Hindi NewsUP NewsUP Kausambhi Woman Faked her Child Kidnapping Demanded ransom from her father
महिला ने रची अपने बेटे के अपहरण की कहानी, पिता से फिरौती मांगने को मायके के दरवाजे पर फेंकी चिठ्ठी

महिला ने रची अपने बेटे के अपहरण की कहानी, पिता से फिरौती मांगने को मायके के दरवाजे पर फेंकी चिठ्ठी

संक्षेप: यूपी के कौशांबी में पइंसा गांव की एक महिला ने पिता से फिरौती वसूलने के लिए अपने ही 10 वर्षीय बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। उसने मायके में दरवाजे पर एक पत्र फेंका। इसमें फिरौती की मांग की। मांगी गई रकम नहीं दिए जाने पर अपहृत बच्चे की हत्या की धमकी दी।

Fri, 17 Oct 2025 10:30 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, कौशाम्बी
share Share
Follow Us on

यूपी के कौशांबी में पइंसा गांव की एक महिला ने पिता से फिरौती वसूलने के लिए अपने ही 10 वर्षीय बेटे के अपहरण की कहानी रच डाली। उसने मायके में दरवाजे पर एक पत्र फेंका। इसमें फिरौती की मांग की। मांगी गई रकम नहीं दिए जाने पर अपहृत बच्चे की हत्या की धमकी दी। प्रकरण की जानकारी मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने बालक को उसके घर से ही बरामद किया। मामले में षडयंत्रकारी महिला के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा कायम कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

पइंसा निवासी मो. वसीम पिछले छह सालों से सऊदी अरब में रहता है। घर पर उसकी पत्नी शाहीन 10 वर्षीय बेटे अर्शलाल के साथ रहती है। सोमवार को अर्शलाल अपने ननिहाल इलाके के ही पहाड़पुर गया था। मंगलवार को वहां से संदिग्ध दशा में लापता हो गया। इस पर मां शाहीन ने स्थानीय थाने पर अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा कायम कराया। बुधवार की सुबह अगवा बच्चे का नाना शम्स उद्दीन थाने पहुंचा और बताया कि उसके दरवाजे पर एक पत्र पड़ा मिला है, जिसमें लिखा है कि एक लाख रुपया नहीं दिया गया तो बच्चे की हत्या कर दी जाएगी। अपहरण व फिरौती का मामला सामने आते ही पइंसा पुलिस हरकत में आ गई।

ये भी पढ़ें:दलित हरिओम के परिवार से मिले राहुल गांधी, पहले वायरल हुआ था इनकार का बयान

इंस्पेक्टर रोशनलाल पुलिस टीम के साथ खोजबीन करते हुए बच्चे के घर पहुंचे। घर पर ताला लटक रहा था, लेकिन भीतर से किसी के सिसकने की आवाज आ रही थी। इस पर पुलिस मकान का ताला तोड़कर भीतर दाखिल हुई। इंस्पेक्टर के मुताबिक बच्चा मकान के भीतर ही मौजूद था। पूछने पर उसने बताया कि उसको मां ने बंद कर दिया था। कहा था कि नाना से रुपये लेने हैं, इसलिए कहीं भी बाहर नहीं जाएगा। इंस्पेक्टर का साफ कहना है कि महिला ने अपने पिता से फिरौती के नाम पर एक लाख रुपया लेने के लिए बच्चे का अपहरण होने की झूठी कहानी रची थी। उसी ने पत्र भी मायके में दरवाजे पर फेंका था।

तलाश में जुटी रही महिला

बच्चे को मंगलवार की सुबह घर में बंद करने के बाद महिला खोजबीन के नाम पर रिश्तेदारियों में घूमती रही। रात को घर पहुंची थी और फिर बुधवार की भोर ही दोबारा घर से चली गई। पुलिस ने उसे एक रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार किया है।

संदिग्ध दशा में लापता बालक बरामद कर लिया गया है। अपने पिता से फिरौती मायके वालों को फंसाने के लिए उसकी मां ने ही अपहरण की कहानी गढ़ी थी। मुकदमा कायम कर आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिखापढ़ी के बाद उसका चालान किया जाएगा। राजेश कुमार सिंह-एएसपी

सदमे में है बालक, भर्ती

पइंसा ग्राम प्रधान मो. रियाज ने बताया कि बच्चा कई घंटे तक अपने मकान के भीतर कैद था। हालांकि, उसके खाने-पीने की व्यवस्था की गई थी। फिर भी बंद रहने के कारण वह सदमे में आ गया है। बरामदगी के बाद पुलिस ने बच्चे को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया है। उसे किसे सुपुर्द करना है इस पर राय ली जा रही है। क्योंकि, मां का तो अब चालान होना तय है।