Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Kaushambi Man shot boy live in relation with his daughter with two children

जिसके साथ भागी थी मां उसकी बेटी भगा ले गया था युवक, सालों बाद लड़की के पिता ने लिया इंतकाम

  • कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम अजब-गजब घटना हुई। दिल्ली से घर पहुंचे एक युवक को अधेड़ ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह उनकी बेटी को लिवइन में कई साल रखे है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, हिन्दुस्तान संवाददाता, कौशांबीThu, 13 March 2025 01:27 PM
share Share
Follow Us on
जिसके साथ भागी थी मां उसकी बेटी भगा ले गया था युवक, सालों बाद लड़की के पिता ने लिया इंतकाम

कौशांबी के सरायअकिल थाना क्षेत्र के एक गांव में बुधवार शाम अजब-गजब घटना हुई। दिल्ली से घर पहुंचे एक युवक को अधेड़ ने इसलिए गोली मार दी क्योंकि वह उनकी बेटी को लिवइन में कई साल रखे है। पेट में गोली लगने से घायल युवक को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। खबर लिखे जाने तक किसी पक्ष ने पुलिस को तहरीर नहीं दी थी। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है।

सरायअकिल इंस्पेक्टर सुनील कुमार सिंह ने बताया कि क्षेत्र के एक गांव का 28 वर्षीय युवक की मां को 10 साल पहले पड़ोसी ने पत्नी की तरह रख लिया था। उस समय युवक नाबालिग था। बालिग होने के बाद करीब पांच साल पहले युवक ने मां को रखने वाले पड़ोसी की बेटी को लेकर भाग गया। वह युवती को लिव इन में रखे हुए था। दोनों के दो बच्चे भी हैं।

ये भी पढ़ें:होली मुबारक न कहें, शुभकामना दें, कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर बोले-

परिवार वालों के समझाने पर बुधवार की शाम युवक युवती के साथ दिल्ली से लौटकर घर आया। यहां आने के घंटेभर बाद ही पड़ोसी से उसकी कहासुनी होने लगी। आरोप है कि इस दौरान पड़ोसी ने युवक को लाइसेंसी डीबीबीएल बंदूख से गोली मार दी। पेट में गोली लगते ही वह खून से लथपथ होकर गिर पड़ा। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को आननफानन एम्बुलेंस की मदद से मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया। उसकी तलाश में संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

इंस्पेक्टर सरायअकिल, सुनील कुमार सिंह ने कहा कि पेट में गोली लगने से घायल युवक की हालत गंभीर है। उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई भी की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें