होली खेलने के बाद गंगा नहाने गए 6 में से 4 युवक डूबे, तलाश में जुटी पुलिस
- कानपुर के सरसौल में दोस्तों संग गंगा नहाने गए चार युवक डूबे। चारों की तलाश जारी है। छह दोस्त होली खेलने के बाद महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट के पास सुनसान जगह गंगा में नहाने गए थे। इनमें से 4 दोस्त डूब गए।

कानपुर के सरसौल में 6 दोस्त गंगा नहाने गए थे जिनमें से 4 दोस्त गंगा में डूब गए। चारों की तलाश की जा रही है। सभी होली खेलने के बाद सुनसान इलाके में गंगा नहाने के लिए गए। बताया जा रहा है कि महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट के पास शुक्रवार शाम को होली खेलने के बाद छह दोस्त गंगा नहाने गए। जहां पर चार युवक दोस्त डूब गए। सूचना पाकर मौके पर पुलिस समेत एनडीआरएफ की टीम डूबे युवकों की तलाश करने में जुटी है।
महाराजपुर थाना प्रभारी संजय पांडेय ने बताया कि शुक्रवार की शाम को करीब पांच बजे होली खेलने के बाद सेन पश्चिम पारा के न्यू आजाद नगर निवासी राहुल सिंह, नौबस्ता निवासी सुमित सिंह, श्याम नगर निवासी महेंद्र कुशवाहा और नौबस्ता यशोदा नगर निवासी प्रियांशु अपने दो दोस्तों घाटमपुर गोपाल नगर निवासी राजकुमार यादव व सेन पश्चिम पारा निवासी शिवम साहू के साथ महाराजपुर के ड्योढ़ी घाट से करीब डेढ़ किलोमीटर आगे सुनसान जगह पर गंगा नहाने गए थे। बताया गया कि सभी नशे की हालत में थे।
गंगा नहाने के दौरान राहुल, सुमित, महेंद्र कुशवाहा और प्रियांशु गहराई में जाने के कारण डूब गए। वहीं, सुनसान जगह होने पर किसी की कुछ पता नही चल सका। उनके बचे हुए दो दोस्तों ने किसी तरह से पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद शनिवार सुबह से पुलिस और एनडीआरएफ की एक टीम युवकों की तलाश में गंगा में सर्च ऑपरेशन चलाया रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवकों की तलाश की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है।