UP Hamirpur Truck Dumper Accident Driver Burnt Alive People Made video यूपी में ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़त, जिंदा जला चालक, लोग बनाते रहे वीडियो, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Hamirpur Truck Dumper Accident Driver Burnt Alive People Made video

यूपी में ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़त, जिंदा जला चालक, लोग बनाते रहे वीडियो

कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात भरुआ सुमेरपुर गल्ला मंडी के सामने ट्रक और डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों में भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक में बैठा चालक जिंदा जल गया, इसमें और लोगों के फंसे होने की आशंका है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, संवाददाता, हमीरपुरSun, 29 Dec 2024 12:59 PM
share Share
Follow Us on
यूपी में ट्रक-डंपर की जोरदार भिड़त, जिंदा जला चालक, लोग बनाते रहे वीडियो

कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर शनिवार रात भरुआ सुमेरपुर गल्ला मंडी के सामने ट्रक और डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर से दोनों में भीषण आग लग गई। इस दौरान ट्रक में बैठा चालक जिंदा जल गया, इसमें और लोगों के फंसे होने की आशंका है। जबकि डंपर चालक और खलासी को प्रत्यक्षदर्शियों ने मौके से भागते हुए देखा। लपटें इतनी ऊंची थीं कि आसपास इलाके में दहशत फैल गई। सुमेरपुर गल्ला मंडी के ठीक सामने पेट्रोल पंप के पास कबरई से गिट्टी लेकर जा रहे डंपर की सामने से आ रहे लोड ट्रक से टक्कर हो गई। हादसा करीब रात सवा आठ बजे हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि पल भर में दोनों वाहन आग का गोला बन गए। ट्रक में सवार ड्राइवर और खलासी अंदर ही फंस गए, जबकि डंपर के चालक और खलासी को लोगों ने मौके से भागते हुए देखा। दोनों वाहनों के टायर धमाके से फटने लगे जिससे दहशत फैल गई। बोरे लदे ट्रक का नंबर कानपुर जनपद का बताया गया है। घटना की सूचना के बाद पुलिस और दमकल दस्ता मौके पर पहुंचा और मशक्कत के बाद आग बुझाई। पुलिस के अनुसार ट्रक के अंदर एक जला शव व मिला है, मलबे में और शव हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें:पौष पूर्णिमा पर नॉन स्टॉप ट्रेन चलेगी, नहीं करवाना पड़ेगा आरक्षण, देखें शेड्यूल

ट्रक-डंपर की भिड़ंत में दिखा आग का गुबार..
भरुआसुमेरपुर में कानपुर-सागर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार रात ट्रक और डंपर की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि आग के गुबार के साथ जोरदार आवाज कई किलोमीटर तक सुनाई दी मानो कोई बम फट गया हो।