Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Jal Jeevan Mission 33 Thousand schemes Working via Solar Energy will reduce energy loss

यूपी में सौर ऊर्जा से चल रहीं जल जीवन मिशन की 33 हजार योजनाएं, मिलेगा ये फायदा

जल जीवन मिशन को सौर ऊर्जा से संचालित करने की दिशा में योगी सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल से न केवल ऊर्जा खपत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरणीय सुधार और सरकारी संसाधनों की बचत भी होगी।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, लखनऊSun, 8 Dec 2024 07:26 AM
share Share
Follow Us on

जल जीवन मिशन को सौर ऊर्जा से संचालित करने की दिशा में योगी सरकार ने महत्वपूर्ण पहल की है। इस पहल से न केवल ऊर्जा खपत में कमी आएगी, बल्कि पर्यावरणीय सुधार और सरकारी संसाधनों की बचत भी होगी। इससे प्रति वर्ष लगभग 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। वहीं पारंपरिक बिजली आपूर्ति में हो रहे खर्च में कमी आएगी। सरकारी खजाने पर भार भी घटेगा।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में जल जीवन मिशन को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्हें बताया कि वर्तमान में प्रदेश में जल जीवन मिशन की कुल 40,951 योजनाएं संचालित हैं। इसमें फेज-1 के तहत सतही भूजल स्त्रोत आधारित 204 योजनाएं, विद्युत आधारित भूजल 7,504 योजनाएं, फेज-4 के तहत सतही स्त्रोत आधारित 14 योजनाएं और सौर ऊर्जा आधारित भूजल की 33,229 योजनाएं शामिल हैं। योगी सरकार द्वारा जल जीवन मिशन की 33,229 योजनाओं का सौर ऊर्जा से संचालन होने से प्रदेश सरकार को योजना काल में लगभग एक लाख करोड़ रुपये की बचत होगी।

ये भी पढ़ें:राजस्थान की तर्ज पर मेहमानों के लिए संवरेंगे यूपी के किले-हवेलियां, आएगी नई नीति

इन्हें संचालित करने के लिए लगभग 900 मेगावाट के सोलर पैनल लगाए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा इस नवाचार को बेस्ट प्रेक्टिसेज के रूप में चिह्नित किया गया है। सौर ऊर्जा आधारित योजनाओं के निर्माण से प्रतिवर्ष लगभग 13 लाख मीट्रिक टन कार्बन डाई ऑक्साइड का उत्सर्जन कम होगा। वहीं अगले 30 वर्षों में 390 लाख कार्बन क्रेडिट आर्जित किया जा सकेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें