Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़UP Former SP Leader Rahul Gurjar Duped with lakh of rupees by girl honey trapped got expelled from party for 6 years

पूर्व सपा नेता को जाल में फंसा लड़की ने ठगे लाखों, 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित करवाने में भी हाथ

आगरा में पूर्व सपा नेता राहुल गुर्जर को जाल में फंसाकर एक लड़की ने लाखों ठग लिए। मामले में शिकायत दर्ज करवाई गई है। पता चला की इसी लड़की के कारण सपा नेता 6 साल के लिए पार्टी से भी निष्कासित कर दिए गए।

Srishti Kunj हिन्दुस्तान, आगराThu, 15 Aug 2024 02:37 AM
share Share

आगरा में पूर्व सपा नेता राहुल गुर्जर ने मैनपुरी निवासी युवती रिचा के खिलाफ रंगदारी वसूलने की धारा के तहत मुकदमा दर्ज कराया है। उनका आरोप है कि युवती ने उन्हें एक होटल में फंसाया। वहां नौकरी करती थी। वीडियो और फोटो के आधार पर ब्लैकमेल करके लाखों रुपये की ठगी की है। खास बात यह है कि उसी युवती की शिकायत पर राहुल को सपा से छह साल के लिए निष्कासित किया गया है।

चारुल एन्क्लेव, मारुति सिटी कालोनी (ताजगंज) निवासी राहुल गुर्जर प्रोपर्टी डीलर हैं। उन्होंने बताया कि पूर्व में सपा में यूथ के अध्यक्ष थे। एक होटल के रेस्टोरेंट में खाना खाने जाते थे। वहां रिसेप्शन पर तैनात युवती ने उन्हें जाल में फंसाया। मोबाइल नंबर ले लिया। पहले शुरू में चुटकुले भेजना शुरू किया। बाद में ऑडियो और वीडियो कॉल करने लगी। उनके साथ कई जगह घूमने गई। चोरी छिपे उनके कुछ वीडियो बना लिए। उनके जरिए ब्लैकमेल किया। बदनाम करने की धमकी दी।

शुरू में ऑन लाइन उनसे 5.27 लाख रुपये लिए। 17 फरवरी को बुलाया। एक लाख रुपये नकद लिए। 50 हजार रुपये ऑन लाइन ट्रांसफर कराए। इस तरह उनसे 6.77 लाख रुपये ठग लिए। उन्होंने इस संबंध में पुलिस आयुक्त कार्यालय में शिकायत की थी। जांच के बाद मुकदमा दर्ज हुआ है। मुकदमा लिखाने वाले राहुल ने बताया कि रिचा मूलतः मैनपुरी की निवासी है। पिछले करीब एक साल से उससे बातचीत नहीं होती है। फरवरी में धमकी से भयभीत होकर मिलने गए थे।

ये भी पढ़े:लखनऊ में मिठाई खाने से बिगड़ी न्यायिक अधिकारी की तबीयत, नीलकंठ पर FIR

पार्टी से करा दिया निष्कासित
राहुल ने बताया कि युवती ने उनकी शिकायत पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से की थी। मामला महिला से जुड़ा होने के कारण बिना जांच उन्हें पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया। इस कार्रवाई से पूर्व उन्होंने युवती के खिलाफ शिकायत की थी। मुकदमा बाद में दर्ज हुआ है।

कोई युवती नहीं करती थी काम
होटल संचालक का कहना है कि मुकदमे में उनके होटल का नाम लिखाकर उनकी छवि को खराब करने का प्रयास किया गया है। उनके होटल और रेस्टोरेंट में कोई महिला स्टाफ नहीं है। इस संबंध में उन्होंने छत्ता थाने में शिकायत की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें