Hindi NewsUP NewsUP Etawah Boy fighting with father in house died after Neighbor Slapped him
घर में पिता से झगड़ रहा था बेटा, रोकने आए पड़ोसी के एक थप्पड़ से लड़के की मौत

घर में पिता से झगड़ रहा था बेटा, रोकने आए पड़ोसी के एक थप्पड़ से लड़के की मौत

संक्षेप: यूपी में इटावा के कांशीराम कॉलोनी नगला गुदे में गुरुवार शाम एक घरेलू विवाद के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने बीच-बचाव करने आए युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। आरोपी कुछ दिनों पहले ही जेल से छूटकर आया है।

Fri, 12 Sep 2025 01:19 PMSrishti Kunj हिन्दुस्तान, इटावा
share Share
Follow Us on

यूपी में इटावा के कांशीराम कॉलोनी नगला गुदे में गुरुवार शाम एक घरेलू विवाद के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक के पिता ने बीच-बचाव करने आए युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि लड़के की मौत बीच-बचाव करने आए पड़ोसी के एक थप्पड़ से हुई है। थप्पड़ मारने के बाद लड़की की हालत खराब हुई और जान चली गई।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मामले में मिली जानकारी के अनुसार रघुवर दयाल का 19 वर्षीय इकलौता पुत्र गौरव गुरुवार शाम घर पर आया और किसी बात को लेकर पिता से झगड़ने लगा। पिता-पुत्र के बीच विवाद बढ़ा तो कॉलोनी का एक युवक बीच-बचाव के लिए आ गया। बीच-बचाव करने वाले युवक ने गौरव को थप्पड़ मार दिया। थप्पड़ लगते ही गौरव गिर पड़ा और उसकी हालत बिगड़ गई।

ये भी पढ़ें:सीएम आवास के पास युवक ने खाया जहर, मौत, बिजली विभाग के अधिकारियों से था परेशान

सूचना पर पहुंचे इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह ने गौरव को सीपीआर भी दिया, लेकिन हालत गंभीर देखकर जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने गौरव को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद पिता रघुवर दयाल ने आरोप लगाया है कि कालोनी एक युवक ने घर में घुसकर बेटे को पीटा है। जिससे उसकी मौत हुई है।

आरोपी युवक कुछ दिन पहले ही दुष्कर्म के मामले में जेल से छूटकर आया था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर क्राइम अरिमर्दन सिंह ने बताया युवक नशे में पिता के साथ मारपीट कर रहा था। बीच-बचाव करने में कॉलोनी के युवक ने थप्पड़ मार दिए। इससे गौरव मौके पर ही बेहोश हो गया। सीपीआर देने के बाद उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |