Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Lakhimpur 6 Friends Drowned While bathing in river Police station Incharge Jumped to save one dead

नहर में नहाते हुए डूबे 6 दोस्त, बचाने झाल में खुद उतरे थाना प्रभारी, एक की मौत

  • सोमवार को लखीमपुर में पसगवां थाना क्षेत्र में छह दोस्त एक नहर की झाल में नहा रहे थे। नहाते समय सभी डूबने लगे। पर पांच युवक तो बचा लिए गए। पर एक युवक गहरे पानी में चला गया। यह देखकर बाकी दोस्तों में हड़कंप मच गया।

Srishti Kunj संवाददाता, पसगवां/उचौलियाTue, 18 March 2025 10:10 AM
share Share
Follow Us on
नहर में नहाते हुए डूबे 6 दोस्त, बचाने झाल में खुद उतरे थाना प्रभारी, एक की मौत

सोमवार को लखीमपुर में पसगवां थाना क्षेत्र में छह दोस्त एक नहर की झाल में नहा रहे थे। नहाते समय सभी डूबने लगे। पर पांच युवक तो बचा लिए गए। पर एक युवक गहरे पानी में चला गया। यह देखकर बाकी दोस्तों में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को झाल से बाहर निकाला और उसे सीएचसी पर ले गई। लेकिन डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव का पोस्टमार्टम करवा रही है।

पसगवां थाना क्षेत्र के गांव खरगापुर निवासी 18 वर्षीय धर्मेंद्र पुत्र रामकिशुन, 18 वर्षीय वीरू पुत्र श्यामधर, 14 वर्षीय सरोज पुत्र विनोद, 18 वर्षीय रवि पुत्र नन्हू, 16 वर्षीय सचिन पुत्र राजू, 18 वर्षीय अगम मिश्रा पुत्र गुड्डे मिश्रा पास के गांव किशनपुर में मूड़ी झाल में नहाने गए थे। सभी डूबने लगे। लेकिन वे किसी तरह किनारे तक आ गए। बताया जाता है कि नहाते समय धर्मेंद्र पुत्र रामकिशुन राठौर गहरे पानी मे चला गया और डूबने लगा। यह देखकर बाकी दोस्तों में हड़कंप मच गया। उन्होंने उसे बचाने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

ये भी पढ़ें:अग्निवीर भर्ती की ऑनलाइन परीक्षा के लिए ऐसे करें आवेदन, जानें डिटेल

मामले की जानकारी आसपास के ग्रामीणों को लगी, वह भी मौके पर पहुंच गए। लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। घटना की जानकारी पाकर थानाध्यक्ष पसगवां रविंद्र सोनकर फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके पर कोई गोताखोर नहीं था तो पुलिस थाना प्रभारी उसको बचाने के लिए झाल में उतर गए। कुछ देर तलाश के बाद पुलिस ने धर्मेंद्र को बाहर निकाल लिया। लेकिन उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। आनन फानन उसको पसगवां सीएचसी ले जाया गया। जहां उसको डॉक्टर ने देखते ही मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है।

खुद झाल में उतर पड़े थाना प्रभारी

घटना की सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र सोनकर नकर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। चूंकि वहां कोई तैराक मौजूद नहीं था, इसलिए थाना प्रभारी स्वयं नहर में उतरे और काफी मशक्कत के बाद धर्मेंद्र को बाहर निकाला। उसे तुरंत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पसगवां ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें