम्मत में आने वाले खर्च का एस्टीमेट तैयार कर रही है। फिलहाल नागरिक उड्डयन विभाग ने वीआईपी लाउंज से सटे पायलट रेस्ट रूम और एक हॉल को अस्थायी तौर पर ले लिया है। इसमें अतिथियों को ठहराया जाएगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें