Hindi NewsUP NewsUP Kanpur Man got compensation for goat death fighting to get help for Wifes Treatment
बकरी मरी तो मिला मुआवजा लेकिन पत्नी के इलाज को मदद नहीं, रिपोर्ट में फर्जीवाड़े से परेशान

बकरी मरी तो मिला मुआवजा लेकिन पत्नी के इलाज को मदद नहीं, रिपोर्ट में फर्जीवाड़े से परेशान

संक्षेप: यूपी के कानपुर में नर्वल तहसील के तिलसहरी खुर्द निवासी सोने लाल जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की जनसुनवाई में पहुंचे। सोने लाल लंबे समय से अपनी पत्नी के इलाज के लिए परेशान है।

Sun, 28 Sep 2025 01:42 PMSrishti Kunj प्रमुख संवाददाता, कानपुर
share Share
Follow Us on

साहब, 19 जून को बिजली गिरने से दो बकरी मर गई थी, पत्नी घायल हो गई थी, उसका इलाज चल रहा हैं। बकरियों का मुआवजा तो मिल गया, लेकिन अभी तक पत्नी के इलाज को लेकर कोई मदद नहीं मिली हैं। कोई सुनता नहीं है, सब भगा देते हैं। ये बात यूपी के कानपुर में नर्वल तहसील के तिलसहरी खुर्द निवासी सोने लाल ने जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह की जनसुनवाई में कहीं। सोने लाल लंबे समय से अपनी पत्नी के इलाज के लिए परेशान है।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

सोने लाल की पत्नी बिजली गिरने से घायल हुई थी और उसका इलाज जारी है। लेकिन इलाज की रकम भरने में सोने लाल सक्षम नहीं है। इसी के चलते उसने मदद की मांग की है। इस पर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि अब अधिकारियों के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है, काम होगा। इस मामले में जिलाधिकारी ने जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें:I Love Muhammad ट्रेंड को रोकें, बरेली बवाल के बाद मौलाना की मुसलमानों से अपील

गलत रिपोर्ट लगाकर किया गुमराह

पीड़ित ने जिलाधिकारी से आरोप लगाते हुए कहा कि लेखपाल जांच के लिए आए और जबरन कहने लगे कि तुम्हारी पत्नी का इलाज आयुष्मान कार्ड से हो रहा है, तुमको मुआवजे की कोई जरूरत नहीं हैं। गलत रिपोर्ट लगाकर अधिकारियों को गुमराह किया गया। इसके अलावा जब दोबारा गया तो लेखपाल ने अभद्रता की और वहां से भगा दिया। कई बार अधिकारियों के पास चक्कर लगाए लेकिन आज दिन तक कोई मदद नहीं मिली।

एडीएम फाइनेंस, विवेक चतुर्वेदी ने मामले में जानकारी देते हुए कहा कि अगर आयुष्मान कार्ड से इलाज हो रहा है तो कोई मुआवजा घायल को नहीं मिलेगा। इसका कोई भी प्रावधान नहीं है। एसडीएम नर्वल से जांच करा रहे है, रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई होगी।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |