कानपुर से निकलने वाली लखनऊ, मेरठ, जम्मू की 12 ट्रेनें निरस्त, देखें लिस्ट
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर निकलने वाली 12 ट्रेनों को बालामऊ में यार्ड रीमॉडलिंग और कोहरे की वजह से निरस्त करने का फैसला लिया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन करा लिया हो, वह कैंसिल कराकर रिफंड पा सकते हैं।
रेलवे ने कानपुर सेंट्रल से होकर निकलने वाली 12 ट्रेनों को बालामऊ में यार्ड रीमॉडलिंग और कोहरे की वजह से निरस्त करने का फैसला लिया है। जिन यात्रियों ने इन ट्रेनों में पहले से रिजर्वेशन करा लिया हो, वह कैंसिल कराकर रिफंड पा सकते हैं। ट्रेन नंबर 04327 सीतापुर सिटी-कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 19 फरवरी, ट्रेन नंबर 04328 कानपुर सेंट्रल-सीतापुर सिटी 11 दिसंबर से 20 फरवरी तक निरस्त रहेंगी। बालामऊ-कानपुर सेंट्रल और 04342 सेंट्रल-बालामऊ पैसेंजर 10 दिसंबर से 19 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
इसके अलावा जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है, वह पहले से कोहरे की वजह से निरस्त की जा चुकी हैं। इसमें 22453 लखनऊ -मेरठ सिटी, 22454 मेरठ सिटी -लखनऊ, 13257 दानापुर -आनंद विहार टर्मिनल, 1325 आनंद विहार टर्मिनल -दानापुर अलग अलत तिथियों में निरस्त हैं। 12469 कानपुर सेंट्रल-जम्मू तवी 11 दिसंबर से 19 फरवरी, 12470 जम्मू तवी -कानपुर सेंट्रल 10 दिसंबर से 18 फरवरी, 22445 कानपुर सेंट्रल -अमृतसर 16 दिसंबर से 17 फरवरी, 22446अमृतसर-सेंट्रल 17 दिसंबर से 18 फरवरी तक निरस्त रहेगी।
कुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलाने की मांग
पश्चिम उत्तर प्रदेश संयुक्त उद्योग व्यापार मंडल ने प्रयागराज में होने वाले कुंभ मेले के अवसर पर उत्तर प्रदेश के आगरा, मथुरा से स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने के संबंध में उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेन्द्र चन्द्र जोशी को पत्र लिखा है। मंडल अध्यक्ष पंकज अग्रवाल, जिलाध्यक्ष मनोज अग्रवाल व प्रदेश उपाध्यक्ष निधि अग्रवाल ने कहा कि कुंभ मेले का समय काफी समीप है। इस कारण आगरा, मथुरा से उत्तर मध्य रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जाए। विवेक अग्रवाल, शिव वहादुर सिंह, रितेश गोयल, राकेश यादव, मनोज जैन आदि मौजूद रहे।