Hindi NewsUP NewsUP Etah old Man Eat poison for not getting possession of land property Died before reaching hospital
जमीन पर कब्जा न मिलने पर बुजुर्ग ने खाया जहर, इलाज के लिए ले जाते समय मौत

जमीन पर कब्जा न मिलने पर बुजुर्ग ने खाया जहर, इलाज के लिए ले जाते समय मौत

संक्षेप: यूपी के एटा में जमीन पर कब्जा न मिलने से आहत होकर वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है।

Sun, 28 Sep 2025 07:42 AMSrishti Kunj हिन्दुस्तान संवाददाता, एटा
share Share
Follow Us on

यूपी के एटा में जमीन पर कब्जा न मिलने से आहत होकर वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। मामले में पुलिस को तहरीर का इंतजार है। तहेरे भाई का आरोप है कि कब्जाधारक कई दिनों से धमका भी रहा था। जलेसर के गांव इन्द्रगढ़ निवासी ओमप्रकाश (60) शुक्रवार को घर में अचेत हालत में पड़े मिले। इन्हें इलाज के लिए स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर देख आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में वृद्ध की मौत हो गई।

परिवारीजन शव को गांव ले आए। इनके बेटे अनूप सिंह राजगढ़ मध्यप्रदेश में कपड़े का काम करते हैं। जानकारी पर देररात वह पहुंचे और मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। पोस्टमार्टम गृह पहुंचे तहेरे भाई साहूकार ने बताया कि ओमप्रकाश ने गांव में 26 साल पहले सवा बीघा जमीन खरीदी थी। जमीन पर गांव नगला खेला के युवक ने कब्जा कर रखा है। कब्जा नहीं छोड़ रहा है।

ये भी पढ़ें:बीमा हड़पने और लोन माफ करवाने को दोस्त संग मिलकर पत्नी की हत्या, गाढ़ी चढ़ाई

मामले में कार्रवाई को लेकर कई बार पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों से शिकायत भी की गई। मामले में कोई भी कार्रवाई नहीं हुई। आरोप है कि कब्जाधारक धमका भी था जो भी कर लो वह जमीन नहीं छोड़ने वाला है। जमीन पर कब्जा न मिल पाने के कारण वह काफी आहत था। इसी विवाद में वृद्ध ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी पर एसएचओ अमित कुमार ने गांव में पहुंचकर निरीक्षण किया। बताया कि तहरीर पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

पत्नी के साथ रहते थे बच्चे रहते हैं एमपी

पोस्टमार्टम गृह पहुंचे घरवालों ने बताया कि मृतक पत्नी ललिता के साथ रहते थे। दो बच्चे हैं जो मध्यप्रदेश के राजगढ़ में कपड़े बेचने का काम करते हैं। जानकारी पर एक बेटा अनूप घर आ गया। दूसरे का इंतजार है। एसडीएम जलेसर, भावना विमल ने कहा कि इस तरह की कोई जमीन पर कब्जा संबंधी शिकायत नहीं मिली है। इस ममाले में जांच कराई जाएगी।

Srishti Kunj

लेखक के बारे में

Srishti Kunj
सृष्टि कुंज ने जर्नलिज्म एंड मास कॉम में डिग्री ली है। एक दशक से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हैं। पंजाब केसरी ग्रुप के साथ करियर की शुरुआत की। वर्तमान में लाइव हिन्दुस्तान में उत्तर प्रदेश की राजनीति और क्राइम की खबरें लिखती हैं। और पढ़ें
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करे| पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में |