Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Gorakhpur AIIMS 50 Doctors Vacancy to be Released Soon shortage even after releasing vacancies several times

गोरखपुर एम्स में 50 डॉक्टरों की भर्ती निकालने की तैयारी, कई बार वैकेंसी निकालने के बाद भी कमी

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में डॉक्टरों की कमी पिछले तीन सालों से दूर नहीं हो पा रही है। 27 विभागों की वैकेंसी के निकालने के बाद जुलाई में केवल 15 डॉक्टर ही मिल सके हैं। इनमें चार डॉक्टर ऐसे हैं, जो एम्स के ही हैं। इन्हें पदोन्नति देते हुए प्रोफेसर बनाया गया है।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, गोरखपुरFri, 20 Sep 2024 12:54 AM
share Share

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) गोरखपुर में डॉक्टरों की कमी पिछले तीन सालों से दूर नहीं हो पा रही है। 27 विभागों की वैकेंसी के निकालने के बाद जुलाई में केवल 15 डॉक्टर ही मिल सके हैं। इनमें चार डॉक्टर ऐसे हैं, जो एम्स के ही हैं। इन्हें पदोन्नति देते हुए प्रोफेसर बनाया गया है। चयनितों में से सात डॉक्टरों ने अब तक एम्स में ज्वाइनिंग नहीं दी है। ऐसे में एम्स फिर से 50 डॉक्टरों की भर्ती निकालने की तैयारी में है। एम्स ने जुलाई में 27 विभागों के लिए वैकेंसी निकाली थी। इसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से 65 डॉक्टरों ने आवेदन किए थे।

इसके बाद इन्हें इंटरव्यू के लिए बुलाया गया था। इनमें 11 डॉक्टर इंटरव्यू के बाद चयनित हुए। जबकि, चार एम्स के डॉक्टरों को पदोन्नति देते हुए प्रोफेसर बना दिया गया। इसके बाद अभी भी करीब 50 डॉक्टरों के पद रिक्त है। अब एम्स इन 50 डॉक्टरों के पदों के लिए फिर से वैकेंसी निकालने की तैयारी में जुट गया है। बताया जा रहा है कि अभी भी एम्स में एनेस्थीसिया के दो, बायोकेमिस्ट्री के एक, ईएनटी के दो, फॉरेंसिक मेडिसिन के एक, जनरल मेडिसिन में सबसे अधिक नौ, जनरल सर्जरी, माइक्रोबायोलॉजी में दो-दो, न्यूक्लियर मेडिसिन में चार, रेडियोलॉजी में सात, ब्लड बैंक में चार, ट्रामा और इमरजेंसी मेडिसिन में सात डॉक्टरों के पद रिक्त चल रहे हैं।

ये भी पढ़े:कन्नौज रेप कांड में 450 पन्नों की चार्जशीट आज होगी दाखिल, नवाब-बुआ की CDR अहम

सबसे अधिक दिक्कत तो रेडियोलॉजी विभाग में है। डॉक्टरों की नियुक्ति न होने से इस विभाग में जांच नहीं हो पा रही है। बता दें कि एम्स में 183 पद डॉक्टरों के सृजित हैं। इनमें 133 डॉक्टरों की नियुक्ति हुई है। एम्सगोरखपुर के कार्यकारी निदेशक, प्रो. डॉ. जीके पाल ने कहा कि डॉक्टरों की नियुक्ति को लेकर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी। इसके लिए वैकेंसी निकालने की तैयारी है। जुलाई में कुछ डॉक्टर मिले थे, जिनमें कुछ लोगों ने ज्वाइन भी कर लिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें