यूपी में स्वाइन फ्लू की दस्तक, गर्भवती महिला की मौत, दर्जनों मरीजों की जांच जारी
फिरोजाबाद में स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को गांव में परिवार और अन्य लोगों की जांच की। एक दर्जन मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। वहीं, एक अन्य महिला क जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है।
फिरोजाबाद में स्वाइन फ्लू से गर्भवती महिला की मौत से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य टीम ने शनिवार को गांव में परिवार और अन्य लोगों की जांच की। एक दर्जन मरीजों के सैंपल लेकर जांच को भेजे गए हैं। वहीं, एक अन्य महिला क जांच में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। पीएचसी कोटला के तहत गांव हलूपुरा निवासी आठ माह की गर्भवती अनुराधा (24) पत्नी अभय प्रताप सिंह 15 अगस्त को बीमार होने पर शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।
सुधार नहीं होने पर दो दिन बाद आगरा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। 21 अगस्त को उसे पुष्पांजलि हॉस्पिटल में लिए रेफर कर दिया गया। वहां 22 अगस्त को स्वाइन फ्लू समेत महिला की कई जांच कराई गई। रिपोर्ट आने से पहले 23 अगस्त को महिला की मौत हो गई। शनिवार को स्वास्थ्य टीम गांव पहुंची तो परिजनों ने टीम को स्वाइन फ्लू से मौत होनेकीजानकारीदी।
स्वाइन फ्लू से महिला की मौत के बाद गांव में दौड़ी डॉक्टरों की टीम
जिले में महिला की स्वाइन फ्लू से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग शनिवार को हरकत में आ गया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला के चिकित्सकों की टीम तत्काल गांव हलूपुरा पहुंच गई तथा उसने गांव में कैंप लगाकर मरीजों का उपचार एवं दवा वितरण का कार्य शुरू कर दिया। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कोटला के तहत हलूपुरा की गर्भवती अनुराधा (24) पत्नी अभय प्रताप सिंह की स्वाइन फ्लू के चलते मौत हुई है। महिला की मौत के बाद आई स्वाइन फ्लू की जांच रिपोर्ट ने स्वास्थ्य महकमे को अलर्ट मोड पर ला दिया है। फिरोजाबाद में यह पहली मौत होने के कारण इसको गंभीरता से लिया जा रहा है। आशा कार्यकर्ता एवं एएनएम शनिवार को गांव में पहुंचीं।
घर-घर जाकर मरीजों की जांच की। इसके साथ ही डॉक्टरों की टीमें गांव के कई लोगों की जांच कर बीमारी का पता लगाने का प्रयास करते दिखे। यही नहीं अनुराधा के परिवार के सदस्यों की भी जांच की गई है ताकि उनके अंदर भी स्वाइन फ्लू के कोई लक्षण नहीं हों।डॉक्टर ने बीमारियों से बचने के लिए लोगों को जागरूक किया। वहीं दूसरी और मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर रामबदन राम के अलावा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी हर स्थिति पर नजर बनाए रहे। मोबाइल के माध्यम से अधीनस्थ अधिकारियों से जानकारी हासिल कर रहे। स्वास्थ्य टीमें सबसे ज्यादा उन मरीजों के सैंपल भी ले रही हैं जो हाल ही में बीमार रहे हैं और स्वाइन फ्लू जैसे लक्षण हैं।
गर्भवती की हुई जांच
स्वाइन फ्लू के लक्षणों को लेकर गर्भवती महिलाओं की जांच भी गांव में की जा रही है। टीम का मानना है कि टीकाकरण के दौरान या अन्य समस्या कहीं अनुराधा किसी के संपर्क में आई हो तो उन लोगों की जांच भी हो जाए।
सात सितंबर को मिली सीएमओ को जानकारी
पुष्पांजलि से सीएमओ आगरा को महिला की मौत स्वाइन फ्लू से होने की जानकारी दी। सीएमओ आगरा ने घटना की जानकारी 7 सितंबर को सीएमओ फिरोजाबाद रामबदन राम को दी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया। सीएमओ रामबदन राम ने गांव में टीम भेजी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बीमारों की जांच की और उन्हें दवाएं दीं। एक दर्जन सैंपल लेकर जांच के लिएभेजेगएहैं।
नोडल अधिकारी ने की स्वाइन फ्लू की पुष्टि
महिला की मौत के संबंध में नोडल अधिकारी एवं एसीएमओ डॉक्टर वर्मा ने पुष्टि करते हुए कहा कि पुष्पांजलि नर्सिंगहोम की रिपोर्ट में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग की टीमें परिवार व गांव के लोगों की जांच कर रही हैं। सीएमओ के निर्देश के बाद टीम गांव में सतर्क नजर रख रही है। अधिकारी दिनभर चकरघिन्नी बने रहे तथा वह तहसील दिवस में शामिल होने के कारण लगातार अधीनस्थ चिकित्सा प्रभारियों से मोबाइल से जानकारी हासिल करते रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।